July 5, 2025
ishan kishan

Ishan Kishan Biography in Hindi | IPL से करोड़ों कमाने वाले क्रिकेटर की लाइफ स्टोरी

Ishan Kishan का जीवन परिचय, पारिवारिक जानकारी, शिक्षा, उनका शुरुआती करियर, आईपीएल करियर, आंतरराष्ट्रीय करियर, रेकॉर्ड्स।

 

Introduction

Ishan Kishan भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाज और विकटकीपर है। ईशान किशन अपनी बेटिंग और किप के लिए जाना जाता है। वह पहेले भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में जारखंड की टीम की और से खेलते थे। अभी वह भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से खेलते है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते या रहे है।

 

प्रारम्भिक जीवन

Ishan Kishan का जन्म 18 जुलाई 1998 में बिहार के एक नवादा जीले में हुआ था। ये मध्यम परिवार से आते है इनके पिताजी एक बिल्डर का कम करते है और उनकी माताजी हाउसवाइफ है। ईशान को शुरुआत से ही क्रिकेट मे इंटेरेस्ट था इसीलिए वह क्रिकेट के लिए दिन-रात लगातार प्रेक्टिस करता था, और छोटी उम्र मे ही की सारे रेकॉर्ड्स बना डेल है। इनका भी भी स्टेट लेवल का क्रिकेट का खिलाड़ी है।

नाम (Name)इशान किशन
बचपन का नामचपु
पिता (father)प्रणव पांडे
माता (Mother)सुचित्रा सिंह
भाई ( brother)राजकिशन
नागरिकता(Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू

 

ईशान किशन की शिक्षा ( Education )

इनको पहले से ही क्रिकेट में इंटेरेस्ट था इसलिए वह पढ़ाई में कम ध्यान देता था। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के पब्लिक स्कूल से की है। आपको बताते हुए हैयानी होगी की ईशान की बार क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल भी नहीं जाता था उनकी वजह से उनको एक बार स्कूल से निकाल भी दिया था और उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई प्राइवेट मे की और स्नातक की पढ़ाई पटना कॉलेज मे की थी।

 

ईशान किशन का शुरुआती करियर ( Career )

इन्होंने ने अपना शुरुआती क्रिकेट का करियर साल 2015 में रणजी ट्रॉफी से किया था। साल 2016-17 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जारखंड की और से खेल कर दिल्ली के सामने 276 रन बनाए थे वह देखकर सब आश्चर्यचकित हो गए थे और बाद में उनको अन्डर-19 वर्ल्ड कप की टीम मे भी सामील किया गया था।

 

ईशान किशन का आईपीएल करियर ( IPL Career )

रणजी ट्रॉफी और आईपीएल का जबरदस्त प्रदर्शन को देखने के बाद उनको 2016 में IPL में क्रिकेट और अपना टेलेंट दिखने का मौका मिला। 2016 मे गुजरात लायन्स ने उनको 35 लाख देकर अपनी टीम मे शामिल किया। उसने रणजी और आईपीएल जैसे रिकार्ड बनाए थे इसी तरह उनके खेलने की वजह से 2018 में 6.2 करोड़ देकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम मे शामिल किया।

2018 का शानदार प्रदर्शन की वजह से मुंबई इंडियंस ने 2019 में 6.2 करोड़ देकर फिरसे अपनी टीम मे शामिल किया और 2023 मे फिरसे मुंबई इंडियंस ने 15.23 करोड़ देकर अपनी ही टीम मे रखा है।

 

ईशान किशन रेकॉर्ड्स ( Records )

इनको शुरू से ही क्रिकेट मे इंटेरेस्ट था इसीलिए वह क्रिकेट भी अच्छा खेल सकता था। उन्होंने रणजी और अन्डर-19 मे की सारे रिकार्ड बनाए है जिनकी हम बात करेंगे। एक बार रांकी ट्रॉफी मे ईशान ने दिल्ली के खिलाफ 14 छक्के मरके पूरी पारी अपने नाम की थी और सबसे ज्यादा छक्के मारने का अवॉर्ड भी प्राप्त किया था।

वर्ष 2016 में ईशान ने रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली के सामने 273 रन करके एक रिकार्ड बनाया था। इतना ज्यादा रन जारखंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मारने वाला खिलाड़ी बन गया था।

 

FAQ

Q – ईशान किशन की हाइट कितनी है?

Ans – ईशान की हाइट 1.68 मीटर जितनी है।

 

Q – ईशान किशन का जन्म कब हुआ था?

Ans – ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 मे हुआ था।

 

Q – ईशान किशन के माता पिता का नाम क्या है?

Ans – ईशान के माता का नाम सुचित्राजी और पिता का नाम प्रणव पांडे है।

 

Q – ishan को आईपीएल मे सबसे पहले किस टीम ने खरीद था?

Ans – ishan को आईपीएल मे सबसे पहले गुजरात लायन्स ने 2016 में खरीद था।

 

Q – किशन की उम्र कितनी है?

Ans – किशन की 2023 में 25 साल की उम्र है।

 

यहाँ भी पढे :

जानवी कपूर का जीवन परिचय

चम्बल रिवरफ्रन्ट

IRFC हिन्दी