July 3, 2024
raashi khanna

राशी खन्ना का जीवन परिचय | Raashii Khanna biography in Hindi

राशी खन्ना का जीवन परिचय (शुरुआती जीवन, परिवार, जन्म और परिवार, लाइफ स्टोरी, बॉलीवुड में करियर और पहली मूवी, अवार्ड्स और आने वाली मूवी, राशी खन्ना का लुक, पसंदीदा चीजे, डाइट प्लान और सोशल मीडिया) (Early life, Family, Birthday, Life story, Career, Raashii Khanna Debut Film, Awards and Achievement, Likes and Dislikes and Raashii Khanna Instagram)

 

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से सफलता हाँसील करने वाली राशी खन्ना ने बॉलीवुड में भी सफलता हाँसील कर ली है. राशी खन्ना ने बॉलीवुड में सन 2013 में बनी “मद्रास काफे” से डेब्यू किया था. राशी ने फर्जी करंसी पे बनी वेब सीरीज में भी काम किया है, फर्जी में उसने फर्जी करंसी को पकड़ने वाली मेघा व्यास का किरदार निभाया था.

 

Table of Contents

राशी खन्ना का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) राशी खन्ना
अन्य नाम (Nick Name) राशी
जन्म (Birth Date) 30 नवंबर, 1990
जन्म स्थान (Birth Place) न्यू दिल्ली
पेशा (Profession) अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता
उम्र (Age) 33 साल (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
होमटाउन (Hometown) दिल्ली, भारत
डेब्यू (Debut) फिल्म "मद्रास काफे"
धर्म (Religion) हिन्दू
भाषा का ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी
राशि धनु
शौक पढ़ना, ट्रैव्लिंग करना और गीत गाना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित

 

राशी खन्ना का परिवार (Raashii Khanna Family)

दरसअल राशी के परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनका भाई और भाभी और भतीजा भी है. पिता का नाम राज खन्ना और माता का नाम सरिता खन्ना है. इनका एक भी भी है जिनका नाम रॉनक है और इनकी शादी भी हो गई है और इनका एक बच्चा भी है. राशी खन्ना एक साधारण परिवार से है और इसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के लिए बहुत ही संघर्ष किया है.

पिता का नाम (Father's Name) राज खन्ना
माता का नाम (Mother's Name) सरिता खन्ना
भाई का नाम (Brother's Name) रॉनक खन्ना
भाभी का नाम (Sister-in-Law) शिवांशी खन्ना

 

राशी खन्ना का जन्म और शिक्षा (Raashii Khanna Birthday and Education)

अभिनेत्री राशी खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 के दिन दिल्ली में हुआ था. इसने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली की सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से ली और बाद में अंग्रेजी कला में स्नातक के लिए दिल्ली की लेडी श्री राम कॉलेज से ली. खन्ना अपनी स्कूल के समय में अपने क्लास में हमेंशा टॉप पर ही रहती थी और कॉलेज के समय आइएएस अधिकारी के लिए बहुत ही पढ़ाई करती थी.

 

राशी खन्ना की कहानी (Raashii Khanna Life Story)

माना की राशी को बचपन में गायिका बनने की इच्छा थी पर वो स्कूल के समय में हर वक्त टॉप पर ही रहती थी. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उनको आइएएस अधिकारी बनने का सपना था और वो उनके लिए पढ़ाई में ध्यान भी ज्यादा देती थी, कॉलेज के समय में वो कई विज्ञापनों के लिए कॉपीराइट का काम भी करती थी, उसके बाद उनको मौडलिंग में रुचि आने लगी और बाद में उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला.

 

राशी खन्ना का करियर (Raashii Khanna early Life and Career)

अगर हम राशी के फिल्मी करियर की बात करे तो उसके ऑन स्क्रीन करियर की शुरुआत साल 2013 में बनी एक्शन मूवी “थ्रीलर” में सहायक भूमिका के रोल में काम किया. उस मूवी में राशी ने भारतीय खुफिया अधिकारी की धर्मपत्नी रूबी सिंह का किरदार निभाया था, इस अभिनय ने दर्शकोको बहुत ही प्रभावित किया और बॉक्स ऑफिस में ये मूवी को हिट भी बना दिया.

मद्रास काफे के शानदार अभिनय की वजह से राशी को तेलुगु निर्देशक श्रीनिवास अवसारला ने अपनी फिल्म ऊहालू गुसागुसलाडे में मुख्य किरदार निभाने का मौका दिया. उस फिल्म में राशी ने नागा शौर्य नाम का किरदार निभाया था. माना की ये फिल्म के लिए राशी ने जल्दी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया क्यूंकी उनको नृत्य की भूमिका से ज्यादा अभिनय की भूमिका में ज्यादा रुचि थी, फिर बाद में उन्हे ये फिल्म को सोच समजकर ही साइन किया.

 

राशी खन्ना की डेब्यू मूवी (Raashii Khanna Debut Film)

सन् 2013 से राशी के बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई, शूजित सरकार से निर्देशित इस मूवी राजनीतिक रहस्यों के आधार पर बनी है. ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर आधारित है, जिसमें जॉन अब्राहम एक रॉ एजंट “विक्रमसिंह” का किरदार निभाते है और राशी खन्ना जो इस फिल्म में रूबी सिंह का किरदार निभाती है जो फिल्म में विक्रमसिंह की पत्नी होती है. मद्रास काफे बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिट फिल्म साबित हुई और बॉक्स ऑफिस में 70 करोड़ का कलेक्शन भी किया.

 

राशी खन्ना की मूवी लिस्ट (Raashii Khanna Bollywood Movies)

वैसे राशी ने अपने करियर के दौरान की सारी बॉलीवुड और तामिल फिल्म भी बनाई है, तो आज हम इनकी बॉलीवुड मूवीज के बारे में जानेंगे.

फिल्म का नाम फिल्म की भाषा किस साल आई थी फिल्म डायरेक्टर
मद्रास काफे हिन्दी 2013 शूजित सरकार
योद्धा हिन्दी 2024 सागर अंबरे और पुष्कर ओजा

 

राशी खन्ना की फेमस मूवीज (Rashi Khanna Top Movies)

फिल्म इंडस्ट्री में राशी खन्ना के कई सारी फेमस मूवीज में काम किया है जो इस तरह है.

किस साल आई थी फिल्म फिल्म का नाम फिल्म की भाषा डायरेक्टर
2024 योद्धा हिन्दी सागर अंबरे और पुष्कर ओजा
2021 अर्नमनई तेलुगु सुंदर
2023 फर्जी हिन्दी राज एंड डीके
2022 थिरुचित्राम्बलम तेलुगु मिथ्रान आर
2018 ठोलि प्रेमा तेलुगु श्री वेंकटेश्वर
2013 मद्रास काफे हिन्दी शूजित सरकार
2021 अर्नमनई 3 तेलुगु सुंदर
2017 बंगाल टाइगर तेलुगु गौतम नंदा
2015 शिवम तेलुगु श्रीनिवास रेड्डी
2018 श्रीनिवासा कल्याणम ttelugu सतीश वेजेस्ना

 

राशी खन्ना अवार्ड्स (Raashii Khanna Awards and Achievements)

इन्होंने अपने करियर के दौरान कई सारे अवार्ड्स और अन्य उपलब्धियां हाँसील की है जो इस तरह है.

राशी ने साल 2014 में मद्रास काफे फिल्म में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए प्रोड्यूसर गिल्ड फिल्म अवॉर्ड नाम का अवॉर्ड हाँसील किया था.

इनको साल 2015 में भी फिल्म Oohalu Gusagusalade के लिए बेस्ट फीमैल डेब्यू इन तेलुगु के लिए सिनेमा अवॉर्ड मिला था.

राशी को साल 2017 में जय लव कुश मूवी में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.

साल 2021 में राशी को वेंकी मामा फिल्म के लिए मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेस ऑफ धि यर के लिए एक्सेलेन्स अवॉर्ड मिला था.

 

राशी खन्ना का लुक (Raashii Khanna’s Look)

वैसे राशी खन्ना फेशन स्टायलिश गर्ल है, वो मॉडर्न कपड़े में बहुत ही अच्छी दिखती है. ये जब भी मॉडर्न कपड़े में होती है इनका लुक एक दम शांत, आरामदायक और इंटेलिजेंस दिखती है. इनके लुक के बारें में कुछ जानकारी नीचे दी गई है.

ऊंचाई (Height) 5 फुट 6 इंच
वजन (Weight) 57 किलोग्राम
फिगर (Figure) 34 – 28 – 34
आँखों का रंग (Eye Colour) हल्का भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) काला
जूते का साइज़ (Shoe Size) 7 (यूएस)
कपड़े का साइज़ (Dress Size) 2

 

राशी खन्ना की पसंदीदा चीजों के बारें में जानकारी (Raashii Khanna Likes and Dislikes)

इनकी पसंदीदा और नापसंद चीजों की जानकारी इस तरह है.

खाने में पसंद (Food Habit) साउथ इंडियन और इटालियन खाना
पसंद (Hobbies) गीत गाना, पढ़ना और तरवेलिंग करना
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) शाह रुख खान, रणबीर कपूर और महेश बाबू
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा फिल्म (Favourite Films) बॉलीवुड : खूबसूरत तेलुगु : बोमारीलू
पसंदीदा रंग (Favourite Colour) हरा, सफेद और काला
पसंदीदा परफ्यूम (Favourite Perfume) midnight poison by christian dior
पसंदीदा जगह (Favourite Destination) साउथ स्पेन
पसंदीदा ब्रांड (Favourite Brand) बरबरी, गब्बाना लाइट ब्लू

 

राशी खन्ना अपना वजन कैसे मैन्टैन करती है (How Does Rashi Khanna Lose Weight?)

वो अपना वजन को मैन्टैन करने के लिए वो हर दिन योगा करती है, राशी खन्ना अपनी बॉडी को फिट बनाने के लिए हफ्ते में पाँच दिन जिम भी जाती है. अपनी बॉडी को रब्बर की तरह रखने के लिए वो हर रोज नए नए डांस के स्टेप को सीखती है ताकि उसका बॉडी एक दम फिट और स्वस्थ बना रहे.

 

राशी खन्ना का डायट प्लान (Raashii Khanna Diet Plan)

एक इंटरव्यू में राशी ने अपने डायट प्लान के बारे में बताया कि वह घर का ही खाना खाती है, उनको उनकी मम्मी के हाथ से बनी बिरियानी और साउथ इंडियन डिश बहुत ही पसंद है. वो हमेंशा घर का ही खाना खाती है वो बाहर के खाने को अवॉइड ही करती है. इसने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्त्रियों को बहुत ज्यादा डायट फॉलो करने से अच्छा है की वह संतुलित आहार ले.

 

राशी खन्ना के कुछ रोचक तथ्य (Raashii Khanna Facts)

खन्ना को स्कूल के समय में इंग्लिश सब्जेक्ट बहुत ही पसंद था, और वो अपने स्कूल के समय में अपने क्लास में टॉप पर ही रहती थी.

राशी ने अपने करियर की शुरुआत मौडलिंग से ही की थी, उसने अपने करियर की शुरुआत एक विज्ञापन की कॉपिराईटिंग से की थी.

जब जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कॅफे में इनको काम करने का मौका मिला तब उसने अपने आगे की पढ़ाई को पूरा करने सोच को छोड़ दिया.

राशी ने कई सारी तेलुगु मूवी में काम किया तो है पर उसने हिन्दी फिल्म में भी काम किया और उसमे से कई सारी मूवीज फेमस भी हुई है.

उसने 2023 की मशहूर सीरीज “फर्जी” में मेघा व्यास का किरदार निभाया था, राशी उस सीरीज में फर्जी करंसी के प्रोडक्शन पर इंवेस्टिगेशन करती है.

राशी फिल्म इंडस्ट्री में रात दिन काम करती है, पर फिर भी वो अपने हेल्थ का पूरा ख्याल रखती है.

वो अपनी बॉडी को फिट और स्वस्थ रखने के लिए हफ्ते में पाँच से छ दिन जिम में जाती है और वो सिर्फ घर का ही खाना खाती है और राशी को उनकी माँ के हाथ का खाना ज्यादा पसंद है.

 

राशी खन्ना की इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Raashii Khanna Instagram)

राशी खन्ना अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा एकतिवे रहती है. राशी खन्ना इंस्टाग्राम पर एक्टिवली पोस्ट डालती रहती है और कई सारी ब्रांडस का प्रोमोशन भी करती है, उनके इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स भी है. राशी अपने सोशल मीडिया पर सच्ची और अच्छी ही पोस्ट डालती है.

 

FAQs

Q : राशी खन्ना कौन है?
Ans : राशी खन्ना बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा एक मोडेल भी है.

Q : राशी खन्ना की माता का नाम क्या है?
Ans : राशी खन्ना की माता का नाम सरिता खन्ना है.

Q : राशी खन्ना की उम्र क्या है?
Ans : राशी खन्ना की उम्र 33 साल है (2024)

Q : राशी खन्ना के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स है?
Ans : राशी खन्ना के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है?

Q : राशी खन्ना का धर्म क्या है?
Ans : हिन्दू

Q : राशी खन्ना कहाँ की है?
Ans : राशी खन्ना दिल्ली की है.

 

– कृपया हमारे दूसरे भी लेख पढे :
वाणी कपूर की जीवनी
दिशा पटानी का जीवन परिचय
श्रद्धा कपूर की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *