Ravindra Jadeja का जीवन परिचय, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, क्रिकेट करियर की शुरुआत, आईपीएल करियर की शुरुआत, इंटरनेशनल करियर, संघर्ष, विवाद, पुरस्कार और रिकॉर्ड, नेट वर्थ और अन्य जानकारी।
Introduction
Ravindra Jadeja एक भारतीय क्रिकेट टीम का ऑलराउंडर प्लेयर है। ये अभी भारतीय इंटरनेशनल टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की और से खेल रहा है। ये अपने जीवन में शुरू से ही क्रिकेट में इंटरेस्टेड था। कई बार टीम इंडिया और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जिताने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। ये बोलिंग के साथ बैटिंग भी अच्छी करता है और रन आउट में तो मास्टर ही है।
रवींद्र जडेजा का जन्म पारिवारिक जानकारी ( Birth and Family Information )
रवींद्र जडेजा का जन्म जामनगर मे 6 दिसंबर 1988 के रोज हुआ था। उनके परिवार मे उनके माता-पिता और उनकी पत्नी और उनकी बच्ची है। उनके पिता का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा है और माता का नाम लावणाबा जडेजा है। उनकी माता एक हाउसवाइफ है। रवींद्र जडेजा की पत्नी भी है जिनका नाम रिवाबा जडेजा है जो अभी जामनगर मे पॉलिटिक्स मे है।
पिता का नाम अनिरुद्धधसिंह जडेजा
माता का नाम लावणाबा जडेजा
पत्नी का नाम रीवाबा जडेजा
बेटी का नाम निधयाना जडेजा
बहन का नाम नयना जडेजा
बहन का नाम पद्मिनी जडेजा
जडेजा का लुक ( Look )
वैसे जडेजा एक राजपूत खानदान से आते है ये अपनी मुछे और दाढ़ी कभी नहि निकालते है ये अपनी दाढ़ी और मुछ से और भी शानदार लगते है। इनके बालों का और आंखे दोनों का रंग काला है इनकी कुछ जानकारी इस तरह है।
रंग ( Colour ) गोरा
आँखों का रंग ( Eye Colour ) काला
बालों का रंग ( Hair Colour ) काला
लंबाई ( Height ) 170 सेमी
वजन ( Weight ) 60 किग्रा
छाती 40 इंच
रवींद्र जडेजा की शिक्षा तथा निजी जानकारी ( Education and Personal Information )
वैसे जडेजा ने मिकेनिकल फील्ड मे अपनी शिक्षा का रस दिखाया था पर क्रिकेट मे इनको ज्यादा रस होने के कारण वो अपनी डिग्री हंसिल नहीं कर पाए। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा वी.डी.टी. विध्यालय मे प्राप्त की थी और बाद मे चलते उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगाया।
करियर ( Career )
दरसअल जडेजा ने बचपन से ही अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था क्यूंकी इनको बचपन मे पढ़ाई मे कम और क्रिकेट मे ज्यादा इन्टरस्ट था। जडेजा अपने स्कूल के समय मे भी क्रिकेट टीम का सदस्य रहता था। उनके अच्छे क्रिकेट प्रदर्शन के कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर करसन घावरी ने क्रिकेट एकेडमी मे एडमिशन लेने के लिए बोला। रवींद्र जडेजा ने उनको अपने गुरु मानकर वह बात को स्वीकार किया और क्रिकेट एकेडमी मे एडमिशन भी ले लिया।
एकेडमी मे जाने के बाद जडेजा ने अपना प्रदर्शन और भी बढ़ाया। खेलने मे भी सुधार लाए और कुछ ही समय मे ऑल राउंडर बनके सबका दिल जीत लिया और बाद मे सौराष्ट्र टीम के लिए घरेलू टूर्नामेंट मे खेलना भी शुरू कर दिया।
घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट मे भी अच्छा प्रदर्शन दिखा के उन्होंने आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग ) मे राजस्थान टीम मे शामिल किया गया और वहाँ भी उन्होंने अच्छी बॉलिंग करके राजस्थान रॉयल्स को मेच जिताया था उसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते या रहे है। हालांकि वह गुजरात टायटंस की तरफ से भी खेल चुके है पर वह टीम अभी आईपीएल मे नहीं है।
आईपीएल करियर और रेकॉर्ड्स ( IPL Career And Records )
राजस्थान रॉयल्स ने सन 2008 मे रवींद्र जडेजा को आईपीएल मे खेलने का चांस दिया। जडेजा ने उस समय भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस अच्छे प्रदर्शन के दौरान टीम के कप्तान शेन वॉर्न के द्वारा इनको रोकस्टार का उपनाम भी दिया था और बाद मे 2012 मे चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को 9.8 करोड़ मे खरीदकर अपनी और खींच लिया।
जडेजा के आईपीएल के अच्छे रेकॉर्ड्स के कारण चेन्नई सुपर किंग्स हर बार उनको खरीदता या रहा है। और जडेजा ने हर मेच मे और हर समय कप्तान धोनी को सपोर्ट दिया है और कई सारे रेकॉर्ड्स भी बनाए है। आईपीएल करियर के दौरान इन्हे गुजरात टायटंस की और से भी खेलना पड़ा और लिडरशिप भी लेनी पड़ी थी पर अभी वह टीम आईपीएल मे ऐक्टिव नहीं है और जडेजा चेन्नई की और से ही खेल रहे है।
कुछ रेकॉर्ड्स –
साल टीम का नाम मेच सबसे ज्यादा रन विकेट्स
2008 राजस्थान रॉयल्स 14 36* 1
2009 राजस्थान रॉयल्स 13 42 6
2011 कोच्चि टस्कर्स केरल 14 47 8
2012 चेन्नई सुपर किंग्स 19 48 12
2013 चेन्नई सुपर किंग्स 18 38* 13
2014 चेन्नई सुपर किंग्स 16 36* 19
2015 चेन्नई सुपर किंग्स 17 24 11
2016 गुजरात टायटंस 15 36* 8
2017 गुजरात टायटंस 12 28 5
2018 चेन्नई सुपर किंग्स 16 27* 11
2019 चेन्नई सुपर किंग्स 16 31* 15
2020 चेन्नई सुपर किंग्स 14 50 6
2021 चेन्नई सुपर किंग्स 16 62* 13
2022 चेन्नई सुपर किंग्स 10 26* 5
2023 चेन्नई सुपर किंग्स 16 25* 20
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( International Cricket Career )
2008-09 की रणजी ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन के बाद जडेजा को 2009 मे श्री लंका के खिलाफ ODI शृंखला के लिए बुलाया गया और उनके आंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 से ही हो गई। इस श्री लंका के मेच के खिलाफ उन्होंने 60 रन बनाए पर भारत वो मेच हार गया। इसी शानदार प्रदर्शन के कारण जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड T20 मे उनको अच्छी रन रेट न बनने के कारण उनकी तिक भी की गई थी। बाद मे श्री लंका के खिलाफ तीसरे वन-डे मे 4 विकेट लेके मेन ऑफ धी मेच भी बने थे।
रवींद्र जडेजा को मिले अवार्ड्स ( Awards Won By Ravindra Jadeja )
अपने संघर्ष और होसले के दम पर जडेजा ने क्रिकेट क्षेत्र मे बहुत बड़ा नाम बना दिया है। इसको अच्छे प्रदर्शन के लिए कई सारे अवार्ड्स मिले है जो नीचे दिए गए है।
अवॉर्ड नाम साल
Madhavrao Scindia Award 2008-09
ICC ODI Team of the Year 2013,16
Arjuna Award 2019
रवींद्र जडेजा की शादी ( Marriage )
इन्होने अप्रेल 2016 मे रिवाबा सोलंकी नाम की लड़की के साथ शादी की जडेजा की शादी गुजरात के राजकोट शहर मे की गई थी। दरसअल रिवाबा अभी पॉलिटिक्स मे है। शादी के 1 साल के बाद इनके घर बची का जन्म हुआ और इनका नाम निधयाना रखा।
रवींद्र जडेजा की आय ( Net Worth )
सूत्रों हिसाब से रवींद्र जडेजा की आय 115 करोड़ जितनी है। और इनकी मंथली सैलरी 2 करोड़ से ज्यादा है और ये एक साल मे 20 करोड़ से भी ज्यादा कमाते है। इनका राजकोट मे होटल भी है जिनका नाम है “Jaddu’s Food Field” है।
रवींद्र जडेजा के बारे में कुछ और रोचक तथ्य ( Interesting facts )
- जडेजा एक भारतीय ऑल राउंडर प्लेयर है ये अपनी स्पिन बॉलिंग से विकेट लेने मे मास्टर है।
- रन आउट के थ्रो के समय ज्यादातर प्लेयर के थ्रो मिस हो जाते है पर जडेजा एकलौता ऐसा प्लेयर है जो रन आउट के समय बोल को थ्रो करने मे मास्टर है।
- धोनी और जडेजा को बहुत अच्छा बंता है। की बार जडेजा धोनी की इशारे पर बोल डालता है और धोनी तुरंत मौका देख के स्टमपिंग भी कर लेता है।
- इनको घोड़े की सवारी करनी बहुत अच्छी लगती है।
FAQ
Q – इंडिया की क्रिकेट टीम मे ऑल राउंडर कोन है?
Ans – इंडिया की टीम मे रवींद्र जडेजा ऑल राउंडर प्लेयर है?
Q – रवींद्र जडेजा की शादी कब हुई थी?
Ans – 17 अप्रैल 2016 के रोज रिवाबा सोलंकी के साथ इनकी शादी हुई।
Q – क्या रविंद्र जडेजा आईपीएल में बैन है?
Ans – जी, नहीं रवींद्र जडेजा आईपीएल मे बैन नहीं है।
Q – रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम क्या है?
Ans – रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम रिवाबा है।
Q – रवींद्र जडेजा के माता-पिता का नाम क्या है?
Ans – रवींद्र जडेजा के माता का नाम लावणाबा और पिता का नाम अनिरुधसिंह है।
यहाँ भी पढे :
2 thoughts on “Ravindra Jadeja Biography in hindi|रविंद्र जडेजा की जीवनी”