शुबमन गिल की जीवनी  Shubman Gill Biography in Hindi

प्रारंभिक जीवन (Early Life)

होनहार क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 के दिन फाजिल्का (पंजाब) में हुआ था, उनको बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी।

माना कि उनके पिता किसान थे पर उनका भी सपना था कि उनका बेटा शुभमन बड़ा होके अच्छा क्रिकेटर बने।

क्रिकेट की शुरुआत

शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी इसीलिए उनके पिता ने उनको 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलाकर ट्रेनिंग शुरू करवा दी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का स्टार

शुबमन ने साल 2017 से ही अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलना स्टार्ट कर दिया था और सीरीज के दौरान कुल 372 रन भी बनाए और उसने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करके "मैन ऑफ धी मैच" भी बना।

आईपीएल में एंट्री

साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हे आईपीएल में भी एंट्री मिली। उसने साल 2018 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से डेब्यू किया।

आईपीएल (IPL) के अच्छे प्रदर्शन की वजह से शुबमन को गुजरात टाइटन्स के स्पोंन्सर्स ने खरीद लिया और इस साल 2025 में भी वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनके आईपीएल 2025 खेलेंगे।

भारतीय टीम में डेब्यू

गिल के अच्छे प्रदर्शन की वजह से गिल को 2019 में भारतीय वन डे टीम में डेब्यू करने का मौका मिला और जल्द ही ओपनिंग बेट्समैन भी बन गया और साल 2020 के टेस्ट डेब्यू के दौरान उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाब 91 रन भी बनाए।

करियर की बड़ी उपलब्धियाँ

शुबमन ने क्रिकेट जगत में कड़ी महेनत करके एक अच्छा नाम भी बनाया है और कई सारे रेकॉर्ड्स भी बनाए है जो इस तरह है -

आईपीएल 2023 में 890 रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' विजेता बने।

एशिया कप 2023 में 302 रन बनाकर 'टॉप स्कोरर' रहे।

लव लाइफ

वैसे हर बार शुबमन को सारा तेंदूलकर का बॉयफ्रेंड ठहरा दिया जाता है पर अभी तक शुबमन  इस टॉपिक पर खुलकर बात नहीं की है।

इस वेब स्टोरी के माध्यम से शुबमन गिल के बारे में बारीक जानकारी दी गई है अगर आपको शुबमन गिल के बारें में विस्तार से जानना है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हो।