कैप्टन कुल महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों और कप्तान में से एक है. उनके लीडरशिप से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कई सारी ट्रॉफियां जीती है और आईपीएल टी20 में एक अलग पहचान भी बनाई है.

आईपीएल में डेब्यू

धोनी ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में डेब्यू किया और पहले ही सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया.

आईपीएल ट्रॉफी

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2010 में टीम चेन्नई को ट्रॉफी दिलवाई थी उसके बाद लगातार दूसरे साल भी ट्रॉफी दिलवाई उसके बाद उसने साल 2021 बहुत कठिनाई को झील कर टीम को ट्रॉफी दिलवाई, अभितक धोनी ने 5 बार चेन्नई को आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई है.

धोनी का खेल

महेंद्र सिंह धोनी ने अबतक 250 से भी ज्यादा आईपीएल मैच खेले है और 5000 से अधिक रन भी बनाए है अबतक का उनका सबसे बेस्ट स्कोर 84 रन बनाए है और 200 से भी अधिक छक्के लगाए है.

धोनी को क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर माना जाता है, उनका मैच जितवाने का तरीके को आज भी शानदार माना जाता है.

CSK से अलग होने का दौर

साल 2016 में टीम चेन्नई को दो साल के लिए आईपीएल से बाहर किया था उन दिनों महेंद्र सिंह धोनी ने 'राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स' की तरफ से आईपीएल खेला और 2017 में टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया.

CSK की धमाकेदार वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स का दो साल के लगातार बैन होने बाद 2018 में फिरसे वापसी की और तीसरी बार टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ट्रॉफी दिलवाई.

धोनी की कप्तानी

धोनी को सबसे शांत कप्तान माना जाता है और इसने हर मुश्किल परिस्थिति को संभाला है, धोनी कभी भी प्रेशर में नहीं आते है वो हमेशा मैच को अंत तक ले जाते हैं.