विराट कोहली की जीवनी (शुरुआती जीवन, जन्म, जाती, परिवार, कोहली का लुक, शिक्षा और निजी जीवन, करियर, वन डे करियर, आईपीएल करियर, रेकॉर्ड्स, अवार्ड्स, शादी और नेट वर्थ) (Virat Kohli Biography, Early Life, Birth Place, Family, Look, Cricket Career, Personal Life, Achievements, Records and Net Worth)
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्हें आज हर कोई जानता है. यह एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है जिसने दाए हाथ से क्रिकेट खेलकर कई सारे मैच जिताए है और अपनी क्रिकेट खेलने की रुचि से कई सारे रेकॉर्ड्स के अलावा सेकंडों चौके-छक्के और शतक लगाके “क्रिकेट जगत के किंग” और “रन मशीन” का नाम हाँसील किया है. आज हम इस लेख से विराट कोहली का बचपन से लेकर भारतीय टीम के कप्तान बनने के सफर के बारें जानेंगे.
विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli Biography in Hindi)
[wpdatatable id=138]
विराट कोहली शुरुआती जीवन (Virat Kohli early life)
विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 के दिन दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था, बचपन से ही इनको क्रिकेट खेलने में रुचि थी, उनकी माँ बताती है की वो जब 3 साल का था तब से ही वो गली में पूरा दिन क्रिकेट खेलता रहता था, सारे पड़ोसियों विराट की अच्छी बल्लेबाजी देखके सारे पड़ोसियों ने प्रेम कोहली से कहा की आपका बेटा बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेल रहा है इसीलिए विराट को क्रिकेट अकेडमी जॉइन करवा दो, उस बात को प्रेम कोहलीजी ने सिरियस ली और 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन करवा दिया, क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा के अंडर उसने प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की.
विराट कोहली का परिवार (Virat Kohli Family)
दरसअल इनके परिवार में इनके पिता प्रेम कोहली जो क्रिमिनल एडवोकेट थे और उनकी माता सरोज कोहली जो एक साधारण गृहिणी है. इनके पिताश्री प्रेम कोहली का 2006 में अवसान हो गया था. इनका एक भाई और एक बहन भी है भाई का नाम विकास कोहली और भाभी का नाम चेतना कोहली है और उनका एक बच्चा भी है जो आर्य कोहली के नाम से जाना जाता है. उनकी बहन भवन कोहली जिनका हालहीं में शादी हुई है. इनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा भी हाई और उनको एक बेटी और एक बेटा है जिनका नाम वामीका और अकाय कोहली है.
[wpdatatable id=139]
विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli Education Qualification)
विराट ने अपनी प्राथमिक शिक्षा “विशाल भारती पब्लिक स्कूल” से ली पर उनको बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी, वो जब 3 साल के थे तब से ही वे अपनी गली में पूरे दिन क्रिकेट खेलके शानदार बल्लेबाजी भी करते थे. उन्होंने 9 साल की उम्र से ही वेस्ट दिल्ली की क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन लिया और अपना पूरा फोकस क्रिकेट में दिया.
विराट कोहली क्रिकेट करियर (Virat Kohli Cricket Career)
रन मशीन ने बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे, उन्होंने 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और 9 साल की उम्र में ही दिल्ली की प्रसिद्ध क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन भी ले लिया और प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. विराट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में शहरी क्रिकेट में प्रतिनिधित्व से की, उसके बाद उनको ने मलेशिया में अंडर -19 विश्व कप में जीत हाँसील करके 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ वन डे क्रिकेट करियर में पदार्पण करके धीरे धीरे करियर की शुरुआत की.
वन डे इंटरनेशनल (Virat Kohli ODI Career)
अंडर 19 के शानदार प्रदर्शन के बाद उनको भारतीय टीम में इंटेरनेशनल वन डे करियर के लिए मौका मिला, उसने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला और 12 रन भी बनाए और पूरी सीरीज में 160 से भी अधिक रन बनाके भारतीय टीम में अपनी जगह फिक्स करली. उस सीरीज के बाद कोहली ने कई सारे वन डे मैच खेले और कई सारे रेकॉर्ड्स भी बनाए कोहली ने अबतक 300 से भी ज्यादा वन डे मैच खेले है 14000 से अधिक रन भी बनाए है और 51 जीतने शतक भी लगाए है.
वन डे इंटरनेशनल का रिकार्ड (Virat Kohli ODI Runs)
[wpdatatable id=140]
विराट कोहली टेस्ट करियर (virat kohli test career)
कोहली ने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में वेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी जब सीरीज में तेंदूलकार ने विश्राम लिया था, माना की वो टेस्ट सीरीज भारत ने जीत ली थी पर कोहली को टेस्ट करियर के लिए ज्यादा ही संघर्ष करना पड़ा, इस सीरीज के दौरान कोहली ने 5 पारी खेलकर सिर्फ 76 रन ही बनाए क्यूंकी इस सीरीज में तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स ने कोहली को 3 बार आउट किया था.
साल 2011 में इंगलेंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला में कोहली को युवराजसिंह के कवर में बुलाया गया था, हालांकि वो इस सीरीज में खेल नहीं पाए फिर उनको एकदिवसीय सीरीज में मौका मिला और पाँच पारियों में 194 जीतने रन बनाए. इंगलेंड के खिलाफ मिली सफलता के बाद कोहली और रैना को 2011 की वेस्टइंडीज सीरीज में शामिल किया गया हालांकि इस सीरीज में अंतिम मैच तक कोहली को टीम मे चुना नहीं गया पर अंतिम मैच के लिए चुन लिया और भारत ने ये टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत भी ली.
2011 की सीरीज के बाद भारत ने कोहली को आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी टीम मे शामिल किया, मेलबर्न के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन की वजह से कोहली ने टीम में अपनी स्थिति को खतरे में महसूस किया और दूसरे टेस्ट में सिडनी के ग्राउन्ड में प्रशंसकों पर अपना गुस्सा जताया इस गुस्से की वजह से कोहली को मैच के लिए मिली हुई फीस का पचास फीसदी पेनल्टी लगाया था. माना की भारत वो सीरीज 4-0 से हार गई पर इस सीरीज के दौरान विराट 373 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने रहे.
विराट कोहली टेस्ट रन (virat kohli test runs)
[wpdatatable id=141]
विराट कोहली टी-20 करियर (Virat Kohli T20 Career)
कोहली ने साल 2010 में टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, शुरुआत में विराट मिडल ऑर्डर खेलता था और शानदार प्रदर्शन करके टॉप ऑर्डर में अपनी जगह बना ली. T20 के शानदार डेब्यू के बाद उनको 2012 में पहला T20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला उसमें भी शानदार प्रदर्शन. 2012 के शानदार प्रदर्शन के बाद उसने 2014 में बांग्लादेश में खेले गए वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और पूरी सीरीज में 319 रन बनाके टूर्नामेंट के “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” बने.
साल 2016 उनके लिए शानदार साबित हुआ, उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की पारी खेली जो उनकी अब तक की सबसे यादगार पारी में से एक है. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने पूरी सीरीज में 136.50 की औसत से खेल कर 273 रन बनाया और दूसरी बार “बेस्ट प्लेयर ऑफ ध टूर्नामेंट” बने.
साल 2017 से कोहली का T20 में उनके फॉर्म में गिरावट आने से उनका खराब समय शुरू हुआ और साल 2021 में भारतीय टीम की कप्तानी भी छोड़ दी, ये समय उनके लिए बहुत ही कठिन था पर उसने कभी भी महेनत करनी नहीं छोड़ी और साल 2022 में 2022 एशिया कप में 122* रन बनाकर ऐतिहासिक पारी खेली और पूरी सीरीज में 98.66 की औसत से 296 रन बनाकर सबके दिल में छा गए.
विराट कोहली टी20 आँकड़े (Virat Kohli T20 Run)
[wpdatatable id=142]
Virat Kohli Ipl Career (विराट कोहली आईपीएल करियर)
जब वो 2008 में अंडर 19 के कप्तान थे तब से ही उनको आईपीएल में करियर बनाने का चांस मिला था, उस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया और करियर की शुरुआत की. शुरुआत के समय में किंग कोहली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पर 2016 में उनका बहुत बढ़िया सीजन रहा, 2016 की पूरी सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए और 4 शतक भी लगाए जो उनके आईपीएल करियर की बहुत ही शानदार सीजन साबित हुई.
साल 2013 से उनको टीम की कप्तानी संभालनी पड़ी उस कप्तानी के समय उसने टीम के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और कप्तानी की शुरुआत में ही उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने आखरी ओवरों में तेजी से रन बनाके के 99 रन बनाए. हालांकि टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती पर किंग कोहली ने टीम को कई बार प्लेऑफ़ में पँहुचाया, विराट के आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन की वजह से आज करोड़ों लोग उनके फेन्स है.
विराट कोहली आईपीएल आँकड़े (Virat Kohli IPL Stats)
[wpdatatable id=143]
विराट कोहली के रेकॉर्ड्स (Virat Kohli Records)
कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत ही संघर्ष करके कई सारे रेकॉर्ड्स बनाए है जो इस तरह है.
-विराट कोहली वनडे (ODI) क्रिकेट में रेकॉर्ड्स
ये रहे विराट कोहली के वनडे क्रिकेट रेकॉर्ड्स, जो उनके अद्वितीय बल्लेबाजी कौशल और निरंतर सफलता को साबित करते हैं
[wpdatatable id=144]
-विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में रेकॉर्ड्स
यह रहे विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रेकॉर्ड्स, जो उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में असाधारण प्रदर्शन को दर्शाते हैं
[wpdatatable id=145]
-विराट कोहली के T20 रेकॉर्ड्स
विराट कोहली के T20 रेकॉर्ड्स: सबसे ज़्यादा रन (4000+), सबसे ज़्यादा अर्धशतक, और T20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’
[wpdatatable id=146]
विराट कोहली के आईपीएल रेकॉर्ड्स
विराट कोहली के IPL रेकॉर्ड्स: सबसे ज़्यादा रन (7000+), एक सीजन में 973 रन, 2016 में 4 शतक, और सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड्स
[wpdatatable id=147]
विराट कोहली अवार्ड्स (Virat Kohli Awards)
कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई सारे रेकॉर्ड्स बनाए है और उन्ही रेकॉर्ड्स की वजह से उनको कई सारे अवार्ड्स से सांनीत भी किया गया है जो इस तरह है.
• 2012 में कोहली को ICC Men’s ODI Cricketer of the Year के अवार्ड् से सम्मानित किया गया था जो इनका पहला अवॉर्ड था.
• 2013 में शानदार प्रदर्शन की वजह से कोहली को Arjuna Award for Cricket से सम्मानित किया गया था, जो विराट कोहली के अलावा कई सारे प्लेयर्स को सम्मानित किया गया था.
• विराट कोहली क्रिकेट के अलावा सामाजिक कार्य भी करते है जिसके कारण उनको 2017 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
• 2018 में भारत के सर्वोच्च खिलाड़ी के सम्मान विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
FAQs
Q : विराट कोहली किस धर्म का है?
Ans : विराट कोहली पंजाबी हिन्दू परिवार से है.
Q : विराट कोहली का गुरु कौन था?
Ans : विराट कोहली के गुरु राजकुमार शर्मा थे.
Q : विराट कोहली का बेटा कौन है?
Ans : विराट कोहली के बेटे का नाम अकाय कोहली है.
यहाँ भी पढे :
अनुष्का शर्मा की जीवनी
शुबमन गिल का जीवन परिचय