April 6, 2025
deepika padukone

दीपिका पादुकोण की जीवनी | Deepika Padukone biography in Hindi

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय (शुरुआती जीवन और सफर, जन्म और शिक्षा, मौडलिंग करियर, फिल्मोग्राफी, बॉलीवुड में करियर, फिल्म लिस्ट, नामांकन और पुरस्कार, जिम और डाइट प्लान, नेट वर्थ, पर्सनल लाइफ, सोशल मीडिया और आने वाली फिल्मे) (Deepika Padukone biography, age, Movies, Height, Upcoming Movies and Deepika Padukone Net Worth)

 

भारत की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय और मौडलिंग क्षेत्र में बहुत ही बड़ा नाम बनाया है. दरसअल दीपिका ने साल 2007 से फिल्मोग्राफी में काम करने की शुरुआत की, उसने अभीतक कई सारी फेमस मूवीज में काम किया है. दीपिका ने बॉलीवुड में आने से पहले बहुत सारी मॉडलिंग किया करती थी.

 

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) दीपिका रणवीर सिंह
अन्य नाम (Nick Name) दीपी
जन्म (Birth Date) 5 जनवरी, 1986
जन्म स्थान (Birth Place) कोपनहेगन, डेनमार्क
पेशा (Profession) अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता
उम्र (Age) 38 वर्ष (2024)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
होमटाउन (Hometown) बेंगलुरू, कर्नाटक, भारत
डेब्यू (Debut) ओम शांति ओम
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) हिन्दू
राजनीतिक झुकाव (Political Inclination) ज्ञात नहीं
शौक पढ़ना, ट्रैव्लिंग करना और गीत गाना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) मकर
वेतन / नेट वर्थ (Salary / Net Worth) 15-30 करोड़ रूपये प्रति फिल्म और कुल नेट वर्थ 500 करोड़

 

दीपिका पादुकोण परिवार (Deepika Padukone Family)

दरसअल दीपिका के परिवार की बात करें तो इनका परिवार डेनमार्क में रह रहा था पर जब दीपिका 1 साल की हुई तब वो लोग भारत के बेंगलुरू में आकर बस गए और इनके परिवार में इनके पिता प्रकाश पादुकोण है जो एक बेडमिंटन के खिलाड़ी है, इनकी माता श्री उज्वलाजी एक ट्रैवल एजेंट है और इनकी एक बहन भी है जिनका नाम अनिशा है और वह भी गोल्फर है. दीपिका की शादी 2018 के नवंबर में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह के साथ की थी.

 

दीपिका पादुकोण की शिक्षा (Deepika Padukone Education)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक कॉलेज ड्रॉप आउट है, अगर इसकी प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाए तो उसने अपनी शुरुआती शिक्षा बेंगलुरू की सोफिया हाई स्कूल से ली और स्नातक की पढ़ाई कर्नाटक की माउंट कार्मेल कॉलेज से ली. उसके बाद दीपिका ने समाजशास्त्र में डिग्री हाँसील करने के लिए दिल्ली की इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, और बाद में मौडलिंग करियर के लिए उसने समाजशास्त्र की डिग्री में ड्रॉप आउट लिया.

 

दीपिका पादुकोण का करियर (Deepika Padukone Early life and Career)

जब दीपिका पादुकोण कॉलेज में थी तब उसने मौडलिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच ली थी. मौडलिंग में उसने कई सारी समस्याओं का सामना करके एक बहुत ही बढ़ी सफलता हाँसील की, उस सफलता के बाद उसने अभिनय क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोची और शुरुआती दिनों में एक अल्बम सॉन्ग तैरा में उनको अभिनय करने का मौका मिला.

दीपिका को अल्बम सॉन्ग में अच्छे अभिनय की वजह से उनको कन्नड भाषा में आई ऐश्वर्या नाम की फिल्म मे काम करने का मौका मिला, उसमे काफी अच्छी सफलता मिलने के बाद दीपिका को साल 2007 में आई फराह खान की ओम शांति ओम नाम की फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनय किया. इस फिल्म ने दीपिका को काफी अच्छी सफलता दी और दीपिका का कई सारे अवॉर्ड से सम्मानित भी किया.

ओम शांति ओम की अच्छी सफलता के बाद दीपिका ने कई सारे फिल्म साइन कीये पर उसमे से की सारी मूवीज जैसे की बचना ऐ हसीनों और चाँदनी चोक टू चाइना जैसी फिल्में फ्लॉप भी हुई उस समय दीपिका मानसिक रीत से बहुत थी डिप्रेशन में थी पर साल 2013 उनके लिए एक टर्निंग पॉइंट रहा था, 2013 में ये जवानी है दीवानी, रामलीला और चेन्नई एक्स्प्रेस जैसी मूवीज एक दम सुपरहिट रही और दीपिका को बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापिस आने का एक सुनहरा मौका भी मिला.

 

दीपिका पादुकोण फिल्मोग्राफी (Deepika Padukone Filmography)

कॉलेज की पढ़ाई के बाद दीपिका ने मौडलिंग में अपना करियर शुरू किया, मौडलिंग में उनको सफलता मिलने के बाद दीपिका ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना करियर बनाने की सोची, शुरुआत में दीपिका को कन्नड भाषा में आई ऐश्वर्या नाम की मूवी में काम करने का मौका मिला. वह फिल्म में सफलता मिलने के बाद फराह खान ने दीपिका को बॉलीवुड इंडस्ट्री में वेलकम किया और ओम शांति ओम मूवी में डेब्यू करने का चांस दिया.

ओम शांति ओम के शानदार डेब्यू करने के बाद दीपिका ने कई सारी मूवीज को साइन की, इसमे कई सारी मूवीज सुपरहिट रही है जो इस तरह है.

 

दीपिका पादुकोण की फेमस मूवीज (Deepika Padukone Famous Movies)

फ़िल्म का नाम  किस साल रिलिज़ हुइ  कमाई डायरेक्टर का नाम
ओम शांति ओम 2007 150 करोड़ फराह खान
लव आज कल 2009 120 करोड़ इम्तियाज अली
ब्रेक के बाद 2010 100 करोड़ दानिश असलाम
हाउसफुल 2010 280 करोड़ साजिद खान
आरक्षण 2011 65 करोड़ प्रकाश झा
कॉकटेल 2012 126 करोड़ होमी अडाजनीया
गोलियों की रासलीला रामलीला 2013 1.5 बिलियन डॉलर संजय लीला भलशाणी
चेन्नई एक्सप्रेस 2013 1 बिलियन डॉलर रोहित शेट्टी
यह जवानी है दीवानी 2013 320 करोड़ अयान मुखर्जी
रेस 2 2013 174 करोड़ मुस्तान बर्मावाला
हैप्पी न्यू ईयर 2014 395 करोड़ फराह खान
बाजीराव मस्तानी 2015 101 करोड़ संजय लीला भलशाणी
तमाशा 2015 136 करोड़ इम्तियाज अली
पिकु  2015 141 करोड़ शुजीत सिरकर
xXx :Return of xander cage  2017 35 करोड़ (USD) D. J. Caruso
पद्मावत 2018 585 करोड़ संजय लीला भलशाणी
जवान  2023 550 करोड़ अटली कुमार
पथान  2023 1050 करोड़ सिद्धार्थ आनंद

 

दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट मूवी (Deepika Padukone Latest Movie)

कल्कि 2898 एडी : यह मूवी एक एक्शन मूवी है, इस मूवी को अश्विनी दत्त ने निर्देशित किया है. यह मूवी एक तरह हिन्दू ग्रंथों से प्रेरित है इस मूवी में दीपिका के अलावा अमिताब बच्चन, प्रभाष, और दिशा पटानी जैसे एक्टर्स भी शामिल है. इस मूवी में दीपिका ने सुमिति का किरदार निभाया है जो बहुत ही शानदार से पेश आता है और यह मूवी हालही में मतलब की 27 जून 2024 के दिन रिलीज हुई है.

सिंघम अगेन : यह फिल्म भी कल्कि की तरह एक्शन फिल्म ही है, यह फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई फिल्म है. यह फिल्म में दीपिका ने एसीपी शक्ति शेट्टी की वाइफ का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन जो डीसीपी बाजीराव सिंघम, करीना कपूर जो बाजीराव की वाइफ अवनी, अक्षय कुमार जो डीसीपी सूर्यवंशी और इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी शामिल है, यह फिल्म 1 नवंबर 2024 के दिन रिलीज होने वाली है.

 

दीपिका पादुकोण को मिले अवार्ड्स (Deepika Padukone Awards)

साल 2008 में दीपिका की डेब्यू की गई मूवी ओम शांति ओम के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता था, एक इंटेरव्यू में यह भी बताया था की दीपिका को यह अवॉर्ड मिलने से बहुत ही मोटवैशन मिला था.

2008 के बाद कई सारी मूवीज फ्लॉप जाने के बाद दीपिका की “गोलियों की रासलीला रामलीला” काफी सुपरहिट रही थी, इसीलिए इस फिल्म के लिए भी दीपिका को फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था.

रामलीला के लिए अवॉर्ड मिलने के बाद उसी साल दीपिका को चेन्नई एक्स्प्रेस के लिए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार मिला था, ये अवॉर्ड मिलाते हुए दीपिका को साल 2014 में कुल 2 अलग अलग अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था.

साल 2024 के बाद दीपिका को “पिकू” मूवी के लिए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.

 

दीपिका पादुकोण बॉयफ्रेंड (Deepika Padukone Boyfriend)

सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह से पहले रणवीर कपूर और सिद्धार्थ माल्या को डेट करती थी.

 

दीपिका पादुकोण की पसंदीदा चीजों के बारें में जानकारी (Deepika Padukene Favourite things)

पसंदीदा खाना दक्षिण भारतीय खाना और नॉर्थ इंडियन
पसंदीदा अभिनेता  आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री  हेमा मालिनी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित
पसंदीदा फिल्म  दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
पसंदीदा खेल बैडमिंटन
पसंदीदा स्थान  फ्रांस

 

दीपिका पादुकोण का लुक (Deepika padukone Look)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण अपने लुक की वजह से भी फेमस है, उनकी बॉडी एक दम स्लिम और सुंदर है.

लम्बाई (Height) 5"8 इंच
वजन (Weight) 60 किग्रा
शारीरिक संरचना 34-26-36
आँखों का रंग काला
बालों का रंग भूरा

 

दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ (Deepika padukone Net Worth)

रणवीरसिंह की पत्नी दीपिका पाडुकोण ने फिल्मों के अलावा विग्नपनों, कई ब्रांडस के प्रोमोशन, और अपनी खुद की ब्रांड 82°E के जरिए से काफी सारे पैसे कमा कर रखे है.

नेट वर्थ राशि
प्रत्येक फिल्म के लिए मिलने वाली राशि 40 करोड़ तक
विज्ञापनों के लिए 10 करोड़
सलाना इनकम 100 करोड़ रुपये
लक्जरी कारें कुल 5,
व्यक्तिगत निवेश 119 करोड़
कुल नेट वर्थ (Net Worth) 500 करोड़ अंदाजीत

 

दीपिका पादुकोण के बारें में कुछ रोचन जानकारी (Facts about Deepika padukone)

पादुकोण को बचपन से ही बेडमिंटन खेलने का शोख और उसने इंडिया के लिए बेडमिंटन खेला भी था पर जब उनको मौडलिंग में आगे बढ़ने की सोची तो उसने बेडमिंटन खेलना छोड़ दिया.

मौडलिंग के बाद दीपिका ने अभिनय क्षेत्र में आगे बढ़ ने की सोची तब उनको 21 साल की उम्र में हिमेश रेशमिया के साथ एक एलबम सॉन्ग बनाने की तक मिली.

इन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड भाषा में बनी ऐश्वर्या नाम की मूवी से की उस मूवी के बाद दीपिका ने हिन्दी फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया और उनकी पहली ही मूवी शानदार और सुपरहिट रही.

कई अछि फिल्म करने के बाद उसने कई सारी फ्लॉप मूवीज में भी काम किया एक इंटरव्यू में दीपिका बताती है में एक समय इतने डिप्रेशन में थी की में बॉलीवुड छोड़ ने ही वाली थी पर उसी 2013 के साल में मेरा टर्निंग पॉइंट आया और मेरी रामलीला, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्स्प्रेस जैसी मूवीज सुपरहिट रही.

इन्होंने बॉलीवुड मूवीज के अलावा कई सारी हॉलीवुड मूवीज भी बनाई है.

रानी पद्मावती के किरदार निभाने वाली मूवी पद्मावत में दीपिका काफी हद तक चर्चा में रही थी और इस विवाद में उनको कई सारी धमकिया भी मिली थी.

हर एक्टर्स की तर दीपिका भी रीलैशनशिप में थी वो रणवीरसिंह से पहले रणवीर कपूर और सिद्धार्थ माल्या को डेट करती रहती थी.

दीपिका पादुकोण ने अपनी बॉडी को अच्छा मैन्टैन करने के लिए हररोज योगा, जिम और नियमित डायट प्लान को फॉलो करती है.

अभितक सबसे ज्यादा फॉलो होने वाली सिलेब्रिटी बन गई है दीपिका पादुकोण, अभी इनके इंस्टाग्राम पर 80 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है.

 

FAQs

Q : दीपिका पादुकोण किस धर्म की है?
Ans : दीपिका हिन्दू धर्म का पालन करती है.

Q : दीपिका पादुकोण की लंबाई कितनी है?
Ans : दीपिका पादुकोण की लंबाई 5″8 इंच है.

Q : दीपिका पादुकोण के पति का क्या नाम है?
Ans : दीपिका पादुकोण के पति का नाम है रणवीर सिंह.

Q : दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?
Ans : दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है ओम शांति ओम.

Q : दीपिका पादुकोण की उम्र कितनी है?
Ans : साल 2024 में दीपिका की उम्र 38 है.

 

यहाँ भी पढे:

रुबीना दिलैक का जीवन परिचय
राशी खन्ना की जीवनी
दिशा पटानी का जीवन परिचय

One thought on “दीपिका पादुकोण की जीवनी | Deepika Padukone biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *