July 5, 2024
Paper Bag making Business

How to Start Paper Bag making Business 2023: पेपर बैग बनाने का व्यापार

Paper Bag Making Business ( इको फ्रेंडली बैग बिजनेस, पेपर बैग कैसे बनाए, पेपर बैग का महत्व, पेपर बैग मशीन एवं कीमत, लागत, मार्जिन, जरूरी लायसेंस, मार्केटिंग कैसे करे, कच्चा माल, जरूरी कर्मचारी और पेपर बैग कहाँ पर बैचे ) ( Eco Friendly Bag Business, How to make Paper Bag, Importance of Paper Bag, Machine price, Overall Investment, License, Marketing And Profit )

 

Paper Bag making Business बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के हिसाब से आज हर कोई छोटी मोटी खरीदी पर पेपर बैग का ही इस्तेमाल करते है। ये चीज इंडिया मे अभी नई है इसलिए पेपर बैग बनाने का बिजनेस मे स्कोप भी ज्यादा है। इसीलिए आज हम इस बिजनेस के बारे मे बात करेंगे और बताएंगे की इस पेपर बैग बनाने का व्यापार की शुरुआत कैसे करे और बिजनेस को एक अच्छे लेवल पर कैसे पहुंचाए वो सभी चीज की जानकारी इस लेख से हम जानेंगे।

 

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे  ( How to Start Paper Bag making Business )

ये पेपर बैग बनाने के बिजनेस की शुरुआत हम बाजार में से कच्चे माल के तौर पर पेपर लेकर उनसे एक अच्छा बैग बनाकर उनको मार्केट में बैचकर एक अच्छे व्यापार की शुरुआत कर सकते है। कई लोग इस बिजनेस मे बाजार से होलसेल भाव में पेपर बैग लेकर उनको छोटे-छोटे व्यापारी को बेचकर अपना बिजनेस चलाते है पर आज हम इस पेपर बैग को बनाकर एक अच्छा बिजनेस कैसे करते है वो देखेंगे।

 

पेपर बैग बनाने का बिजनेस क्यूँ करना चाहिये ( Why Paper Bag Making Business )

आजकल हर कोई खरीदी के समय पेपर बैग का ही इस्तेमाल करते है। पेपर बैग दिखने में भी अच्छा लगता है और ईको फ्रेंडली भी है इसीलिए सरकार भी ये प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है। अभी पेपर बैग की शुरुआत है इसीलिए ये बिजनेस में अभी कॉम्पिटिशन भी नही है और आने वाले समय में ये पेपर बैग का मार्केट भी बढ़ने वाला है और मार्केट में हरिफाई भी। तो अगर आप अभी ये बिजनेस को स्टार्ट करते है और मार्केट में एक अच्छा नाम बना लेते हो तो आने वाले समय में आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

 

पेपर बैग बनाने के व्यापार का मार्केट रिसर्च ( Market Research )

आपको ये बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पहले अपने मार्केट को समजना पड़ेगा। आप जिस शहर मे बिजनेस की शुरुआत करोगे उस शहर में देखो की यहाँ पर पेपर बैग का उपयोग कितना हो रहा है, अगर एको फ़्रेंडली बैग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो पहले आपको उनकी अवेरनेस क्रियेट करनी पड़ेगी।

अगर उस जगह पर पेपर बैग का इस्तेमाल हो रहा है तो आप थोड़ा और रिसर्च करो और जानों की कॉनसे टाइप के पेपर बैग का उपयोग ज्यादा हो रहा है, तो आप उस तरह एक डाटा तैयार करके एक सही मार्केट रिसर्च करके उस हिसाब से पेपर बैग बनाकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो।

 

जगह का प्रबंध ( Location )

ये बिजनेस एक प्रोडक्शन बिजनेस है इसलिए इसमे मशीनरी और बिजली की जरूरत रहती है, तो आपको ये बिजनेस रेसीडेन्ट विस्तार मे नहीं करनी चाहिए। पर आपको जगह ऐसी ढूँढ़नी चाहिए की वहाँ से आपको कच्चे माल की डिलीवरी भी जल्दी मिल जाए और आपका माल जल्द से जल्द मार्केट मे पँहुच जाए ऐसी जगह का प्रबंध करना चाहिए।

इस बिजनेस मे मशीनरी आने के कारण ज्यादा जगह रोकेगी और तैयार माल का स्टॉक भी रहेगा इसलिए इसमे कम से कम 1000 स्कवेर फिट की जगह चाहिए। शुरुआत मे ये जगह न ले और भाड़े पे जगह लेकर पापर बैग बनाने के बिजनेस की शुरुआत करे।

 

पेपर बैग बिजनेस के लिए कर्मचारी ( Staff )

ये पेपर बैग बनाने मे मशीनरी का उपयोग होता है तो इसमे एक मशीन ऑपरेट कर सके ऐसे एक कर्मचारी की आवश्यकता तो रहेगी ही उसके अलावा बिनअनुभवी 2 कर्मचारी रख सकते हो। इसके बाद अगर आपके मार्केट मे पेपर बैग बनाने मे नए हो तो आपको मार्केट मे अवेरनेस बढ़ानी ही होगी तो आपको उसके लिए भी एक कर्मचारी की आवश्यकता रहेगी, और इसके बाद आपको एक अकाउंट्स और बैंकिंग कामकाज के लिए एक करचारी की आवश्यकता रहेगी। तो कुल मिलाकर आपको 5 जीतने कर्मचारी की आवश्यकता रहेगी।

 

पेपर बैग बनाने के लिए कच्चा माल एवं मशीनरी ( Raw Material and Machinery )

कच्चा माल : इस बिजनेस मे आपको पेपर की जरूरत ज्यादा पड़ेगी। अगर आप कोई भी पर्सनल ब्रांड के लिए पेपर बैग बनाते हो तो आपको उस हिसाब से पेपर और इंक लेनी पद सकती है वरना आप नॉर्मल खाखी टाइप पेपर का उपयोग करके बैग बना सकते हो। इसके अलावा आपको पेपर की दौरी की भी जरूरत होगी क्यूंकी ये कैरी बैग है तो उसमे बैग पकड़ने के लिए जरूर होती है इसीलिए।

मशीनरी : मशीनरी की बात करे तो आप पेपर बैग की साइज के हिसाब से मशीन ले सकते हो। इसमे 4 तरीके से बैग बनते है स्मॉल, स्टैन्डर्ड, मीडियम और लार्ज तो आपको अपने मार्केट और सेल्स के हिसाब से मशीन की खरीदी करनी होगी। अगर हम मशीन के प्राइस की बात करे तो 4.5 लाख से 9 लाख के बीच मे मिल जाएगा।

इसके अलावा आप कोई कंपनी का पेपर बैग बनाने का ऑर्डर लेते हो और उस कंपनी के प्रमोशन के लिए कोई खास डिजाइन बनानी है तो आपको एक प्रिंटिंग मशीन की भी आवश्यकता भी रहेगी जिसकी कीमत तकरीबन 1.5 लाख से 3 लाख तक की है।

 

लायसेंस और रजिस्ट्रेशन ( License and Registration )

इस बिजनेस मे आपको फूड बिजनेस की तरह दूसरे लायसेंस की जरूरत नहीं होती है। इसमे आपको ट्रेड लायसेंस और GST की नंबर की जरूरत होती है जिसके तहत आप ये बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो।

ट्रेड लायसेंस के लिए आप स्थानीय सरकारी दफ्तर मे जाके बिजनेस के सभी डॉक्युमेंट्स देकर बनवा सकते है। GST नंबर के लिए आप कोई भी एडवोकेट का संपर्क करके बनवा सकते है।

 

पेपर बैग बनाने का तरीका ( Paper Bag making Business Process )

इसमें मशीनरी का उपयोग ज्यादा होनें के कारण आपको कच्चे माल के तौर पर आपको पेपर, इंक और दौरी की ही जरूर होती है। इसीलिए पेपर के रोल को मशीन मे फिट करके बाद मे मशीन उनको साइड से मरोड़ कर एक शेप दे देता है और शेप के साथ गम भी लगाया जाता है ताकि बैग की मजबूटाई टिकी रहे। बाद मे उनको गम के के साथ दौरी भी लगाई जाती है। इसके बाद अगर बैग मे प्रिन्ट करनी है तो दूसरे मशीन मे बैग्स को भेज जाता है वहाँ पर प्रिन्ट होके बैग बन जाता है।

 

पेपर बैग को कहाँ पर बैचे ( Where to Sale )

नीचे दिए गई जगह पर आप पेपर बैग को बैच सकते हो

मेडिकल स्टोर्स पर – अकसर मेडिकल वाले कस्टमर को दवाई देने के बाद एक पॉलिथीन की कैरी बाग देते ही है तो आप अपने बिजनेस लोकेशन पर जीतने भी मेडिकल स्टोर्स है उन सबका सर्वे करके उनको पेपर बैग बेच सकते हो। इसमे कई सारे मेडिकल स्टोर्स अपने हिसाब से डिजाइन भी करवाएंगे जिसका आप अलग से चार्ज ले सकते हो।

स्ट्रीट फूड की लारी पर – हर शहर मे स्ट्रीट फूड्स की लारियाँ होती ही है और वहाँ पे स्ट्रीट फूड के पार्सल की सुविधा भी होती है। कई बार ये लोग फूड पार्सल करने के लिए अखबार का उपयोग करते है जो शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, तो आप ऐसी स्ट्रीट फफोड़ की शॉप को पेपर बैग बैच सकते हो। इससे कहना खाने वाले लोग को भी फायदा होगा और आपको भी मुनाफा मिलेगा।

किराना स्टोर्स पर – आजकल प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के बाद हर कोई खरीदी के समय अपने साथ कॉटन की ही कैरी बैग रखते है। पर कई बार किराना ज्यादा होने के कारण ये थैली नहीं चलती तो दुकानदार पेपर बैग देते ही है तो आप अपने मार्केट में ऐसी दुकाने ढूँढे जहां पर किराने की खरीदी करने के बाद कस्टमर को पेपर बैग दी जाती है, ऐसी दुकाने मिलने के बाद आप उन सभी दुकानों पर अपना माल बैच सकते है।

ज्वेलरी शॉप पर – आप ज्वेलरी शॉप को उनके हिसाब से कस्टम डिजाइन बनाकर उनको पेपर बैग बैच सकते हो। इसमे आपको पेपर बैग की एक हाई क्वॉलिटी देनी होगी और डिजाइन भी अच्छी बनानी होगी ताकि आपको और भी अच्छे ऑर्डर मिले।

 

पेपर बैग बिजनेस के व्यापार में मार्केटिंग कैसे करे ( Marketing )

इस बिजनेस मे आप कई तरीके से मार्केटिंग कर सकते हो। आप शुरू मे मेडिकल स्टोर्स, फूड शॉप, किराना स्टोर्स, ज्वेलरी शॉप और शाक मार्केट पे जाके अपने प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी डे और साथ ही उनको डेमो प्रोडक्ट भी दे और साथ ही में आपका कान्टैक्ट नंबर भी दे ताकि वो कस्टमर आपका कॉन्टेक्ट कर सके।

इसके बाद जो भी कस्टमर को आप पेपर बैग बैचते हो और वो कस्टमर आपका रेग्युलर कस्टमर है तो आप उनसे रेफ़रन्स मांगे और उसके दिए हुए रेफ़रन्स का कान्टैक्ट करते समय जिसने रेफ़रन्स दिया है उनका नाम भी दे ताकि सामने वाले व्यक्ति को एक ट्रस्ट हो जाए और आपका सेल भी हो जाएगा।

 

टोटल इनवेस्टमेंट ( Overall Investment )

ये बिजनेस एक उत्पाद बिजनेस है इसलिए इसमे आपको मशीनरी, बिजली, कर्मचारी और जगह का प्रतिबंध करना आवश्यक है। इसिलए ये बिजनेस मे मशीनरी का खर्चा 4.5 लाख से 9 लाख, प्रिंटिंग मशीन 1.5 लाख से 3 लाख। और बाकी और का कुल मिलाकर 12 से 15 लाख का कुल इनवेस्टमेंट लगता है। इसके अलावा अगर आप शुरू मे ही मार्केटिंग में ज्यादा पैसा लगा देते हो तो आपके इनवेस्टमेंट की वेलयु बढ़ जाएगी।

 

पेपर बैग बिजनेस मे प्रॉफ़िट ( Profit )

अकसर पेपर बैग नंग के हिसाब से बिकता है। इसकी कॉस्टिंग देखे तो 1.5 रुपये से 2.5 रुपये मे ये बैग बनती है और इसके सेल प्राइस की बात करे तो ये बैग मिनिमम 3 से 4 रुपये मे बिकती है। इस बिजनेस मे आप आराम से 30 से 40% का मार्जिन कमा सकते है।

अगर आप एक नॉर्मल पेपर बैग बनाने की मशीन ले रहे हो और ये मशीन 20 घंटे मे तकरीबन 2200 जितनी पेपर बैग बनती है और एक बैग मे आपको 1.5 से 2 रुपए का मार्जिन मिलता है तो आप पूरे दिन मे 3300 से लेकर 4400 रुपये काम सकते हो।

 

पेपर बैग बिजनेस मे रिस्क ( Risk )

इस बिजनेस मे आपका स्टॉक जहां पद है वहाँ पे सेफ होना चाहिये। कईबार बारिश के समय मे आपने जिस गोडाउन मे अपना स्टॉक रखा है उस जगह पर पड़ी टपक रहा है तो आपका माल खराब भी हो सकता है। उसके अलावा कई गोडाउन मे चूहे भी होते है तो ये सभी चीज से माल को और आपको भी नुकसानी हो सकती है। इस बिजनेस मे और कोई चीज रिस्क वाली नहीं है।

 

FAQs

Q – क्या पेपर बैग व्यवसाय लाभदायक है?
Ans – जी, हाँ पेपर बैग बनाने का व्यवसाय लाभदायक है।

Q – पेपर बैग का महत्व क्या है?
Ans – यह बैग पर्यावरण को नुकसान नहीं पँहुचाती है और साथ ही मे ये एक इको फ़्रेंडली भी है इसीलिए इनका महत्व ज्यादा ज्यादा है।

Q – कौन सा बेहतर प्लास्टिक या पेपर बैग है?
Ans – प्लास्टिक इंसान के शरीर को भी नुकसान करता है और पर्यावरण को भी पर पेपर बैग दोनों को फायदे मे रखता है इसीलिए पेपर बैग बेहतर है।

Q – पेपर बैग दिवस कब मनाया जाता है?
Ans – पेपर बैग दिवस 12 जुलाई के दिन मनाया जाता है।

Q – क्या भारत मे पेपर बैग बनाने का बिजनेस लाभदायक है?
Ans – जी हाँ, भारत सरकार ने अभी प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है इसलिए भारत में पेपर बैग बनाने का बिजनेस लाभदायक है।

 

यहाँ भी पढे :

हींग बनाने का बिजनेस

IDFC Bank

IRFC हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *