रुबीना दिलैक का जीवन परिचय (परिवार, आयु, पति, शिक्षा, शुरुआती करियर, पहला शो, आईएसआई बनने का सपना, बॉलीवुड में करियर, हिट फिल्में, लव स्टोरी, आने वाली फिल्में, टीवी शो, बचपन के फोटो, पसंदीदा चीजे, अवार्ड्स, वर्कआउट, डेली रूटीन और नेट वर्थ) (Rubina Dilaik kids, Rubina Dilaik Biography, Real Name, Family, Husband, Education, Career, Love story, Movies, upcoming Movies, Childhood Photos, Favourite things, Gym and Net Worth)
भारत में जैसे “बॉलीवुड इंडस्ट्री” बहुत ही फेमस है उसी तरह “टीवी शो इंडस्ट्री” भी फेमस है, आज हम इसी टीवी शो इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की जीवनी के बारें में बात करेंगे. रुबीना ने कई सारे फेमस टीवी शो में काम करके टीवी शो इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है तो चलिए आज हम उनकी शुरुआती जीवन से लेकर एक मशहूर एक्ट्रेस बनने की एक छुपी हुई कहानी को जानते है.
रुबीना दिलैक का जीवन परिचय
[wpdatatable id=83]
रुबीना दिलैक का परिवार (Rubina Dilaik Family Details)
2008 में शुरू होने वाले टीवी शो “छोटी बहु” के किरदार निभाने वाली रुबीना दिलैक का जन्म भारत का खूबसूरत शहर माने जाने वाला शहर शिमला में 26 अगस्त 1987 के दिन हुआ था. वैसे कहा जाए तो रुबीना दिलैक एक साधारण परिवार से पली बढ़ी है, पर इनके परिवार के विचार एक दम आज के जमाने जैसा है. रूबिना के पिता गोपाल दिलैक जो एक लेखक है जिसने अपने करियर के दौरान की सारी कितबे लिखी है.इनके परिवार में इनके पिता के अलावा इनकी माता जिनका नाम शकुंतलाजी है और इनकी दो बहने भी है जिनका नाम ज्योतिका और रोहिणी है.
ये तो हो गई शादी के पहले वाली फेमिली जिसमें हमे जाना उसके माता-पिता और बहन के बारें में अभी हम जानेंगे उसके शादी के बाद के परिवार के बारे में.
कई महीने के डेटिंग के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 21 जून 2018 में शादी करली. शादी के 5 साल बाद रुबीना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया जिनका नाम है “जीवा और इधा” एक रिपोर्ट के मुताबीत रुबीना अपनी प्रेग्नेसी के दौरान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव थी और रेलगुलरली पोस्ट भी डालती रहती थी.
रुबीना दिलैक की शिक्षा (Rubina Dilaik Education)
बचपन से आइएएस बनने के सपने से आगे बढ़ने वाली रुबीना दिलैक ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शिमला की शिमला पब्लिक स्कूल से ली है. उसके बाद उसने उसने अपनी स्नातक की शिक्षा के लिए शिमला में ही सेंट बेड्स कॉलेज नाम की कॉलेज में एडमिशन लिया. रुबीना ने उसी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में अग्रेजी साहित्य में डिग्री हंसिल की है. उसने सपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान कई सारी प्रतयोगिता में भाग लिया और उसको 2006 में सोंदर्य प्रतयोगिता जीती और मिस शिमला का खिताब भी हंसिल किया.
रुबीना दिलैक का करियर (Rubina Dilaik early Life and Career)
जब रुबीना अपनी स्कूल में पढ़ाई करती थी तब उसको आईएएस बनना था पर उसने अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान कई सारी सोंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था और मिस शिमला का खिताब भी हाँसील किया था. उस प्रतियोगिता के बाद रुबीना ने साल 2008 में चंडीगढ़ की एक प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब भी हाँसील किया. उस खिताब हाँसील करने के बाद उनका सिलेक्शन टीवी शो “छोटी बहु” में सिलेक्शन हुआ. उस टीवी शो में रुबीना ने अविनाश सचदेव के साथ काम किया और छोटी बहु में राधिका शास्त्री का किरदार निभाके टीवी शो इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बना ली. उसके बाद रुबीना ने कई सारे टीवी शो में काम किया जिसका लिस्ट इस तरह है.
रुबीना दिलैक टीवी शो (Rubina Dilaik TV Shows List)
[wpdatatable id=84]
रुबीना दिलैक मूवीज लिस्ट (Rubina Dilaik Movies List)
[wpdatatable id=85]
रुबीना दिलैक को मिले अवार्ड्स (Rubina Dilaik awards)
• साल 2016 में आया टीवी शो शक्ति – अस्तित्व के एहसास की में रुबीना को ड्रामा में सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था, यह अवॉर्ड रुबीना के करियर का पहला अवॉर्ड था.
• 2017 में भी रुबीना को शक्ति – अस्तित्व के एहसास की के लिए बेस्ट पर्सनालिटी के लिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड मिला था, इसको यह अवॉर्ड मिलने के बाद बहुत ही खुशी हुई थी.
रुबीना दिलैक की प्रेम कहानी (Rubina Dilaik Love Story)
इस दुनिया में हर इंसान को दूसरे व्यक्ति से प्यार करके उसके साथ शादी करने का हक्क है, उसी तरह रुबीना और अभिनव भी एक प्यार भारी लव स्टोरी का हिस्सा है. दरसअल अभिनव और रुबीना अपने एक कॉमन फ्रेंड के घर गणेश चतुर्थी के दिन पूजा में मिले थे, उस दिन रुबीना अभिनव को काफी आकर्षित लग रही थी और अभिनव तब से ही रुबीना को लाइक करने लगा था. उसके बाद दोनों ने बात करनी शुरू की और डेट पे भी जाने लगे और रीलैशन में आने के लिए रुबीना ने ही अभिनव को प्रपोज किया.
ऐसा बहुत ही कम ही बार होता है की रीलैशन में आने के लिए कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करे, रुबीना अपने एक इंटरव्यू में बाती है की बिग बॉस टीवी शो ही हमारी रीलैशन को करीब लाया वरना हमारा ब्रेक उप ही हो जाता.कई महीनों की डेट के बात रुबीना और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी करली, शादी के 5 साल बाद रुबीना ने जुड़वा बच्ची को भी जन्म दिया जिनका नाम “जीवा और इधा” है.
रुबीना दिलैक की पसंदीदा चीजे (Rubina Dilaik Favourite things)
[wpdatatable id=86]
रुबीना दिलैक का लुक (Rubina Dilaik Look)
[wpdatatable id=87]
रुबीना दिलैक के बारें में कुछ रोचक तथ्य (Rubina Dilaik Facts)
• भारत कई सारी एक्ट्रेस बचपन से ही टीवी शो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सपना होता है पर रुबीना को बचपन में आईएएस ऑफिसर बनने का सपना था.
• रुबीना अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान कई बार सोंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी और साल 2006 में मिस शिमला का खिताब भी हाँसील किया था.
• मिस शिमला का खिताब हंसिल करने के बाद रुबीना ने साल 2008 में चंडीगढ़ की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहाँ उसने मिस इंडिया का खिताब हाँसील किया और टीवी शो के लिए सिलेक्शन भी हो गया.
• सिलेक्शन के बाद रुबीना ने “छोटी बहु” नाम के टीवी शो से डेब्यू किया और वहाँ से उसने अपने असली करियर की शुरुआत की.
• रुबीना की लव स्टोरी की बात करे तो रुबीना और अभिनव उनके एक कॉमन फ्रेंड के घर गणेश चतुर्थी के दिन मिले थे वहाँ रुबीना अभिनव को काफी आकर्षित कर रही थी, तब वहाँ से उन दोनों ने बात करनी शुरू की और धीरे धीरे डेट पे जाने लगे और कई महीनों की डेट के बाद दोनों ने शादी करली.
• शादी के 5 साल बाद रुबीना ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया जिनका नाम जीवा और इधा है.
• जब रुबीना गर्भवती थी तब वह सोशल मीडिया मे काफी एक्टिव रहती थी और एक पोस्ट में तो ऐसा भी लिखा था की हमारे परिवार में ट्रावेलर आने वाला है.
रुबीना दिलैक यूट्यूब चेनल (Rubina Dilaik YouTube Channel)
आजकल कई सेलिब्रिटीज यूट्यूब पर अपनी लाइफ स्टाइल और डेली रुटिन को बताते है, उसी तरह रुबीना की एक यूट्यूब चेनल है, चेनल का नाम रुबीना दिलैक ही है. वहाँ पे रुबीना अपनी लाइफ स्टाइल, डेली व्लॉग और अपनी ट्रैवल और पॉडकास्ट के वीडियोज़ डालती रहती है. रुबीना को यूट्यूब पर 11 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है, वो अपनी यूट्यूब पर कई सारी ब्रांडस के प्रोमोशन करके अच्छे खासे पैसे कमा लेती है.
रुबीना दिलैक कार कलेक्शन (Rubina Dilaik’s car collection)
बाकी सेलिब्रिटी की तरह रुबीना ने भी टीवी शो और ब्रांड प्रोमोशन से पैसे कमा कर कई सारी कार ले रखी है जिनका लिस्ट इस तरह है.
[wpdatatable id=88]
रुबीना दिलैक इंस्टाग्राम (Rubina Dilaik Instagram)
भारत और विश्व में आजकल इंस्टाग्राम का बहुत ही क्रेज है, विश्व के सारे सेलिब्रिटीस इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते ही है, उसी तरह रुबीना भी इंस्टाग्राम पर बहुत ही ऐक्टिव रहती है. जब रुबीना गर्भवती थी तब वह रेग्युलर अपनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालती रहती है, अभी इंस्टाग्राम पर रुबीना के 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है.
रुबीना दिलैक नेट वर्थ (Rubina Dilaik Net worth)
रुबीना टीवी शो के अलावा ब्रांड प्रोमोशन करके भी अपनी नेट वर्थ बनती है, उसकी एक यूट्यूब चेनल भी वहाँ उनके 11 लाख जितने फॉलोवर्स भी है, वहाँ पे भी वो कई सारी ब्रांडस के प्रोमोशन करती है और यूट्यूब एडसेंस से और इंस्टा से भी अपनी नेटवर्थ बनाती है. अभी एक रिपोर्ट के मुताबीत रुबीना की नेटवर्थ भारत के 29 करोड़ से भी ज्यादा है.
FAQs
Q : रुबीना दिलैक कौन है?
Ans : रुबीना दिलैक भारतीय एक्ट्रेस है.
Q : रुबीना दिलैक का बॉयफ्रेंड कौन है?
Ans : रुबीना दिलैक का बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला है.
Q : रुबीना की कुल संपत्ति कितनी है?
Ans : रुबीना की भारतीय रुपये में 29 करोड़ जितनी संपति है.
Q : रुबीना दिलाइक की बड़ी बहन कौन है?
Ans : रुबीना दिलाइक की बड़ी बहन रोहिणी दिलैक है.
Q : रुबीना को कितने बच्चे हैं?
Ans : रुबीना को दो जुड़वा बच्ची है जिनका नाम जीवा और इधा है.
यहाँ भी पढे:
राशि खन्ना की जीवनी
दिशा पाटनी का जीवन परिचय
वाणी कपूर की जीवनी
One thought on “रुबीना दिलैक का जीवन परिचय | Rubina Dilaik Biography in Hindi”