January 21, 2025
kuldeep yadav

Kuldeep Yadav Biography in Hindi | कुलदीप यादव की जीवनी

कुलदीप यादव का जीवन परिचय ( शुरुआती जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर की शुरुआत, आईपीएल में करियर, संघर्ष, आयु ) ( Kuldeep Yadav Biography in hindi, Personal life, Records, Achievements and Cricket Career )

 

कुलदीप यादव का जीवन परिचय

पूरा नाम (Real Name)कुलदीप यादव
उप नाम (Nickname)KD
जन्म स्थान (Birth place)उन्नाउ
जन्म तारीख (Date of Birth)14 दिसंबर 1994
जाति (Caste)हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)प्राथमिक शिक्षा
कहां से हासिल की शिक्षाकानपुर
पिता का नाम (Father)राम सिंह
माता का नाम (Mother)उषा यादव
कुल भाई बहन (Sibling)3 बहन
बहनअनुष्का, अनीता और अनीता यादव
भाईपता नहीं
पत्नी का नाम (Wife/ Spouse)नहीं है
कुल बच्चे (Children)नहीं है
पेशा (Profession)बॉलर
भारत क्रिकेट टीम में इनकी भूमिका (Role)बॉलर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ का बल्लेबाज
बॉलिंग शैली (Bowling Style)बाएं हाथ का गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच (Test debut)25 मार्च 2017 बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला ओडीआई (ODI debut)23 जून 2017 बनाम वेस्ट इंडीज
पहला टी 20 (T 20 debut)9 जुलाई 2017 बनाम वेस्ट इंडीज
आईपीएल की टीम (IPL)दिल्ली केपिटल्स
लंबाई (Height)1.68 मीटर
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye Color)काला
वजन (Weight)61 किग्रा
वेबसाइट (Website)जानकारी नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth)पता नही

 

जन्म और शिक्षा ( Birth and Education )

सन 1994 के दिन कुलदीप यादव का जन्म कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। वैसे ये पढ़ने मे बहुत खास नहीं थे पर फिर भी उन्होंने कानपुर की कर्मादेवी वर्ल्ड स्कूल से अपनी सिक्षा प्राप्त की। इनको और इनके पिता की इच्छा के अनुसार कुलदीप ने अपना करियर क्रिकेट क्षेत्र मे बनाने की सोची और महेनत भी की।

वैसे ये एक ईंट के भठठे के मालिक के बेटे है। इनके पिता ने ही कुलदीप को क्रिकेटर बनने मे मदद की। वो चाहते थे की इनका बेटा क्रिकेटर बने और अच्छा नाम बनाए। इनके पिता राम सिंह यादव इनको लेकर कोच कपिल पांडे के पास ले गए और करियर मे आगे बढ़ने का चांस भी दिया।

 

कुलदीप यादव का शुरुआती करियर ( Career )

कुलदीप ने अपने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वो और बच्चो की तरह पढ़ाई में ध्यान नही देता था बल्कि सारा दिन क्रिकेट ही खेलता रहता था। इसने क्रिकेट के लिए कई बार अपने स्कूल की एक्जाम भी नही दे सका था। ये स्कूल की छुट्टी में भी क्रिकेट खेलता रहता था।

इन्हे पहले फास्ट बोलिंग करता था पर इनके कोच ने इनकी काम हाइट को देखकर स्पिन बोलिंग करने को कहा। हालांकि उनको थोड़ा सा दुख हुआ पर बाद मे उन्होंने स्पिन मे ही प्रैक्टिस शुरू की और एक अच्छा बोलर भी बन गया।

जब कुलदीप की उम्र 13 साल की थी तब उनका सिलेक्शन उत्तर प्रदेश के अंडर 15 में नही होने के कारण वह अंदर से खूब टूट गया था और इस कठिन समय में उन्होंने आत्महत्या करने की भी सोच लिया था पर इसके पिता और इसके कोच ने नही करने दिया और फिरसे मोटिवेट किया और अपने क्रिकेट करियर में आगे बढ़ाया।

 

कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर की शुरुआत ( Cricket Career )

यादव को सन 2012 में 18 साल की उम्र में आईपीएल की मुंबई इंडियन्स की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिला पर तब वह 11 प्लेयर की टीम में जगह नहीं बना पाया पर 2016 में आईपीएल में 3 मैच खेलकर 6 विकेट भी ले ली वहां से ही उसने आईपीएल में अपने लिए जगह बना ली।

इसके बाद कुलदीप ने साल 2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए डेब्यू किया जहां उसने 14 विकेट्स लेकर सबका दिल जीत लिया और कलकता टीम ने अपनी टीम में शामिल भी कर दिया।

 

कुलदीप यादव का वन डे क्रिकेट करियर ( One Day Cricket Career )

कुलदीप यादव ने अपने ODI करियर में अबतक कुल 93 मैच खेले है उसमे से उन्हें 157 जितने विकेट्स भी लिए है।

इन्हे अपने वन डे करियर के दौरान सबसे कम मैच में 150 विकेट्स का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

कुलदीप यादव के वन डे करियर के आँकड़े

कुलदीप यादव के द्वारा खेले गए वन डे मैच93
कुल खेली गई इनिंग90
वन डे मेच मे फेंके गए बॉल्स4735
वन डे मेच मे ली गई विकेट्स157

 

कुलदीप यादव का टेस्ट क्रिकेट करियर ( Test Match Career )

इन्हें साल 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट मैच का डेब्यू किया था, इस मैच के दौरान इन्हें 5 विकेट्स भी लिए थे।

कुलदीप यादव के टेस्ट मैच करियर के आँकड़े

कुलदीप यादव के द्वारा खेले गए टेस्ट मैच8
कुल खेली गई इनिंग14
टेस्ट मेच मे फेंके गए बॉल्स1279
टेस्ट मेच मे ली गई विकेट्स34

 

कुलदीप यादव का T20 क्रिकेट करियर ( Kuldeep Yadav T20 Career )

सन 2018 में कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया इस मैच के दौरान उसने 5 विकेट्स भी लिए और ज्यादा विकेट्स लेने वाले पहले बाएं हाथ स्पिनर बॉलर भी बन गए।

कुलदीप के T20 करियर के आंकड़े

कुलदीप यादव के द्वारा खेले गए T20 मैच32
कुल खेली गई इनिंग31
T20 मैच मे फेंके गए बॉल्स687
T20 मैच मे ली गई विकेट्स52

 

कुलदीप यादव का आईपीएल करियर ( Kuldeep Yadav IPL Career )

इन्होंने अपना आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 से ही करी थी पर तब वो अपने आईपीएल का डेब्यू नहीं कर पाए थे, पर 2016 में 3 मैच खेलकर 6 विकेट्स ली और अपना आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

आईपीएल करियर के आंकड़े

कुलदीप यादव के द्वारा खेले गए आईपीएल मैच73
कुल खेली गई इनिंग71
आईपीएल मैच मे फेंके गए बॉल्स1488
आईपीएल मैच मे ली गई विकेट्स71

 

कुलदीप यादव के द्वारा बनाए गए रेकॉर्ड्स ( Kuldeep yadav’s record in Hindi )

  • इन्होंने अपने वन डे मैच करियर के दौरान 88 मैचों मे 150 विकेट्स लेके ये रिकार्ड अपने नाम किया है।
  • इसने टेस्ट मैच मे भी भारत के लिए 8 मैच मे से 34 विकेट्स अपने नाम कीये है।

 

कुलदीप यादव को मिले अवार्ड्स ( Kuldeep yadav Awards )

2023 के एशिया कप के दौरान शानदार प्रदर्शन की वजह से कुलदीप को मन ऑफ ध सीरीज का अवॉर्ड मिल था।

 

कुलदीप यादव की सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी ( Kuldeep Yadav’s Social Media )

Instagram – इनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसमे 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है और 900 से ज्यादा पोस्ट भी है।

Twitter – इसके ट्विटर अकाउंट मे 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है और ये इसमे रेग्युलर पोस्ट डालते रहते है।

 

FAQ

Q – क्या कुलदीप यादव शाकाहारी है?
Ans – जी हा, कुलदीप यादव शाकाहारी है।

Q – कुलदीप यादव का जन्म कहाँ हुआ?
Ans – इनका जन्म कानपुर मे हुआ है।

Q – कुलदीप यादव का पूरा नाम क्या है?
Ans – इनका पूरा नाम कुलदीप रामसिंह यादव है।

Q – कुलदीप यादव का क्रिकेट में क्या रोल है?
Ans – इसका क्रिकेट मे बोलिंग का रोल है।

Q – कुलदीप यादव की जर्सी नंबर क्या है?
Ans – कुलदीप यादव की जर्सी का नंबर 23 है।

 

यहाँ भी पढे :

श्रेयस अय्यर की जीवनी

के एल राहुल का जीवन परिचय

जसप्रीत बुमराह की जीवनी

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय

One thought on “Kuldeep Yadav Biography in Hindi | कुलदीप यादव की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *