विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. अगर इनके परिवार की बात की जाए तो इनके पिता प्रेम कोहली जो एक क्रिमिनल लॉयर थे, इनकी माता सरोज कोहली वो हाउसवाइफ है, इनका एक भाई और एक बहन भी जिनका नाम विकास कोहली और भवन कोहली है.
साल 2017 में विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की और साल 2021 में उनको पहले संतान के रूप में बेटी का जन्म हुआ जिनका नाम वामीका कोहली रखा गया, इसके बाद साल 2025 में एक बेटे का भी जन्म हुआ जिनका नाम अकाय कोहली रखा गया.
दरसअल कोहली ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली की “विशाल भारती स्कूल” से ली उसके बाद उसको क्रिकेट में भी रुचि थी इसीलिए उसके पिताने 9वीं क्लास से उनको दिल्ली की “सेविअर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल” में एडमिशन दिलवाया ताकि वह पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी ध्यान दे सके.
विराट को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी उसने 9 साल की उम्र में क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन ले लिया था, वहाँ से उनके कोच "राजकुमार शर्मा" ने विराट को गाइड किया और उसको उन्डर 15 के लिए तैयार किया.
विराट ने साल 2002 में दिल्ली की टीम की तरफ से उन्डर-15 खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, उसके बाद उसने साल 2004 में उन्डर-17 खेल और उसके बाद 2006 में दिल्ली की रणजी टीम में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन करके अपने आप को साबित भी किया.
साल 2008 में विराट को श्रीलंका के खिलाफ वन डे में डेब्यू करने का मौका मिला, शुरू शुरू में उनको लोअर मिडिल ऑर्डर में मौका मिला पर धीरे धीरे अच्छा प्रदर्शन करके वो टीम इंडिया का यहां हिसा बन गए.
रणजी ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली को आईपीएल में खेलने का मौका मिला. साल 2008 में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की टीम ने कोहली को 12 लाख में खरीदा, रणजी ट्रॉफी और उन्डर 19 के शानदार प्रदर्शन की तरह उसने आईपीएल में भी कई सारे रेकॉर्ड्स बनाए, उन्होंने साल 2016 IPL में 973 रन बनाकर ऑल-टाइम रिकॉर्ड बनाया.
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई सारे रेकॉर्ड्स बनाए है, विराट 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे और 2013 में टेस्ट कप्तान बने और कई ऐतिहासिक सीरीज जीतवाईं और कई सारे वनडे, टेस्ट और T20 में 70+ इंटरनेशनल सेंचुरी लगाकर महान खिलाड़ियों में शामिल हो गए.
विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में बहुत ही महेनत और बहुत संघर्ष करके अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है लोगों इसके अच्छे प्रदर्शन की वजह से उनको "रन मशीन" का नाम दिया है.
विराट कोहली का सफर प्रेरणादायक क्यों? : विराट कोहली ने हर समय संघर्ष और मेहनत से खुद को साबित किया है, उन्होंने हर समय टीम इंडिया को सपोर्ट किया है, उनकी महेनत और संघर्ष आज भी हमारे लिए प्रेरणादायक है, धन्य है इनकी माँ को जिसने विराट कोहली जैसा बच्चा पैदा किया.