July 22, 2025
arshdeep singh

Arshdeep Singh Biography in Hindi | अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

Arshdeep Singh (शुरुआती जीवन, परिवार, शिक्षा, करियर, क्रिकेट करियर की शुरुआत, डोमेस्टिक करियर, इन्टरनेशनल क्रिकेट करियर, आईपीएल में डेब्यू, आईपीएल करियर की शुरुआत, आईपीएल में रिकार्ड, अर्शदीप सिंह वर्ल्ड कप 2022, रेकॉर्ड्स, विवाद आय और सोशल मीडिया) (Early life, Domestic career, International career, IPL career, Reords in IPL, ICC Men’s T20 World Cup 2022, Personal Life and Income)

 

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

[wpdatatable id=21]

 

अर्शदीप सिंह का जन्म और परिवार (Birth Details and Family Details)

[wpdatatable id=22]

भारत के सुपरस्टार बॉलर अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 के दिन गुना में हुआ था। इनके परियार में इनके माता पिता और उनका भाई है। उनके पिता का नाम दर्शन सिंह है जो DCM कंपनी में चीफ सिक्युरिटी डिपार्ट्मन्ट में है और उनकी माता बलजीत कौर जो एक हाउसवाइफ है।

 

अर्शदीप सिंह की शिक्षा (Education)

युवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को क्रिकेट का शोख होने के कारण वह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाया पर उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा को जरूर पाया है। इसने अपनी प्राथमिक शिक्षा चंडीगढ़ के गुरुनानक पब्लिक स्कूल से लि है और इसने BA में स्नातक भी किया है।

 

अर्शदीप सिंह का प्रारंभिक जीवन और करियर (Early Life and Career)

ये जब 13 साल का तब से ही इनको क्रिकेट खेलना काफी पसंद था। इसीलिए वह अपनी स्कूल की स्पर्धा में भी क्रिकेट खेलता था और अच्छा प्रदर्शन भी करता था। अर्शदीपसिंह ने 2017 में ACC उन्डर 19 एशिया कप में मलेशिया के सामने डेब्यू किया और इसके बाद 2017 में ही इंडिया की तरफ से अन्डर 19 में खेला और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया।

इसके बाद उनको 2018 में अन्डर 19 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 ओवर में 10 रन दे कर 2 विकेट लेकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने को मिला और उसमे उनको पंजाब टीम में शामिल किया।

 

अर्शदीप सिंह का आईपीएल करियर (Arshdeep Singh IPL Career)

घरेलू क्रिकेट करियर के अच्छे प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह को आईपीएल में खेलनों को मौका मिला। पंजाब की टीम ने अर्शदीप सिंह को 2019 में 20 लाख में खरीदा और 2019 के आईपीएल में उनको 3 मैच खेलने को मिला और उसने 3 मैच में 60 बोल फेककर 3 विकेट ली। उसके बाद 2018 के आईपीएल में 8 मैच खेलकर 9 विकेट हंसिल की। आईपीएल करियर में अबतक उसने कुल 51 जीतने मैच खेले है और 57 जीतने विकेट्स लिए है।

 

यहाँ भी पढे:

श्रेयस अयर का जीवन परिचय

मोहमद शामी की जीवनी

2 thoughts on “Arshdeep Singh Biography in Hindi | अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय

  1. Excellent weblog right here! Also your website lots up very fast! What host are you using? Can I am getting your affiliate link on your host? I wish my website loaded up as fast as yours lol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *