पैसा तो हर कोई कमा लेता है लेकिन उसको बहुत कम लोग उसे संभालना जानत है,अगर आप भी पैसों को स्मार्ट तरीके से संभालना चाहते हो तो आगे दी गए 7 आसान नियम आपको बदल कर रख देंगे.
---------------------------------------
लोग सोचते है हम कमाई अपनी कमाई बढ़ाने से अमीर बनेंगे, पर सच यह है की "जो कमाता है, वो जीता है; और जो बचाता है, वो अमीर बनता है, इसलिए आप अपनी कमाई का कम से कम 20% सेव करना शुरू कर दो.
---------------------------------------
बिना बजट के खर्च करना ऐसा है की जैसे मैदान में बिना प्लान के क्रिकेट खेलना, आप एक सिम्पल बजट बनाओ ताकि आप अपने हर खर्च पे नजर रख सको और समाज पाओ की आपका असली पैसा कहाँ उड़ रहा है.
---------------------------------------
EMI यानि (Equated Monthly Instalment) मतलब की पहले लोन लो और हर महीने EMI के जरिए लोन भरपाई करो, अगर आपको कोई चीज कर्ज लेकर खरीदनी पड़े तो 100 बार सोचे अगर सच में जरूर हो तो ही लोन लो वरना इग्नोर ही करो.
---------------------------------------
अगर आप सोचते रहोगे तो आपका पैसा सोता रहेगा और आप बढ़ती महंगाई को बीट नहीं कर पाओगे इसलिए आप म्यूचुअल फंड्स, SIP या स्टॉक्स में छोटी छोटी अमाउंट से निवेश शुरू करो ताकि आपको कंपाउंडिंग का जादू जल्द से जल्द देखने को मिले.
---------------------------------------
अगर आपके फॅमिली में कोई बीमार हो जाए, आपकी नोकरी या धंधा बंध हो जाए तो तब आपका इमरजेंसी फंड आपको मुश्किल समय को संभालने में काम आएगा आप कम से कम 6 महीने की इनकम का इमरजेंसी फंड बनाके सुकून की जिंदगी जी सकते है.
---------------------------------------
पर्सनल फाइनेंस कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये बस आदतें हैं, और यही सही आदतें आपकों वक्त से पहले आपकों आर्थिक आज़ादी दे सकती हैं, तो आज से एक नियम चुने और निवेश शुरू करे ताकि आपको आपका भविष्य आपको धन्यवाद दे.
---------------------------------------
महंगाई को बीट करने का सबसे अच्छा तरीका है निवेश की शुरुआत करना। और निवेश की शुरुआत होती है एक Demat Account से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और अभी अकाउंट ओपन करें – मौका हाथ से ना जाने दें.