July 5, 2024
Mohammed Shami

Mohammad Shami biography in Hindi | मोहम्मद शमी की जीवनी

Mohammad shami biography in hindi ( जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, क्रिकेट करियर की शुरुआत, रिकॉर्ड्स, आईपीएल में डेब्यू और शमी के बारे में लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न ) ( Biography, Education, Career, Records, Debute in IPL and T20 and Achievements )

 

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय

पूरा नाम (Real Name)मोहम्मद शमी अहमद
उप नाम (Nickname)पता नहीं
जन्म स्थान (Birth place)अमरोहा
जन्म तारीख (Date of Birth)3 September 1990
जाति (Caste)मुस्लिम
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ग्रेज्युएसन
कहां से हासिल की शिक्षाबरैली
पिता का नाम (Father)तोसिफ़ अली
माता का नाम (Mother)अजूमा अरा
कुल भाई बहन (Sibling)3 भाई बहन
बहननाम पता नहीं
भाईएक का नाम मोहमद हबीब
पत्नी का नाम (Wife/ Spouse)हसीन जहन
कुल बच्चे (Children)1 बच्ची ( आयरा शमी )
पेशा (Profession)बॉलर
भारत क्रिकेट टीम में इनकी भूमिका (Role)बॉलर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ से
बॉलिंग शैली (Bowling Style)दाहिने हाथ से
पहला टेस्ट मैच (Test debut)नवंबर 2013 बनाम वेस्ट इंडीज
पहला ओडीआई (ODI debut)6 जनवरी 2013 बनाम पाकिस्तान
पहला टी 20 (T 20 debut)21 मार्च 2014 बनाम पाकिस्तान
पहला आईपीएल मेच2013
लंबाई (Height)5 फीट 10 इंच
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye Color)काला
वजन (Weight)69 किग्रा
वेबसाइट (Website)जानकारी नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth)पता नही

 

जन्म और परिवार ( Birth and Family Details )

वैसे मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 के दिन अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। ये एक मुस्लिम समाज से आते है, इनके पिता का नाम तोसिफ अली है जो इनकी जवानी में क्रिकेट खेलने के बहुत शोखिन हुआ करते थे।

इनके पिता के अलावा इनके परिवार में इनकी माता भी है जिनका नाम अजुमा अरा है जो एक हाउसवाइफ है। इसके परिवार में 3 भाई और 1 बहन भी है जिनमें एक भाई का नाम मोहम्मद शब्बीर है।

 

मोहम्मद शमी का शुरुआती करियर ( Career )

मोहम्मद शमी अपने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलता आ रहा है उनको पहले से ही पढ़ाई में कम और क्रिकेट खेलने में ज्यादा इंटरेस्ट था। इसलिए उनके पिता ने भी शमी को क्रिकेट क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और एक अच्छे कोच के पास भी भेजा।

क्रिकेट में ज्यादा रस होने के कारण शमी के पिता ने उनको 15 साल की उम्र में ही मुरादाबाद के एक अच्छे क्रिकेट कोच बदरूदीन सिद्दीक के पास भेज दिया जहां से वह अच्छी तरह से बोलिंग सिख गया।

मुरादाबाद में उन्होंने बोलिंग के लिए बहुत कुछ नया सीखा, वो मैच के बाद सभी फेंके गए बॉल को ऑब्जर्व करता था ताकि वह अगले मैच में कोई गलती न करे। इसने उस समय काफी कुछ सीखा और अपना प्रदर्शन को ठीक किया पर फिर भी उनका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश के 2005 के अंडर 19 में नही हो सका।

इस कठोर समय में भी शमी ने हार नहीं मानी और अपनी बोलिंग की स्किल को और भी नए अंदाज से खेलने लगा और काफी कुछ नया सिख भी गया और बाद में इनकी बोलिंग की अच्छी स्किल को देखकर इनका सिलेक्शन बंगाल की अंडर 22 की टीम में किया गया।

 

करियर बनाने मे पिता का सपोर्ट ( Father’s Support in Cricket Career )

इनके पिता तोसिफ़ अली अपनी जवानी मे एक अच्छे फास्ट बोलर थे। शामी भी इनसे ही प्रोत्साहित होकर क्रिकेट क्षेत्र मे आगे बढ़ना चाहते थे। इसीलिए उसके पिता तोसिफ़ अली ने उनको 15 साल की उम्र से ही मुरादाबाद मे एक अच्छे कोच के पास भेज दिया और वहाँ से उनकी क्रिकेट क्षेत्र का असली सफर शुरू हो गया।

 

मोहम्मद शमी का वन डे क्रिकेट करियर ( Mohammad Shami One Day Cricket Career )

शमी ने जनवरी 2013 मे पाकिस्तान के खिलाफ अपना वन डे क्रिकेट का डेब्यू किया था। इस मैच के बाद शामी ने कई वन डे मैच खेले और कई सारे रेकॉर्ड्स भी बनाए है, उसमे से एक रिकार्ड की बात करे तो शमी वन डे क्रिकेट मे 100 विकेट्स लेने वाला पहला बंदा बन गया है।

शमी ने वन डे करियर मे अबतक कुल 95 जीतने मैच खेल चुके है और इनमे से 176 जीतने विकेट्स भी ले चुके है।

वन डे करियर के आँकड़े

मोहम्मद शमी के द्वारा खेले गए वन डे मैच95
कुल खेली गई इनिंग94
वन डे मेच मे फेंके गए बॉल्स4752
वन डे मेच मे ली गई विकेट्स176

 

मोहम्मद शमी का टेस्ट क्रिकेट करियर ( Mohammad Shami Test Match Career )

इसने अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत भी नवंबर 2013 मे वेस्ट इंडीज के खिलाफ की थी, और वहाँ उसने विकेट्स भी लिए थे।

शामी ने अबतक टेस्ट मैच मे कुल 122 जितनी इनिंग्स खेली है और 225 जितनी विकेट्स भी ली है।

टेस्ट मैच करियर के आँकड़े

मोहम्मद शमी के द्वारा खेले गए टेस्ट मैच64
कुल खेली गई इनिंग122
टेस्ट मेच मे फेंके गए बॉल्स11,242
टेस्ट मेच मे ली गई विकेट्स225

 

मोहम्मद शमी का T20 क्रिकेट करियर ( T20 Career )

मोहम्मद शमी ने अपने T20 मे डेब्यू 2014 मे पाकिस्तान के खिलाफ किया था उस मैच के दौरान 31 रन देके 1 विकेट लिया था।

शमी ने अपने T20 करियर के दौरान कुल 23 मैच खेल कर 24 विकेट्स लिए थे।

T20 करियर के आँकड़े

मोहम्मद शमी के द्वारा खेले गए T20 मैच23
कुल खेली गई इनिंग23
T20 मैच मे फेंके गए बॉल्स477
T20 मैच मे ली गई विकेट्स24

 

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर ( Mohammad Shami IPL Career )

शमी ने 2013 मे आईपीएल मे एंट्री ली थी उस समय वो कलकत्ता नाइट रायडर्स की टीम मे था उसने अपने डेब्यू के समय 3 मैच मे 1 विकेट्स लिए थे। उसके बाद 2014 से लेकर 2018 तक वह दिल्ली की तरफ से खेले और 2019 से 2021 मे वह पंजाब की टीम मे शामिल थे उसके बाद वह 2023 तक गुजरात की टीम से खेल रहे है।

उसने आजतक आईपीएल मे कुल 110 जितने मैच खेले है और 127 विकेट्स हासिल की है।

आईपीएल करियर के आँकड़े

मोहम्मद शमी के द्वारा खेले गए आईपीएल मैच110
कुल खेली गई इनिंग74
आईपीएल मैच मे फेंके गए बॉल्स2426
आईपीएल मैच मे ली गई विकेट्स127

 

मोहम्मद शमी की अचीवमेंट्स ( Achievements )

  • शमी ने अपने वन डे करियर के दौरान सतत 4 विकेट्स लिए है।
  • इसने वन डे करियर मे सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाला प्लेयर सातवा प्लेयर है।
  • मोहम्मद शमी वन डे करियर के दौरान तेज 100 विकेट्स लेने वाला पहला भारतीय प्लेयर है।

 

सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी ( Social Media )

Instagram – मोहम्मद शमी इंस्टाग्राम का भी यूज करते है जिसमे उनके 9 मिलियन जीतने फॉलोवर्स भी है और ये अपने फ्लॉवर्स को अपडेट देते रहते है।

Twitter – इनका ट्विटर अकाउंट भी है जिनमे 3 मिलियन जीतने फॉलोवर्स है ये वहाँ अपनी अपडेट्स डालते रहते है।

 

FAQ

Q – मोहम्मद शमी का जन्म कब हुआ था?
Ans – 3 September 1990

Q – शमी की पत्नी का नाम क्या है?
Ans – हसीन जहां

Q – मोहम्मद शमी को IPL 2023 मे किसने खरीदा था?
Ans – IPL 2023 मे शामी को गुजरात टायटंस ने खरीदा था।

Q – IPL क्रिकेट मे मोहम्मद शमी के कितने विकेट्स है?
Ans – IPL क्रिकेट मे मोहम्मद शमी के 127 विकेट्स है।

Q – मोहम्मद शमी ने क्रिकेट करियर कब शुरू किया था?
Ans – शमी ने अपना क्रिकेट करियर जब वह 15 साल का था तब किया था।

 

यहाँ भी पढे :

कुलदीप यादव की जीवनी

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

रवीद्र जडेजा की जीवनी

बुमराह का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *