July 3, 2024
Vicky Kaushal

Vicky Kaushal Biography in Hindi | विक्की कौशल जीवन परिचय

Vicky Kaushal Biography (विक्की कौशल का जीवन परिचय, परिवार की जानकारी, शिक्षा, बॉलीवूड करियर की शुरुआत, संघर्ष, पहली मूवी, विक्की कौशल की टॉप मूवीज, मूवीज लिस्ट, पर्सनल लाइफ, अफेयर्स, अवार्ड्स, कौशल से जुड़े विवाद, पसंदीदा चीजे, आय और शादी) (Family Details, Education, Bollywood Career, Struggle, Debut Movie, Movie List, Top Movie, Personal Life, Affairs, Awards, controversy, Favourite things, Income and Marriage with Katrina Kaif)

 

विक्की कौशल जीवन परिचय

पूरा नाम (Real Name) विक्की कौशल
उप नाम (Nickname) विक्की
जन्म स्थान (Birth place) मुंबई
जन्म तारीख (Date of Birth) 16 मई 1988
जाति (Caste) हिन्दू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) टेक्नोलॉजी फील्ड में क्वोलिफिकेशन
कहां से हासिल की शिक्षा मुंबई
पिता का नाम (Father) शाम कौशल
माता का नाम (Mother) वीणा कौशल
कुल भाई बहन (Sibling) 1 भाई सन्नी कौशल
बहन पता नहीं
भाई सन्नी कौशल
पत्नी का नाम (Wife/ Spouse) कैटरीना कैफ
पेशा (Profession) बॉलीवूड ऐक्टर
पहली मूवी Masaan
अबतक की हिट मूवी Uri
लंबाई (Height) 6 फिट
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) काला
वजन (Weight) 80 किग्रा
वेबसाइट (Website) जानकारी नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth) 140 करोड़

 

विक्की कौशल का जन्म एवं परिवार ( Birth and Family Details )

दरअसल विक्की कौशल का जन्म मुंबई की एक चौल में 16 मई 1988 के दिन हुआ था। इसके पिताश्री श्याम कौशल बॉलीवुड में ऐक्शन डायरेक्टर थे और इनकी माता वीणा कौशल एक हाउसवाइफ थी। विक्की का प्राथमिक जीवन एक साधारण परिवार की तरह ही रहा है, और इनका पूरा बचपन एक छोटे से कमरे में गुजरा। इसके अलावा इनके परिवार में उनका छोटा भाई भी जिनका नाम सन्नी कौशल है जो पहले एक्टर थे अभी उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है।

पिता का नाम ( Father's Name ) शाम कौशल
माता का नाम ( Mother's Name ) वीणा कौशल
भाई का नाम ( Brother's Name ) सन्नी कौशल
पत्नी का नाम ( Wife's Name ) कैटरीना कैफ

 

विक्की कौशल की शिक्षा ( Vicky Kaushal Education )

बॉलीवुड के फेमस एक्टर विक्की कौशल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने होम टाउन मुंबई से ही हांसिल की है। प्राथमिक शिक्षा के अलावा विक्की ने इंजिनियरिंग क्षेत्र में मुंबई में राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया है और इसके बाद इन्होंने अपना बॉलीवुड के करियर की शुरुआत की।

 

प्रारंभिक जीवन और कैरियर (Early Life and Career)

विक्की कौशल के पिता बॉलीवुड से जुड़े हुए थे फिर भी उनके घर की हालत एक मिडल क्लास की तरह ही गुजरती थी। विक्की की परवरिश एक गरीब बच्चे की तरह ही हुई थी। प्रारंभिक जीवन में विक्की के पिता ने इनको पढ़ाई ही करवाई और इनके पिता शाम कौशल को विक्की को जॉब करते हुए देखना चाहते थे।

शुरुआत मे विक्की ने बहुत पढ़ाई की उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मे अपने स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की उसके बाद एक समय उनको एक इंटरव्यू मे दूसरी ऑफिस जाना था वहाँ काफी सारे लोग एक जगह पर कंप्युटर के साथ काम कर रहे थे तब उस दौरान उनको ये जॉब करने की छोड़ी और बॉलीवुड मे अपना करियर बनाने की सोची।

विक्की कौशल बोलीवूड की शुरुआत मे एक असिस्टन्ट डायरेक्टर हुआ करते थे और इसके बाद इनको धीरे धीरे सफलता मिलती गई और साल 2015 में मसान नाम की मूवी मे इनको मौका मिला और उन्होंने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म बनाई।

 

विक्की कौशल का फ़िल्मी करियर (Vicky Kaushal’s Filmography)

जब विक्की कौशल ने बॉलीवुड मे अपना करियर बनाने की सोची तब वह अपने पिता के साथ कई बार फिल की शूटिंग देखने जाता था। तब साल 2010 में विक्की को गेंग ऑफ वासेपुर में सहायक निर्देशन का काम करने को मिला इस दौरान विक्की ने बॉलीवुड करियर के लिए जी जान से महेनत की और बाद कई सारी फिल्म के लिए सहायक निर्देशन का काम करने का मौका मिला।

इसके लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद विक्की को साल 2015 मे मसान नाम की मूवी मे ऐक्टिंग करने का मौका मिला और इन्होंने ये मौके के दौरान अच्छा प्रदर्शन करके बॉलीवुड मे शानदार एंट्री ली। इस फिल्म की सफलता के बाद विक्की को बेस्ट मेल डिबेट का स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था।

 

विक्की कौशल की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म के बारें में जानकारी (Debut first film)

मूवी का नाम मसान
किस साल हुई रिलीज 2015
निर्देशक नीरज घेवान
प्रोड्यूशर विक्रमादित्ये मोटवाने
सलाहकार नीरज घेवान

 

विक्की कौशल की फिल्मों की सूची ( Vicky Kaushal Film List )

इसने अपने करियर के दौरान काफी सारी फिल्मे बनाई है जिनकी सूची नीचे दी गई है।

फिल्म का नाम किस साल हुई थी रिलीज डायरेक्टर
मसान 2015 नीरज घेवन
बॉम्बे वेलवेट 2015 अनुराग कश्यप
रमन राघव 2 2016 अनुराग कश्यप
जुबान 2016 मोजेज सिंह
Manmarziyaan 2018 अनुराग कश्यप
संजु 2018 राजकुमार हिरानी
लस्ट स्टोरीज 2018 अनुराग कश्यप
राजी 2018 मेघना गुलजर
उरी 2019 आदित्य धार
भूत 2020 राम गोपाल वर्मा
Love Per Square Foot 2020 आनंद तिवारी
सरदार उधम 2021 सुजीत सिरकर
गोविंदा नाम मेरा 2021 शशंक खैतन
ध ग्रेट इंडियन फेमिली 2023 विजय कृष्ण आचार्य
जरा हटके जरा बचके 2023 लक्ष्मण उतेकर

 

विक्की कौशल की टॉप फिल्मों की सूची (Top Films of Vicky Kaushal)

किस साल बनाई गई थी फिल्म फिल्म का नाम फिल्म की कमाई
राजी 2018 123 करोड़
उरी - ध सर्जिकल स्ट्राइक 2019 245 करोड़
जरा हटके जरा बचके 2023 88 करोड़

 

विक्की कौशल की आने वाली फ़िल्में ( Upcoming Movies)

साल 2023 में विक्की कौशल की 2 फिल्मे आने वाली है जिनकी सूची नीचे दी गई है।

मूवी किस साल रिलीज होने वाली है मूवी का नाम
2023 Sam Bahadur
2023 Dunki

 

विक्की कौशल को मिले अवार्ड्स (Vicky kaushal Awards)

साल किस फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड अवॉर्ड का नाम
2016 मसान बेस्ट मेल डिबेट
2019 संजु बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल
2019 उरी बेस्ट ऐक्टर
2022 सरदार उधम बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल

 

विक्की कौशल की लव लाइफ ( Love Life )

बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर विक्की कौशल पहले बॉलीवुड की मशहूर ऐक्टर हरलीन सेठी को डेट करते थे। उसके बाद उनको कैटरीना कैफ लाइफ करने लगी जब उन्हे ये बात का पता लगा की कैटरीना कैफ उनको लाइक कर रही है तो उनको ये बात हजम ही नहीं हो पा रही थी और वो बोलते थे की कैटरीना कैफ जैसी लड़की मुजे क्यूँ लाइक कर रही है। फिर वह इस रिश्ते को आगे लाने के थोड़े डीप गए और कैटरीना को समजे फिर वह भी कैटरीना को लाइक करने लगे और बाद मे दोनों ने शादी करली।

 

विक्की कौशल कैटरीना कैफ मेरेज (Vicky kaushal katrina kaif wedding)

जब वह दोनो लोग एक दूसरे को जानने लगे तब विक्की को ऐसा लगा की कैटरीना कैफ ही वह लड़की है जो उनके साथ पूरी लाइफ साथ रहेगी और सपोर्ट करेगी। विक्की कैटरीना कैफ से शादी करने के लिए तैयार था पर कैटरीना कैफ तैयार नहीं थी बाद में कई सारे रीजन्स से कैटरीना कैफ विक्की से शादी करने के लिए तैयार हुई।

शादी पक्की होने के बाद राजस्थान के जयपुर के पास बरवाड़ा होटल में 9 दिसंबर 2021 के दिन शादी हो गई। इस शादी के दौरान ये कपल एक दूसरे से काफी खुश थे और अभी भी है। इस शादी में बॉलीवुड की कई सारी महान हस्तियां आई थी और इन दोनो को खूब बधाईयां और करोड़ों रुपए की कीमत की गिफ्ट्स भी दिए थे।

 

विक्की कौशल की पसंदीदा चीजों के बारे मे जानकारी (Likes)

पसंदीदा खाना ( Favourite Food) दक्षिण भारतीय खाना जैसे इडली,ढोसा,मेंदुवाद
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) कटरीना कैफ
पसंदीदा खेल (Soprt) क्रिकेट
पसंदीदा जगह (Favourite Place) इटली
पसंदीदा कलर (Favourite Colour) काला

 

FAQs

Qविक्की कौशल कौन है?
Ans – विक्की कौशल भारतीय बॉलीवुड का मशहूर ऐक्टर है।

Qविक्की कौशल की पत्नी का नाम क्या है?
Ans – विक्की की पत्नी का नाम कटरीना कैफ है।

Qविक्की कौशल किसका ब्रांड एम्बेसेडर है?
Ans – विक्की कौशल पियर्सन का पहला ब्रांड एम्बेसेडर है।

Qविक्की कौशल की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?
Ans – विक्की कौशल की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मसान है।

Qविक्की कौशल की पहली गर्ल फ्रेंड कौन थी?
Ans – विक्की कौशल की पहली गर्ल फ्रेंड हरलीन सेठी थी।

 

यहाँ भी पढे:

जानवी कपूर का जीवन परिचय

अर्जुन कपूर की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *