January 14, 2025
shreyas iyer

Shreyas Iyer Biography in Hindi | श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय ( परिवार, पर्सनल लाइफ, रेकॉर्ड्स, संघर्ष, शिक्षा, क्रिकेट करियर की शुरुआत, वर्तमान आईपीएल टीम ) ( Shreyas Iyer Biography in Hindi, Family, Personal life, Records, Strugle, Education and Cricket Career )

 

Shreyas Iyer एक बहेतरीन बल्लेबाज है। इनका पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है, जिनका जन्म मुंबई मे हुआ था। ये एक ऑल राउंडर प्लेयर है। वो भारतीय टीम मे राइट हेंड बेटसमैन और राइट आर्म बोलर है। इनका क्रिकेट मे बहुत ज्यादा फोकस है इसलिए इनके कलिक्स इनको वीरेंद्र सहेवाग जैसा बुलाते है। वैसे अय्यर का जीवन काफी संघर्ष रहित हुआ है पर उनकी महेनत और उनके पापा के सपोर्ट की वजह से आज वह भारतीय टीम का एक खास हिस्सा बन चुका है।

 

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय ( Shreyas Iyer Biography )

पूरा नाम (Real Name)श्रेयस संतोष अय्यर
उप नाम (Nickname)श्रेयस
जन्म स्थान (Birth place)चेंबूर, मुंबई
जन्म तारीख (Date of Birth)6 दिसंबर 1994
जाति (Caste)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन
कहां से हासिल की शिक्षामुंबई
पिता का नाम (Father)संतोष अय्यर
माता का नाम (Mother)रोहिणी
कुल भाई बहन (Sibling)एक ( श्रेष्टा )
बहनश्रेष्टा
भाईपता नही
पत्नी का नाम (Wife/ Spouse)पता नही
कुल बच्चे (Children)पता नहीं
पेशा (Profession)बैट्समैन
भारत क्रिकेट टीम में इनकी भूमिका (Role)बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग शैली (Bowling Style)दाहिने हाथ के मध्यम गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच (Test debut)25 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड
पहला ओडीआई (ODI debut)10 दिसंबर 2017 बनाम श्रीलंका
पहला टी 20 (T 20 debut)1 नवंबर 2017 बनाम न्यूजीलैंड
आईपीएल की टीम (IPL)दिल्ली डेयरडेविल्स
लंबाई (Height)5 फिट 11 इंच
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye Color)काला
वजन (Weight)65 किग्रा
वेबसाइट (Website)जानकारी नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth)पता नही
पत्नी का नामसिंगल है

 

श्रेयस अय्यर का जन्म और शिक्षा ( Birth and Education )

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 के दिन मुंबई मे हुआ था। अय्यर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एंटोनियो स्कूल मे की पर इनके पिता ने इनके क्रिकेट करियर को ध्यान मे रखते हुए कोच की सलाह लेकर इनका एडमिशन डॉन बोस्को मे करवा दिया वहाँ वो पढ़ाई के साथ क्रिकेट भी खेल सकता था।

अय्यर ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई आर-ए-पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड इकोनोमिक्स मे की वहाँ वह दिल खोल के क्रिकेट खेलता था। इनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हे कई बार इनाम भी जीते और 2 बार बेस्ट प्लेयर ऑफ दी यर का खिताब भी जीता और अपने कॉलेज की और से टूर्नामेंट मे खेलने क मौके भी हाँसील कीये।

 

श्रेयस अय्यर का परिवार ( Shreyas Iyer’s Family )

Shreyas के क्रिकेट करियर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इनके पिता का नाम संतोष अय्यर है जो एक बिजनेसमैन है। उनके पिता के बहुत बिजी होने के कारण भी उन्होंने श्रेयस अय्यर के क्रिकेट करियर में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संतोष अय्यर ने हमेशा श्रेयस के साथ खड़े होके उनकी हर परिस्थिति में उनका साथ दिया है और आज श्रेयस का इतना बड़ा नाम नाम बनाने का श्रेय इनके पिताश्री को ही जाता है।

अय्यर की माता एक हाउसवाइफ है जिनका नाम रोहिणी है वह भी हमेशा श्रेयस को क्रिकेट के लिए मोटिवेट करती थी और हमेशा उनको खुश रखती थी। इसके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनकी बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ठा अय्यर है जो साइकोलॉजी में अपना करियर बना रही है।

 

श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर ( Iyer’s Cricket Career )

श्रेयस अय्यर ने 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उस मैच के दौरान उसने 273 रन बनाए थे और मुंबई टीम A के लिए सिलेक्ट भी हो गया। उसके बाद इन्हें घरेलू क्रिकेट करियर के लिए मुंबई टीम को लिड किया और 45 मैच में 3988 रन बनाकर सबका दिल भी जीत लिया।

उसने 2014-15 में मुंबई से डेब्यू के दौरान 50 ओवर में 809 रन बनाए ये मैच इनके लिए ठीक ठाक रहा पर उसने ये मैच के अपने कमजोर पॉइंट्स को ठीक करके उनको सिख सिख कर वापिस एंट्री ली और अच्छे रन बनाकर सबका दिल जीत लिया।

 

अय्यर का वन डे करियर ( Shreyas Iyer’ One Day Career )

10 दिसंबर 2017 के दिन श्रेयस अय्यर ने अपने वन डे करियर की शुरुआत श्री लंका के खिलाफ की थी उस मैच के दौरान उसका प्रदर्शन ठीकठाक था पर दूसरे वन डे मैच में 70 बोल में 88 रन बनाकर अपने वन डे करियर की अच्छी शुरुआत कर दी थी। उसने आजतक कुल 50 जितने वन डे मैच खेले है और 1879 जितने रन भी बनाए है।

वन डे करियर के दौरान उसने दिसंबर 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक ही ओवर में 31 रन बनाकर सबके होश उड़ा दिए थे और वन डे करियर में एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बेटसमैन भी बन गया।

अय्यर की वन डे मेच के प्रदर्शन की जानकारी ( ODI Match Career Summary )

श्रेयस अय्यर द्वारा खेले गए वन डे मैच50
कुल खेलीं गई इनिंग47
वन डे मैच में बनाए गए कुल रन1879
वन डे मैच में लगाए गए कुल चौके180
वन डे मैच में लगाए गए छक्के40
वन डे मैच में बनाए गए कुल शतक0
वन डे मैच में बनाए गए कुल दोहरे शतक0
वन डे मैच में बनाए गए कुल अर्ध शतक1

 

श्रेयस अय्यर का टेस्ट मैच करियर ( Iyer’s Test Match Career )

25 नवंबर 2021 के दौरान अय्यर ने पहली बार अपना टेस्ट करियर बनाने की शुरुआत की। उसने अपना पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। उसने पहले ही टेस्ट मैच में सदी बनाई और ऐसी सदी बनाने वाला 16 वा प्लेयर बन गया। आजतक उसने 10 जितने टेस्ट मैच खेले है और 666 जितने रन भी बनाए है।

अय्यर की टेस्ट मेच के प्रदर्शन की जानकारी ( Test Match Career Summary )

श्रेयस अय्यर द्वारा खेले गए कुल टेस्ट मैच10
कुल खेलीं गई इंनिंग45
टेस्ट मैच में बनाए गए कुल रन666
टेस्ट मैच में लगाए गए कुल चौके80
टेस्ट मैच में लगाए गए छक्के14
टेस्ट मैच में बनाई गई कुल शतक1
टेस्ट मैच में बनाए गए कुल अर्ध शतक5

 

श्रेयस अय्यर का T20 करियर ( Shreyas Iyers’ T20 Career )

अय्यर ने सन 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने T20 करियर की शुरुआत की हालांकि उनको ये मैच में बैटिंग नही मिली पर उनका ये डेब्यू मैच था। अय्यर ने आजतक अपने T20 करियर में कुल 49 जितने मैच खेले है और 1043 जितने रन भी मारे है और T20 में 85 चौके और 14 छक्के मारे है।

अय्यर की T20 मैच  के प्रदर्शन की जानकारी ( T20 Match Career Summary )

श्रेयस अय्यर द्वारा खेले गए कुल टी 20 मैच49
कुल रन1043
कुल चौके85
कुल छक्के14
कुल शतक0
कुल अर्ध शतक7

 

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर ( Shreyas Iyer IPL Career )

घरेलू मैच के अच्छे प्रदर्शन के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स ने सन 2015 में 2.6 करोड़ में खरीद लिया और उनको आईपीएल में अपना करियर बनाने का मौका भी दिया और इसने ये मौके का अच्छा इस्तेमाल करके आईपीएल में भी अपना नाम बना लिया। श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में 101 जितने मैच खेले है और 2776 जितने रन भी अपने नाम कर लिये है।

अय्यर के आईपीएल मैच  के प्रदर्शन की जानकारी ( IPL Match Career Summary )

श्रेयस अय्यर द्वारा खेले गए कुल आईपीएल मैच101
कुल रन2776
कुल चौके237
कुल छक्के99
कुल शतक0
कुल अर्ध शतक19

 

श्रेयस सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी ( Social Media )

इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram )

श्रेयस अय्यर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैं जिनमे 7.7 मिलियन जितने फॉलोअर्स भी है।

ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रेगुलर पोस्ट भी करते रहते है।

फेसबुक अकाउंट ( Facebook )

इनका फेसबुक अकाउंट भी है जिनमें 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

ये अपने फॉलोअर्स को खुश रखने के लिए कई सारी अच्छी अच्छी पोस्ट भी करते रहते है और सब फॉलोअर्स इनके पोस्ट को लाइक भी करते है।

ट्वीटर अकाउंट ( Account )

अय्यर अपने ट्विटर अकाउंट का यूज करके अपने 2.4 मिलियन फॉलोअर्स को खुद की और क्रिकेट से जुड़ी अपडेट देते रहते है। ये अपने ट्विटर अकाउंट में कई बार मोटिवेशन से जुड़ी पोस्ट भी करते रहते है।

 

FAQ

 

Q – श्रेयस अय्यर के माता पिता का नाम क्या है?
Ans – श्रेयस अय्यर के माता का नाम रोहिणी और पिता का नाम संतोष है।

 

Q – Shreyas Iyers के पिता क्या काम करते है?
Ans – अय्यर के पिता एक बिजनेसमैन है।

 

Q – अय्यर 2023 में आईपीएल में कौनसी टीम से खेलते है?
Ans – अय्यर 2023 में आईपीएल की KKR की टीम से खेलते है।

 

Q – क्या श्रेयस अय्यर की शादी हो गई है?

Ans – जी नहीं, उनकी शादी नहीं हुई है।

 

यहाँ भी पढे :

के एल राहूल का जीवन परिचय

बुमराह की जीवनी

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय

2 thoughts on “Shreyas Iyer Biography in Hindi | श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *