July 3, 2024
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah Biography | भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जीवनी

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, आयु, करियर, परिवार, शिक्षा, शादी, आईपीएल करियर और संघर्ष ( Jasprit Bumrah family details, career, Education, marriage and IPL Career )

 

जसप्रीत बुमराह को मोहमद शामी की जगह पर लिया तब सभी के मन मे एक सवाल था की ये बुमराह है कोन? तो आइए जानते है जसप्रीत बुमराह के बारे मे। बुमराह ने अपने असली करियर की शुरुआत 2013 के आईपीएल मे की थी उसने 2013 मे मुंबई इंडियंस की टीम से आईपीएल खेला और अच्छे प्रदर्शन के कारण सबकी नजरों मे आ गए।

 

बुमराह की पारिवारिक जानकारी ( Family Details )

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 के दिन अहमदाबाद मे हुआ था। ये एक शिक्षित परिवार से आने वाले प्लेयर है इनकी मातुश्री दलजीत कोर एक प्रिन्सपल है और इनके पिताश्री जसबीरसिंह जो अभी जिंदा नहीं है। इनके परिवार मे इनके माता-पिता के अलावा इनकी बहन भी है जिनका नाम जूहीका बुमराह है।

पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह
माता का नामदलजीत कौर (प्रिंसिपल)
बहन का नामजूहीका बुमराह
जन्म तिथि6 दिसंबर 1993
जन्मस्थलअहमदाबाद
राष्ट्रीयताभारतीय

 

बुमराह का लुक (Jasprit Bumrah Look )

लंबाई175 सेमी.
वजन68 किग्रा
छाती38 इंच
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

 

बुमराह का एजुकेशन और करियर ( Bumrah’s Education and Career )

दरसअल बुमराह ने अपनी शिक्षा अहमदाबाद के निर्माण हाईस्कूल मे ली थी पर इनको पढ़ाई से ज्यादा इंटेरस्ट क्रिकेट मे था इसीलिए उसने क्रिकेट के क्षेत्र मे ही अपना कदम रखा और आगे बढ़ा।

करियर की बात करे तो उसने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 के आईपीएल से की थी। 2013 के आईपीएल की मुंबई इंडियंस ने बुमराह को खरीदकर क्रिकेट मे करियर बनाने का मौका दिया इस मौके का अच्छा इस्तेमाल और अच्छे रिकार्ड बनाने से सबका दिल जीत लिया। फिर बाद मे उनको वन-डे और टेस्ट मेच मे भी शामिल किया गया।

 

बुमराह का संघर्ष ( Bumrah’s Struggle )

जसप्रीत बुमराह की माँ जिस स्कूल मे प्रिन्सपल थी उसी स्कूल से बुमराह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ले रहा था पर इनका इन्टरस्ट क्रिकेट मे था इसलिए वो हर समय क्रिकेट ही खेलता था। उनकी माँ को पसंद नहीं था की उनका बच्चा क्रिकेट क्षेत्र मे अपना करिअर बनाए पर आखिर मे बुमराह ने उनकी माँ को मना ही लिया और अपने करियर की शुरुआत की।

माँ ने क्रिकेट क्षेत्र मे आगे बढ़ने की हरी झंडी देखकर बुमराह ने कभी पीछे नहीं देखा और 14 साल की उम्र से ही लगातार दिन रात महेनत की और सफलता हंसिल की। कईबार वो घर पर देर रात तक बॉलिंग की प्रैक्टिस करता था। और कईबार उनकी माँ उनको सो जाने के लिए बोलती थी पर ये अपनी बॉलिंग की प्रेक्टिस मे ही मशगूल रहता था।

इस संघर्ष के दौरान बुमराह ने 2013 मे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट मे भाग लिया इसमे इनका शानदार प्रदर्शन देखकर उसी साल मुंबई इंडियंस ने उनको अपनी टीम मे शामिल किया और लगातार रिकार्ड बनाए और तोड़े भी।

 

आईपीएल करियर ( Jasprit Bumrah IPL Career )

2013 मे घरेलू क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन देखकर मुंबई इंडियंस ने बुमराह को अपनी टीम मे शामिल किया पर शुरुआती 3 साल मे उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा पर 2016 से उनकी गेंदबाजी ने एक अलग ही रंग दिखाया और बुमराह को आईपीएल करियर बनाने मे मदद की।

बुमराह ने आईपीएल 2016 मे 14 मुकाबले मे 15 विकेट ली और 2017 मे 16 मुकाबले मे 20 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की टीम की और से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला प्लेयर बन गया। ऐसे ही लगातार रिकार्ड बनाकर बुमराह मुंबई इंडियंस का खास बोलर बन गया।

इसने अपने आईपीएल करियर मे 2020 मे सबसे ज्यादा विकेट ली है। 2020 में इसने 15 मुकाबले मे 27 विकेट लेके सबका दिल जीत लिया था।

सालमेचविकेट्स
2013 23
2014 115
2015 43
2016 1415
2017 1620
2018 1417
2019 1619
2020 1527
2021 1421
20221415

 

इंटरनेशनल करियर ( Jasprit Bumrah International Career )

बुमराह ने अपना इंटेरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी उन दिनों जसप्रीत को मोहमद शामी की जगह पर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसने 40 रन दे कर 2 विकेट लिए थे और भारत को 3-0 सीरीज भी जितै थी।

इसने अपने करियर के दौरान 30 टेस्ट मेच, 81 ODI, 62 T20 और 120 आईपीएल के मेच खेले है। इसमे से सबसे ज्यादा 145 जीतने विकेट्स आईपीएल के मेच के दौरान लिए है और सबसे कम विकेट्स T20 में लिए है जिसका अंक है 74।

 

बुमराह की शादी ( Bumrah’s Marriage )

बुमराह ने अपनी शादी संजना गणेशन के साथ मार्च 2021 में अपने परिवार, रिश्तेदार और मित्रों के साथ की है। हाल ही मे इसने अपनी दूसरी सालगिरह भी मनाई है।

 

FAQ

Q – जसप्रीत बुमराह का धर्म क्या है?

Ans – दरसअल जसप्रीत बुमराह सिख धर्म पलटे है।

 

Q – जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है?

Ans – बुमराह की पत्नी का नाम संजना गणेशन है।

 

Q – बुमराह की गेंदबाजी की स्पीड कितनी है?

Ans – बुमराह 140 से 145 प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते है।

 

Q – जसप्रीत बुमराह का घर कहां है?

Ans – बुमराह का घर मुंबई मे है और ये एक अपार्टमेंट मे रहते है।

 

Q – बुमराह कोन से राज्य से आते है?

Ans – बुमराह गुजरात राज्य के अहमदाबाद से आते है।

 

यहाँ भी पढे :

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय

हनुमा विहारी की जीवनी

ईशान किशन का जीवन परिचय

2 thoughts on “Jasprit Bumrah Biography | भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *