July 3, 2024
Vaani Kapoor

वाणी कपूर का जीवन परिचय | Vaani Kapoor Biography in Hindi

वाणी कपूर का जीवन परिचय (शुरुआती जीवन, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर की शुरुआत, बॉलीवुड में एंट्री, मशहूर फिल्में, आयु, पसंदीदा चीजे, डेली रूटीन और नेट वर्थ) (Vaani Kapoor Biography, early life, Family, Family Background, Education, Bollywood Career, Debut Movie, Movie List, Likes and Dislikes, Income and Net worth)

 

आजकल सभी लोग ऐसा सोचते है की बॉलीवुड में जो मशहूर एक्टर्स है उनके संतानों को ही बॉलीवुड में करियर बनाने का मौका मिलता है पर वाणी कपूर ने ये साबित करके दिखाया की अगर आपमें एक्टिंग और मौडलिंग का शोख है और आप सच्चे दिल से बॉलीवुड में काम करने के लिए कड़ी से कड़ी महेनत करते हो तो आपको बॉलीवुड में आने से कोई नहीं रोक सकता. वाणी कपूर बॉलीवुड की वो एक्टर है जिसने छोटी ही उम्र में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. अगर आप वाणी कपूर के बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढे.

 

वाणी कपूर का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) वाणी शिव कपूर
अन्य नाम (Nick Name) वाणी
जन्म (Birth Date) 23 अगस्त 1988
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली
पेशा (Profession) अभिनेत्री और मोडेल
उम्र (Age) 36 साल (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
होमटाउन (Hometown) दिल्ली
डेब्यू (Debut) शुद्ध देशी रोमांस (2013)
धर्म (Religion) हिन्दू
पता (Address) दिल्ली
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आदित्य चोपड़ा और निखिल थंपी
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) सिंह
वेतन / नेट वर्थ (Salary / Net Worth) अंदाजीत 18 करोड़
भाषा का ज्ञान हिन्दी और अंग्रेजी

 

वाणी कपूर का जन्म एवं परिवार (Vaani Kapoor Birth and Family Details)

बॉलीवुड की मशहूर एक्टर वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त 1988 के दिन भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. इनके परिवार में एनके अलावा इनके माता पिता और इनकी बहन है. इनके पिता शिव कपूर जो बिजनेस से जुड़े है और इनकी माता डिंपी कपूर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव है. इनकी एक बहन भी है जिनका नाम नूपुर कपूर है. वाणी की परवरिश एक साधारण परिवार की तरह ही हुई है.

 

वाणी कपूर की शिक्षा (Vaani Kapoor Education Details)

दरसअल वाणी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पश्चिम दिल्ली के अशोक नगर में स्थित माता जय कौर पब्लिक स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हाँसील की है और इनके बाद उसने स्नातक की पढ़ाई के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और उसने पर्यटन के विषय में स्नातक की डिग्री हाँसील की और बाद में उसने जयपुर के एक रिज़ॉर्ट में इंटर्नशिप की.

 

वाणी कपूर का प्रारंभिक जीवन और करियर (Vaani Kapoor Early Life and Career)

पर्यटन की पढ़ाई के बाद वाणी कपूर ने राजस्थान के जयपुर में स्थित ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप ली फिर बाद में उसने आइटीसी होटल में भी काम किया बाद में उसको मौडलिंग का शोख आने लगा तो फिर उन्हे एलीट मॉडल मैनेजमेंट के साथ मौडलिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपने मौडलिंग करियर में आगे बढ़ी.

 

वाणी कपूर का फिल्मी करियर (Vaani Kapoor Film Career)

मौडलिंग में आगे बढ़ने के बाद वाणी कपूर ने यश राज फिल्म के साथ 3 फिल्म में काम करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और बॉलीवुड में करियर बनाने की शुरुआत की उसने अपनी पहली बॉलीवुड मूवी “शुद्ध देशी रोमांस” में मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और परिणित चोपड़ा के साथ सहायक भूमिका निभाई. ये फिल्म में अच्छी सफलता मिलने के बाद वाणी कपूर को तमिल की रोमांटिक मूवी आहा कल्याणम में काम करने का मौका मिला.

कपूर ने उस मूवी के लिए तमिल भी सिखा पर सायद वाणी कपूर उस मूवी में अपना बेस्ट नहीं दे सकी थी इसिलए उस मूवी को दर्शकों ने नकार दिया. ये मूवी फ्लॉप होने के बाद भी आदित्य चोपड़ा ने साल 2016 में बनी रोमांटिक कॉमेडी मूवी बेफ्रिके में रणवीर सिंह के साथ काम करने का मौका दिया. ये फिल्म पेरिस में शूट की गई थी, बेफ्रिके में वाणी कपूर ने टूरिस्ट गाइड का किरदार निभाया था. ये फिल्म में भी कपूर ने बहुत ही मेहनत की थी फिर भी इनकी ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप हो गई.

 

वाणी कपूर ने बोलीवुड में ब्रेक क्यूँ लिया था? (Vaani Kapoor takes Break in Bollywood)

कपूर ने बॉलीवुड में लगातार तीन साल ब्रेक क्यूँ लिया इसकी कोई खास वजह नहीं आई है पर सूत्रों के मुताबिक सायद उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप जाने की वजह से उसने ब्रेक लिया liहोगा. सूत्रों ने ये भी बताया की वाणी कपूर उस समय बॉलीवुड में काम करने के लिए तैयार नहीं थी इसीलिए उसने लगातार 3 साल का ब्रेक लिया.

 

वाणी कपूर की फिल्मों की सूची (Vaani Kapoor film list)

कपूर ने अपनी एक्टिंग की दम पर की सारी मूवीज बनाई है और उनकी की सारी मूवीज फ्लॉप भी गई है, तो चलिए आज हम उनकी सारी मूवी के बारे में देखते है.

Vaani Kapoor Movie List –

फिल्म का नाम किस साल आई थी फिल्म डायरेक्टर
शुद्ध देशी रोमांस 2013 मनीष शर्मा
बेफ्रिके 2016 आदित्य चोपड़ा
वॉर 2019 सिद्धार्थ आनंद
बेल बॉटम 2021 रंजीत तिवारी
चंडीगढ़ करे आशिकी 2021 अभिषेक कपूर
शमशेरा 2022 कारण मल्होत्रा

 

वाणी कपूर की आने वाली मूवीज (Vaani Kapoor Upcoming Movies)

खेल खेल में – यह फिल्म बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म है. यह फिल्म मुदस्सर अज़ीज़ के द्वारा निर्देशित की गई है और ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, तापसी पन्नू और एमी विर्क भी दिखाई देंगे. अगर हम ये फिल्म की स्टोरी की बात करे तो ये फिल्म में सभी एक्टर्स एक दूसरे से डिनर के लिए मिलते है और सभी के साथ अपना रहस्य बताते है, ये फिल्म 6 सितंबर, 2024 के दिन रिलीज होगी.

रैड 2 – निर्देशक राज कुमार गुप्ता रैड मूवी का दूसरा पार्ट “रैड 2” बनाने जा रहे है. इस फिल्म में वाणी कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के साथ दिखाई देगी. रैड 2 में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे, सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म 2024 के नवंबर महीने में रिलीज हो सकती है.

 

वाणी कपूर को मिले अवार्ड्स (Vaani Kapoor Awards)

कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान प्राप्त कीये गए अवार्ड्स इस प्रकार है –

  • इनको साल 2014 में फिल्म “शुद्ध देशी रोमांस” के लिए बेस्ट फीमैल डेब्यू के लिए जी साइन और फिल्मफेर अवॉर्ड मिला था.

 

वाणी कपूर का लुक (Vaani Kapoor’s Look)

कपूर मोडेल और फैशन स्टायलिश है, इनका केसयूल लुक एक दम शांत रहता है. इनके लुक और स्माइल के ऊपर कई सारे लोग फ़ीड है, इनके लुक के बारें मे सारी जानकारी नीचे दी गई है.

ऊंचाई (Height) 5 फिट 7 इंच
वजन (Weight) 55 किलोग्राम
फिगर (Figure) 34 – 26 – 34
आँखों का रंग (Eye Colour) काला भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) काला

 

वाणी कपूर की पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी (Vaani Kapoor Likes and Dislikes)

पसंदीदा खाना (Favourite Food) साउथ इंडियन और इटालियन खाना
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) रितिक रोशन और अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) माधुरी दीक्षित
पसंदीदा खेल (Sport) बेडमिंटन और बॉक्सिंग
पसंदीदा जगह (Place) न्यू यॉर्क
पसंदीदा रंग (Favourite Colour) ग्रीन

 

वाणी कपूर के बारे में रोचक जानकारी (Vaani Kapoor Interesting Facts)

मौडलिंग के बाद वाणी कपूर ने साल 2013 में अपनी पहली डेब्यू मूवी “शुद्ध देशी रोमांस” में दिखाई दी थी.

 वाणी ने मौडलिंग के वक्त वो की सारी ब्रांडस जैसे की ऑप्पों मोबाइल्स, डेरी मिल्क, त्रिभुवनदास भीमजी ज़वेरी जैसी ब्रांडस की एड्स में दिखी गई थी.

अपने डेब्यू के समय उसने यश राज फिल्म के साथ 3 फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था.

सूत्रों के मुताबिक वाणी कपूर ने साल 2016 में आई “बेफ्रिके” फिल्म फ्लॉप जाने की वजह से उसने बॉलीवुड में लगातार 3 साल का ब्रेक लिया था.

3 साल के ब्रेक के बाद उनको रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर मूवी में काम करने का मौका मिला और “वॉर” मूवी उनकी अबतक की सबसे हिट मूवी रही है.

वाणी कपूर को पालतू जानवर से बहुत ही प्यार है वो अक्सर अपने पालतू जानवर के साथ दिखाई देती है.

कपूर ने अपने एक पॉडकास्ट में बताया था की इनके पिता का मानना है की लड़कियों की कम मतलब 18 साल की उम्र में ही शादी कर देनई चाहिए. हालांकि वाणी की बहन की शादी काम उम्र में ही की गई थी पर वाणी कपूर ने ऐसी शादी से बहिष्कार कर दिया था.

वाणी कपूर को बाहर का खाना भी बहुत पसंद है, वो अक्सर अपने शोषल मीडिया में साउथ इंडियन फूड और इटालियन फूड के फोटोज डालती रहती है.

जैसे इनको बाहर का खाना पसंद है इतना ही वो अपने बॉडी को मैन्टैन करने के लिए जिम भी जाती है.

 

FAQs

Q : वाणी कपूर कौन है?
Ans : वाणी कपूर मौडलिंग स्टार और बॉलीवुड एक्टर है.

Q : अभिनेत्री वाणी कपूर किसकी बेटी है?
Ans : अभिनेत्री वाणी कपूर बीजनेस में शिव कपूर और डिम्पी कपूर की बेटी है.

Q : वाणी कपूर की उम्र कितनी है?
Ans : वाणी कपूर की उम्र 36 साल है (2024)

Q : वाणी कपूर के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स है?
Ans : वाणी कपूर के इंस्टाग्राम पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है?

Q : वाणी कपूर का बॉयफ्रेंड कौन है?
Ans : आदित्य चोपड़ा और निखिल थंपी, वाणी के बॉयफ्रेंड है.

 

– कृपया हमारे दूसरे भी लेख पढे :

दिशा पटानी का जीवन परिचय
श्रद्धा कपूर की जीवनी
अनन्या पांडे का जीवन परिचय

One thought on “वाणी कपूर का जीवन परिचय | Vaani Kapoor Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *