July 5, 2024
irfc hindi

IRFC : इण्डियन रेलवे फाईनेन्स कोर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की पूरी जानकारी हिन्दी में।

IRFC कंपनी शुरुआत कैसे हुई, कंपनी का काम क्या है?, कंपनी का स्टॉक ऊपर क्यूँ जा रहा है?, कंपनी की मार्केट वेल्यू, कंपनी का उदेश्य और लक्ष्य, कंपनी का व्यापारिक और सामाजिक कार्य।

 

Introduction

IRFC ( इण्डियन रेलवे फाईनेन्स कोर्पोरेशन लिमिटेड ) भारत में तेजी से और अभी स्टॉक मार्केट में ट्रेंडिंग में चलने वाली कंपनी है। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अभी की बात करे तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 188% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 134% से भी ज्यादा रिटर्न देकर पूरे शेयर मार्केट को हचमचा दिया है। ये इकलौती ऐसी कंपनी है जो भारतीय रेल्वे प्रोजेक्ट्स को फाइनैन्स करती है।

IRFC का इतिहास ( IRFC History )

इस कंपनी की शुरुआत 12 दिसंबर 1986 मे की गई थी। इनका मुख्य मकसद स्थानिक बाजार और विदेशी बाजार से पैसा लेकर इंडियन रेल्वे प्रोजेक्ट्स को फाइनैन्स को देने का काम है। ये एक जहेर क्षेत्र की कंपनी है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ और NBFC ( नोन बैंकिंग फाइनैन्शल कंपनी ) और NBFC – IFC ( नोन बैंकिंग फाइनैन्स कंपनी – इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनैन्स कंपनी के साथ लिस्टेड हुई है।

दरसअल देखा जाए तो इस कंपनी का काम बाजार से पैसे उधर लेकर इंडियन रेल्वे प्रोजेक्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को फाइनैन्स अथवा तो कोई वस्तु लीज पर देने का है। कई बार रेल्वे कमोनी को कोई वस्तु की कमी है तो वह उस वस्तु को लाकर डायरेक्ट कंपनी को ही दे देते है फिर वह उससे लीज के रूप में पैसे वसूल करती है।

 

बोर्ड ऑफ डीरेकटर्स ( Board of Directors )

अभी इस कंपनी में कुल 6 बोर्ड ऑफ डीरेकटर्स है जीनमे मुख्य चेरमेन श्री शेली वर्मा है ये चेरमेन के अलावा मैनिजिंग डीरेक्टर का काम भी संभालती है। और इसके अलावा नीचे दिए गए कुल बोर्ड ऑफ डीरेक्टर्स है।

क्रम डीरेकटर का नामडीरेकटर की पॉज़िशन
1Shelly VermaChairman and Managing Director
2Shri Baldeo PurusharthaNominee Director
3Shri Bhaskar ChoradiaNominee Director
4Shri Vallabhbhai Maneklal PatelNon-Official Independent Director
5Sheela PanditNon-Official Independent Director

 

IRFC कैसे काम करती है?

हर कोई कंपनी को कोई न कोई फाइनैन्स की जरूर होती ही है ऐसे भारतीय रेल्वे कंपनी पहले से ही बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है इसलिए इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फाइनैन्स की जरूर रहती ही है इसीलिए ये कंपनी सिर्फ इंडियन रेल्वे प्रोजेक्ट्स को ही फाइनैन्स करती है।

इसके लिए कंपनी को स्थानिक और विदेशी निवेशकारों से पैसे उधर लेकर इनको फाइनैन्स करती है। ये कंपनी बॉंडस के माध्यम से, टर्म लोन के माध्यम से पैसे लेती है और इन प्रोजेक्ट्स को पूरे करने में मदद करती है। ज्यादातर इस कंपनी को स्थानिक और 54EC के बॉंडस से ही फंडिंग मिलती है।

इसके अलावा कंपनी प्रोजेक्ट् की जरूरीयत के हिसाब से कोई वस्तु डायरेक्ट खरीद लेती है और इसको लीज के माध्यम से उधार देती है। इसमे कंपनी को फायदा है की ये लीज के रूप में रेंट भी मिलेगा और लीज का समय खतम होने पर वस्तु इंडियन रेल्वे को दे देगा और पैसे ले लेगा। इससे कंपनी को रेंट के अलावा फाइनल अमाउन्ट भी मिलेगा।

 

कंपनी की बारोइंग प्रोफाइल ( Borrowing Profile )

ज्यादातर ये कंपनी बॉंडस से ही उधर लेती है पर अपनी सैफ साइड के लिए टर्म लोन और दूसरी लोन्स भी लेती है जिसको हम नीचे जानेंगे।

बोरोइंग का प्रकारबोरोइंग की अमाउन्ट
1स्थानिक बॉंडस1,84,531 करोड़
254EC बॉंडस4,768 karod
3रूपी टर्म लोन1,59,041 करोड़
4अन्य कॉमर्शियल उधार71,738 करोड़
5ग्रीन बोरोइंग16,422 करोड़

 

कंपनी की की मार्केट से जुड़ी जानकारी

वैसे ये जाहेर क्षेत्र की कंपनी ने अपने निवेशकारों को अच्छा रिटर्न देकर मार्केट में एक अछि छाप बना ली है इसके तहत इनकी मार्केट वैल्यू में बहुत बढ़ोतरी दिखने को मिली है। अभी इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 1,00,000 करोड़ को पार कर चुकी है जो एक फाइनैन्स कंपनी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अभी इनके मार्केट के फंडामेंटल्स पर नजर करे तो….

1मार्केट वैल्यू1,00,079 करोड़
2P\E Ratio16.05
3Debt to Equity8.72
4Return on Equity5.43%
5Yearly Dividend1.96%
6Face Value10

 

अगर इसका प्रॉफ़िट अर्निंग रेषियों देखा जाए तो 16.05% जितना है जो अच्छी बात है और इनका रिटर्न ऑन इकवीटी देखे तो 5.43% है वो भी अच्छा ही है जो इनके आगे बढ़ने की निशानी देती है। ये दोनों बाते ही कंपनी की इंप्रेशन बढाता है और निवेशकारों को अपनी और खींचता है।

 

फाइनांशियल फंडामेंटल्स – 2023 ( Financial Fundamentals )

अगर कंपनी के फाइनांशियल फंडामेंटल्स पर नजर करे तो इनकी टोटल इनकम 23,891 करोड़ जितनी है और इनका नेट प्रॉफ़िट 6337 करोड़ है जो लगभग 26.52% जितना होता है। ऐसेट के साइड देखा जाए तो 4,87,150 करोड़ है और इनके सामने 4,45,676 करोड़ है जो कंपनी के प्रॉफ़िट के लिए एक अच्छी निशानी देती है।

क्रम विगतवैल्यू
1Total Income23,892 करोड़
2Total Expense148 करोड़
3Profit after Tax6,337 करोड़
4Net Profit Margin26.52%
5Total asset4,91,187 करोड़
6Total Liabilities4,45,676 करोड़
7Opening cash flow6,337 करोड़
8Closing Cash Flow6,397 करोड़

 

IRFC का उदेश्य और लक्ष्य क्या है?

ऐसे ये एकलौती ऐसी कंपनी है जो इंडियन रेल्वे प्रोजेक्ट्स को फाइनैन्स करती है। इनका मुख्य उदेश्य यह है की ये भारत की फाइनैन्स कंपनी में नंबर वन बने और बाजार में से पैसे लेके गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स को फाइनैन्स करे जिससे सरकार को और सभी देश वाशियों को अच्छी सुख सुविधा मिले। इसलिए ये कंपनी हमेशा अपने देश से वफादार बनके कम करेगी।

 

सामाजिक कार्य ( Social Activities )

भारत को कोई भी कंपनी अपने प्रॉफ़िट का कुछ भाग अपने देश की सेवा या अपने समाज में अच्छे कार्यों के लिए निकलेगा ही इसी तरह ये IRFC ( इंडियन रेल्वे फाइनैन्स कंपनी ) अपने प्रॉफ़िट के माध्यम से सामाजिक कार्य करती ही है।

इन्होंने स्वछ गंगा अभियान, पीएम मोदी केर फंड जैसे की तरह के सामाजिक कार्यों चलती कंपनी को दान देते है जिनका हमें गर्व महसूस होना चाहिए।

 

FAQ –

Q – आईआरएफसी कंपनी क्या काम करती है?

Ans – आईआरएफसी कंपनी भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनैन्स करती है और इस फाइनैन्स के पैसे स्थानिक बाजार या विदेशी बाजार से लेती है।

 

Q – IRFC किसकी कंपनी है?

Ans – ये कंपनी भारतीय रेलवे और भारत सरकार की पूर्ण मालिकी की कंपनी है।

 

Q – आईआरएफसी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans – इंडियन रेलवे फाइनैन्स कंपनी, आईआरएफसी का पूरा नाम है।

 

Q – आईआरएफसी पैसे कैसे कमाता है?

Ans – ये कंपनी भारतीय रेलवे कंपनी को प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे देती है और की बार कोई वस्तु लीज पर भी देती है और ये कंपनी बाजार से पैसा उधार लेकर ये सब करती है इसलिए प्रोजेक्ट्स से मिलने वाला पैसा और उधार लिया हुआ पैसा इन दोनों का तफ़ावत इनकी इनकम है।

 

ये ब्लॉग सिर्फ एजुकेशनल हेतु के लिए है……

 

यहाँ भी पढे :

रत्नावती गर्ल्स स्कूल

गणेश चतुर्थी

Musical Pillars

5 thoughts on “IRFC : इण्डियन रेलवे फाईनेन्स कोर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की पूरी जानकारी हिन्दी में।

  1. Thank you for your post. I really enjoyed reading it, especially because it addressed my issue. It helped me a lot and I hope it will also help others.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *