Yuzvendra Chahal (जन्म, शुरुआती जीवन, शिक्षा, परिवार, पत्नी, करियर की शुरुआत, आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, आईपीएल में डेब्यू और रेकॉर्ड्स, संघर्ष और नेटवर्थ) (Early life and career, Family details, Cricket Career, Domestic Career, International Cricket Career, IPL Debut, IPL Records and Networth)
चहल क्रिकेट का वो प्लेयर है जो एंड मोमेंट पर भी गेम को पलट सकता है। दरसअल यूज़वेन्द्र चहल एक स्पिनर बॉलर है और अच्छी गुगली और स्विंग बोल डालता है। इनकी गुगली ने कई सारे महान बेटसमेन की विकेट ली है। जिसके जरिए वह आज बहुत ही फेमस बोलर बन चुका है। चहल ने अपने क्रिकेट करियर में काफी सारे रेकॉर्ड्स भी बनाए है जिनकी बात हम इस आर्टिकल में करेंगे।
युजवेन्द्र चहल जीवन परिचय
चहल का पूरा नाम (Full Name)
यूजवेन्द्र सिंह चहल
उप नाम (Nickname)
यूजी
जन्म स्थान (Birth place)
जींद, हरियाणा
जन्म तारीख (Date of Birth)
23 जुलाई 1990
आयु
33 साल
धर्म (Religion)
सिख
गर्लफ्रेंड/ पत्नी
धनश्री वर्मा
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
ग्रेज्युएट
पेशा (Profession)
क्रिकेटर
राष्ट्रीयता
भारतीय
गृहनगर
हरियाणा
राशि
कर्क
शौक
स्पोर्ट्स और ट्रैव्लिंग
भाषा का ज्ञान
हिन्दी और अंग्रेजी
बॉलिंग स्टाइल
राइट आर्म स्पिनर
आईपीएल टीम (2023)
राजस्थान रॉयल्स
कोच
पवन नेगी
जर्सी नंबर
3 (इंडिया)
3 (आईपीएल)
युजवेन्द्र चहल जन्म और परिवार ( Birth Details and Family Details)
भारतीय टीम के बहेतरिन स्पिन बोलर युजवेन्द्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 के दिन हरियाणा के जींद में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनकी दो बहने और उनकी पत्नी है। चहल के पिता के. के. चहल एडवोकेट है और उनकी माता सुनीता देवी एक हाउसवाइफ है। इनके अलावा इनकी दो बहने भी है और इनकी पत्नी भी है जिनका नाम धनश्री वर्मा है जो एक फेमस डान्सर है।
पिता का नाम (Father’s Name)
के. के. चहल
माता का नाम (Mother’s Name)
सुनीता देवी
बहन का नाम (Sister's Name)
गीतांजलि चहल
नील चहल
पत्नी का नाम (Wife's Name)
धनश्री वर्मा
युजवेन्द्र चहल की शिक्षा और शुरुआती करियर (Education and Career)
चेस और क्रिकेट के बेताज बादशाह चहल ने अपनी शुरुआती शिक्षा जींद के DAV पब्लिक स्कूल से ली और बाद मे स्नातक के लिए हरियाणा की महात्मा गांधी कॉलेज में हेल्थ और सायंस फील्ड में अपना ग्रेज्युएसन कंप्लेट किया।
चहल को पढ़ाई में ज्यादा रस नहीं था। वो पहले से ही चेस और क्रिकेट खेलता था। वो क्रिकेट से ज्यादा चेस में मास्टर था, और उसने राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग भी लिया था। शतरंज खेलने के साथ उनको क्रिकेट में ज्यादा रस था तो उन्होंने फिर क्रिकेट में ज्यादा फोकस किया और घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया।
चहल ने अपना क्रिकेट डेब्यू साल 2009 में उन्डर 19 में बिहार ट्रॉफी में किया था। उस समय चहल ने 34 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। और बाद में टीम हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और बाद में उनको साल 2011 में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के लिए सिलेक्ट भी किया गया।
युजवेन्द्र चहल का घरेलू क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)
वैसे चहल को पढ़ाई में कम और स्पोर्ट्स में ज्यादा इन्टरिस्ट था इसीलिए वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ शतरंज और क्रिकेट की कॉम्पीटिशन में भाग लेता था। उसने शतरंज में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भी प्रतिनिधित्व किया। उसके बाद उनको शतरंज से ज्यादा क्रिकेट में ज्यादा रस आने लगा और उसने क्रिकेट में ज्यादा फोकस किया।
साल 2009 में चहल ने बिहार ट्रॉफी में अपना क्रिकेट डेब्यू किया था। उस ट्रॉफी के दौरान चहल ने 34 विकेट लेकर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और बाद में टीम हरियाणा में खेलने का मौका भी मिला। उस मैच के अच्छे प्रदर्शन के बाद चहल को 2011 में आईपीएल के लिए सिलेक्ट किया गया जिसमे मुंबई इंडियंस ने इनको पसंद किया और अपनी टीम में शामिल भी किया। माना की उन दिनों उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला पर 2013 में उनको पहली बार आईपीएल में एक मैच खेलने का मौका मिला।
युजवेन्द्र चहल का आईपीएल करियर (Yuzvendra Chahal IPL Career)
घरेलू क्रिकेट के अच्छे प्रदर्शन से सबकी नजर युजवेन्द्र चहल पर गई और साल 2011 में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने चहल को अपनी टीम में ले लिया माना की उस समय वह मैच नहीं खेल पाए पर 2013 में उनको आईपीएल मे डेब्यू करने का मौका मिला और उस समय एक मेच में तीन ओवर खेली पर उनको उस समय विकेट नहीं मिली।
बाद में 2014 के आईपीएल में चहल ने पिछले आईपीएल में विकेट न लेने के कारण मुंबई इनिडियन्स ने नहीं लिया पर भूतकाल के अच्छे प्रदर्शन के करन इनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 लाख में खरीद लिया और अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। 2014 के आईपीएल में चहल ने 14 मैच खेलकर 12 विकेट लिए।
इस अच्छे प्रदर्शन के कारण चहल ने 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल खेला और बहुत सारे रेकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। बाद में साल 2022 में युजवेन्द्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ में खरीदा और आईपीएल 2022 की सीजन में 17 मैच खेलकर 27 जितनी विकेट्स भी हाँसील की।
युजवेन्द्र चहल के इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) के रिकॉर्ड –
साल
किस टीम से खेला था आईपीएल
खेले गए मैच
फेंके गए बोल
दिए गए रन्स
ली गई विकेट्स
2013
मुंबई इंडियंस
1
24
34
0
2014
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
14
330
386
12
2015
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
15
281
415
23
2016
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13
295
401
21
2017
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13
261
333
14
2018
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
14
300
363
12
2019
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
14
296
386
18
2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
15
343
405
21
2021
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
15
318
374
18
2022
राजस्थान रॉयल्स
17
408
527
27
2023
राजस्थान रॉयल्स
14
317
432
21
युजवेन्द्र चहल का वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) करियर (One Day career)–
चहल का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देखकर उनको 2016 में जिंबाम्बे के सामने वन डे (ODI) में डेब्यू करने का मौका मिला उसने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया पर उसने दुरे मैच में 25 रन देकर 3 विकेट्स हाँसील की और भारत को वह मैच 8 विकेट्स से जीतने में मदद भी की।
वैसे चहल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर और आईपीएल में कई सारे महान प्लेयर्स की विकेट्स हाँसील की है पर उसने अपने वन डे करियर में पहली ही विकेट जिंबाम्बे के महान प्लेयर रिचमंड मुटुम्बामी की विकेट लेकर एक बहुत बड़ा रिकार्ड भी बनाया।
युजवेन्द्र चहल के वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) के रेकॉर्ड्स-
चहल के द्वारा खेले गए वन डे मैच
72
कुल खेली गई इनिंग
69
वन डे मेच मे फेंके गए बॉल्स
3739
वन डे मैच में दिए गए रन्स
3283
वन डे मैच में ली गई कुल विकेट्स
121
युजवेन्द्र चहल का टी20 करियर (Yuzvendra Chahal T20 career)–
जब चहल को वन डे के लिए जिंबाम्बे के खिलाफ सीरीज में भेजा गया तब उसी सीरीज के साथ भारत और जिंबाम्बे की T20 की भी सीरीज थी। उस मैच में भी चहल का सिलेक्शन किया गया। उस सीरीज में चहल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद उनको 2017 में इंग्लैंड के सामने T20 में शामिल किया गया जहां चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए जिसमे वह T20 में 5 से ज्यादा विकेट्स लेना वाला पहला भारतीय खिलाड़ी भी बन गया।
युजवेन्द्र चहल का टी20 करियर के रेकॉर्ड्स (T20 career Records)–
चहल के द्वारा खेले गए कुल T20 मैच
80
कुल खेली गई इनिंग
79
T20 मैच में फेंके गए बॉल्स
1764
T20 मैच में दिए गए रन्स
2409
T20 मैच में ली गई कुल विकेट्स
96
युजवेन्द्र चहल का लुक (Yuzvendra Chahal Look)
चहल देखने में बहुत ही सीधे साधे व्यक्ति है पर वह मैच के दौरान काफी बार मस्ती भी करते है। वो समय के साथ क्रिकेट में इतना आगे बढ़ गए है की आज उनका जीवन काफी तरह से बदल गया है। समय के साथ इनके लुक में भी काफी सर बदलाव आया है जिनकी जानकारी कुछ इस तरह है-
रंग (Color)
गोरा
आखों का रंग (Eye Color)
काला
बालों का रंग (Hair Color)
काला
लम्बाई (Height)
1.6 मीटर
वजन (Weight)
62 किलोग्राम
युजवेन्द्र चहल की पसंदीदा चीजे (Likes and Dislikes)
वैसे युजवेन्द्र चहल चहेते गेंदबाजों मे से एक है उनको चाहने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। चहल पंजाब हरियाणा की तरफ से है इसीलिए उनको खाने में छोले कुलचे, दाल मखनी और बटर चिकन है। और भी कई सारी वस्तुए उनको पसंद है जिनकी हम नीचे संक्षिप्त में बात करते है-
पसंदीदा हीरोइन(Favourite Actresses )
कटरीना कैफ
पसंदीदा हीरो(Favourite Actors )
अक्षय कुमार
पसंदीदा खाना (Favourite Food)
छोले कुलचे, बटर चिकन और दाल मखनी
पसंदीदा स्टेडियम (Favourite Stadium )
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
पसंदीदा फुटबोलर (Favourite Footballer)
रोनाल्डो
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers)
सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली
जर्सी नंबर (Jersery Number)
3 (इंडिया)
3 (आईपीएल)
युजवेन्द्र चहल की शादी (Yuzvendra Chahal Marriage)
दरसअल कोरोना समय में चहल घर पर बोर हो रहे थे उस समय उसने डांस सीखने की सोची और बाद में डांस सीखने के लिए टीक टॉक में विडिओ देखने लगे और देखते देखते धरक्षरी वर्मा का कोटेक्ट हुआ उसने थोड़े समय डांस सीखने के बाद डायरेक्ट प्रपोस किया। और धनश्री को ये काफी अच्छा लगा। धनश्री बताती है की चहल क्रिकेट के लिए बहुत महेनत करता है और सर दिन प्रैक्टिस ही करता रहता है।
प्रपोस के बाद दोनों ने शादी करने की सोची और दिसंबर 2020 में दोनों ने अच्छे से शादी भी करली।
FAQ
Q : युजवेन्द्र चहल कौन है?
Ans : इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिन बॉलर
Q : युजवेन्द्र चहल की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : धनश्री वर्मा
Q : युजवेन्द्र चहल का धर्म क्या है?
Ans : सिख
Q : युजवेन्द्र चहल पूरा नाम क्या है?
Ans : युजवेन्द्र सिंह चहल
Q : युजवेन्द्र चहल का घर कहां है?
Ans : जींद, हरियाणा, भारत
यहाँ भी पढे:
One thought on “Yuzvendra Chahal Biography in Hindi | युजवेन्द्र चहल जीवन परिचय”