January 22, 2025
kl rahul

KL Rahul Biography in Hindi | के एल राहुल का जीवन परिचय

के एल राहुल का जीवन परिचय ( शिक्षा, क्रिकेट करियर, पारिवारिक जानकारी, ऊंचाई, आयु, आईपीएल करियर, वर्तमान टीम, पुरस्कार ) ( Kannur Lokesh Rahul ( KL Rahul ) Biography in hindi, Personal Life, Awards, Achievements, Age, Height, Net worth and Family )

 

हमारे भारत मे क्रिकेट और क्रिकेट प्लेयर्स का बहुत महत्व है आज भारतीय टीम मे एक से बढ़कर एक प्लेयर है और इनमे KL Rahul का नाम भी शामिल है। के एल राहूल बेटिंग के अलावा विकेट कीपिंग भी बहुत अच्छी तरह से करता है। बैटिंग के दौरान इसने की बार शतक और अर्धशतक भी लगाया है। के एल राहुल को इस स्टेज पर पँहुचने के लिए काफी सारा संघर्ष किया था।

भारत के हर क्रिकेटर की तरह के एल राहुल ने 10 साल की उम्र से ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी। इनके पिता के एन लोकेश ने के एल राहुल को क्रिकेटर बनाने मे बहुत सपोर्ट किया है। आज उनकी और इनके पिता के सपोर्ट और संघर्ष की वजह से KL Rahul ने क्रिकेट की दुनिया मे अपना नाम एक अलग ही लेवल पर स्थापित कर दिया है।

 

के एल राहुल का जीवन परिचय ( KL Rahul Biography in Hindi )

पूरा नाम (Real Name)कन्नूर लोकेश राहुल
उप नाम (Nickname)के एल राहुल
जन्म स्थान (Birth place)बेंगलुरू, भारत
जन्म तारीख (Date of Birth)18 अप्रैल 1992
जाति (Caste)हिन्दू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)ग्रेज्युएट
कहां से हासिल की शिक्षामेंगलोर
पिता का नाम (Father)डॉ. के. एन. लोकेश
माता का नाम (Mother)राजेश्वरी लोकेश
कुल भाई बहन (Sibling)एक ( भावना )
बहनभावना
भाईपता नहीं
पत्नी का नाम (Wife/ Spouse)अथिया शेट्टी
कुल बच्चे (Children)पता नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर और विकेट कीपर
भारत क्रिकेट टीम में इनकी भूमिका (Role)विकेटकीपर और बल्लेबाज
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग शैली (Bowling Style)दाहिने हाथ के मध्यम गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच (Test debut)2014 बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला ओडीआई (ODI debut)11 जून 2016 बनाम जिंबाम्बे
पहला टी 20 (T 20 debut)18 जून 2016 बनाम जिंबाम्बे
आईपीएल की टीम (IPL)पंजाब

 

के एल राहुल का जन्म और शिक्षा ( Birth Details and Education )

राहुल का जन्म 1992 में बेंगलोर में हुआ था। जब राहुल 10 साल का था तब से ही वह क्रिकेट को प्यार करने लगा था और क्रिकेट खेलता भी था। के एल राहुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा एनआईटीके ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक ) स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में की थी और सेंट एलॉयसियस कॉलेज से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की और बादमें क्रिकेट के लिए वो बेंगलोर चले गए।

 

के एल राहुल का परिवार ( KL Rahul Family )

राहुल एक शिक्षित परिवार से आते है इनके पिताश्री के एन लोकेश जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर है और इनकी मातुश्री राजेश्वरीजी एक प्राध्यापक है। इनका परिवार शिक्षित होने के कारण राहुल को क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही अच्छा सपोर्ट मिला।माता पिता के अलावा इनकी बहन भी है जिनका नाम भावना है।

 

के एल राहुल का क्रिकेट करियर ( Cricket Career )

घरेलू क्रिकेट करियर ( Domestic Cricket Career )

राहुल को 2010 – 11 की साल में घरेलू क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिला। इस सीजन में इनको कर्नाटक की और से प्रथम श्रेणी में खेलने का मौका मिला और बाद में 2010 में अंडर 19 विश्व कप में टीम का नेतृत्व संभाला और मैच के दौरान 143 रन भी बनाए।

साल 2013 में राहुल ने घरेलू सीजन के दौरान 1,000 से ज्यादा रन बनाकर दूसरे नंबर का स्कोरर बन गया उसके बाद 2014 – 15 की दिलीप ट्रॉफी के दौरान इसने प्रथम पारी में 233 गेंदों पर 185 रन और दूसरी पारी में 152 गेंदों पर 130 रन बनाकर मेन ऑफ़ द मैच बन गया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में सिलेक्ट भी हो गया।

राहुल बैटिंग के साथ विकेट कीपिंग भी बहुत अच्छी तरह से करता है। इसने 2014-15 की रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान तमिलनाडु के खिलाफ 188 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया था।

 

के एल राहुल का पहला वन डे मैच ( First One Day Match )

सन 2016 के दौरान के एल राहुल ने जिम्बाब्वे के मैच के साथ अपना वन डे क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उस मैच के दौरान राहुल ने नोट आउट रहकर 115 बॉल में 100 रन बनाए और इस मैच में मैन आफ द मैच भी बन गया। राहुल डेब्यू वन डे मैच में शतक लगाने वाला पहला बंदा भी बन गया।

वन डे मैच में के एल राहुल के प्रदर्शन की जानकारी (ODI Match Batting Career Records Summary)

के एल राहुल द्वारा खेले गए वन डे मैच64
कुल खेलीं गई इनिंग60
वन डे मैच में बनाए गए कुल रन2407
वन डे मैच में लगाए गए कुल चौके187
वन डे मैच में लगाए गए छक्के54
वन डे मैच में बनाए गए कुल शतक6
वन डे मैच में बनाए गए कुल दोहरे शतक0
वन डे मैच में बनाए गए कुल अर्ध शतक16

 

के एल राहुल का टेस्ट मैच करियर ( Rahul’s Test Match Career )

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2014 में राहुल को टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया। उस समय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की जगह पर के एल राहुल को टेस्ट मैच खेलने की तक प्रदान की। उसने डेब्यू मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाके रिकॉर्ड भी बना दिया।

के एल राहुल के टेस्ट करियर की जानकारी (Test Match Batting Career Records Summary)

के एल राहुल द्वारा खेले गए कुल टेस्ट मैच47
कुल खेलीं गई इंनिंग81
टेस्ट मैच में बनाए गए कुल रन2642
टेस्ट मैच में लगाए गए कुल चौके318
टेस्ट मैच में लगाए गए छक्के18
टेस्ट मैच में बनाई गई कुल शतक7
टेस्ट मैच में बनाए गए कुल अर्ध शतक13

 

के एल राहुल का टी-20 करियर ( T20 career )

दरअसल राहुल ने अपने क्रिकेट T20 करियर की शुरुआत 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ से की थी। इस मैच के दौरान राहुल ने 41 गेंदों पर नाबाद 110* रन बनाए थे पर फिर भी भारत वह मैच हार गया था। और बाद में राहुल ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ फिरसे दूसरा शतक लगाया था।

राहुल के टी 20 मैच के करियर की जानकारी (T 20 Match, Batting Career Summary)

राहुल द्वारा खेले गए कुल टी 20 मैच72
कुल रन2265
कुल चौके191
कुल छक्के99
कुल शतक2
कुल अर्ध शतक22

 

यहाँ भी पढे :

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय

रवींद्र जडेजा की जीवनी

ईशान किशन का जीवन परिचय

One thought on “KL Rahul Biography in Hindi | के एल राहुल का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *