Falaknuma Palace के बारे मे जानकारी, इतिहास, किसने बनाया था ये पेलेस, इस पेलेस की खूबसूरती और किसने बनाया था ये पेलेस।
Introduction
Falaknuma Palace हैदराबाद कि शान माना जाता है |ये भारत का सबसे खूबसूरत पेलेस है |इसे हैदराबाद के प्रधानमंत्री नवाब वकार उल उमर ने बनवाया था |उसे बनाने में 9 साल लग गये थे |इसकि खुबसुरति हि बया करती है कि इसको बनाने में क्यु इतना समय लगा था | इससे पता चलता है कि हैदराबाद के नवाज काफ़ि शानो शोकत से रहेते होगे |फ़लकनुमा का हिन्दी मतलब हे ‘ आसमान कि तराह ‘ ओर उर्दू में ‘स्टार ओफ़ हेवन ‘इसके नाम कि तराह ये पेलेस भि कोइ हेवन ओर आसमान के टुकडे से कम नहीं है।
इतिहास ( Falaknuma Palace History )
इस महल को सर बाइकर नाम के एक अंग्रेजी शिल्पकार ने रचना की थी ||इसको बनाने के कि प्रेरणा उसे युरोप मे घुमते हुए मिलि थी |ये नवाज विकार उल उमरा का निवास स्थान हुआ करता था |लेकिन इसे बनाने में काफ़ि खर्च हुआ था | उसके बाद उनकि पत्नी ने इसे हैदराबाद के छढे प्रधानमंत्री निजाम को उपहार के स्वरूप मे दे दिया ओर निजाम पर पेलेस का ऎसा जादु हुआ के उसे मदद करने के लिए हाथ मिला लिया |ओर इस पेलेस को बनाने मे जीतना खर्च हुआ था ओ दे दिया |निजाम इसे निवासस्थान के लिए उपयोग करते थे क्यु कि यहा से पुरे शहेर का नजारा दिखता था।
32 एकड़ मे फ़ेला हुआ ये पेलेस चारमिनार से मात्र 5 किलोमीटर कि दुरि पर स्थित है | भारत के संसद भवन से 5 गुना बडा ये भवन इतालवि संगमरमर से बना हुआ है | ये पेलेस एक बिछ्छु के आकार मे बनाया गया है | इस पेलेस के मध्यम मे मुख्य भवन, रसोइघर, जेनान महल ओर हरम क्वार्टर जेसे भाग मे फ़ेला हुआ है |इस महल को बनाने मे लगभग 40 लाख का खर्चा हुआ था |ये जितना बहार से सुन्दर है उतना ही अंदर से आलिशान है।
दुनिया का सबसे बड़ा डाइनिग टेबल
शानदार नगीना से कम नहीं है यहा का डाइनिग टेबल ये दुनिया के सबसे बड़े डाइनिग टेबल मे शामिल हैं |ये सात अलग अलग टुकडो से बना है |ओर इसकि लम्बाई 80 फ़िट हे |इसे इस तरह बनाया गया है कि कि टेबल के एक कोने से धिमे से कइ बात टेबल के उस कोने तक सुनाइ देति है | इस डाइनिग टेबल पर 101 मेहमान एक साथ बेढकर खाना खा सकते हैं |डाइनिग टेबल पर दिवारो मे चित्र बनाए गए हैं येह चित्र निजाम का मेन्यु हुआ करता था |दुनिया मे सिर्फ़ दोहि मेन्यूलि ओपरेटेड पाइप ऑर्गन है जिन मे से एक यहा पर है।
लाइब्रेरी ( Library )
लाइब्रेरी बनाने कि प्रेरणा विड्सर केसल से लि गई है | यहा कि 6000 हजार बूक कोइ खजाने से कम नहीं है | ये निजाम का पर्सनल कलेक्शन हुआ करता था | यहा मोजुद बूक 19मि सदि कि है |इन मे से कइ बूक 1801 मे छापा गयी थी |बता दे कि यहा आनेवाले सब मेहमान कि लिस्ट अभि भि यहा मोजुद है | यहा का बिलियर्डस टेबल बकिघम पेलेस कि तरह है।
1883 मे यहा पर विधुत सिस्ट्म ओर टेलिफोन शुरू करा गया था | यहा आने वाले अंतिम महत्वपूर्ण अतिथि 1951 मे आये भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डो. राजेन्द्र प्रसाद थे।
2000 तक ये निजाम कि संपत्ति मे शामिल था | उसके बाद उसे ताज होट्ल को सोप दिया गया |निजामि शान कहे जाने वाला ये पेलेस अब ये एक लकजरि होटेल मे तबदिल हो गया है |इस महल मे कुल 220 कमरे है लेकिन इन मे से 60 कमरे हि ताज ग्रुप के पास है यहा का बड़ा हिस्सा बन्द है | 2010 मे इस होट्ल को शुरू किया गया है।
FAQ
Q – हैदराबाद का सबसे बड़ा महल कौन सा है?
Ans – हैदराबाद का सबसे बड़ा महल फलकनुमा पेलेस है।
Q – फलकनुमा पैलेस के लेआउट को किस प्राणी ने प्रेरित किया?
Ans – फलकनुमा पेलेस के लेआउट मे एक बिच्छू को प्रेरित किया गया है।
Q – फलकनुमा पैलेस में रात के खाने की कीमत कितनी है?
Ans – फलकनुमा पेलेस मे रात के खाने की कीमत एक व्यक्ति के 3500 से 4000 तक की है।
Q – फलकनुमा पैलेस का वर्तमान मालिक कौन है?
Ans – इस पेलेस का मालिक मुकर्रम जाह है।
Q – क्या फलकनुमा पेलेस मे ऑनलाइन बुकिंग की सिस्टम है?
Ans – जी हा, फलकनुमा पेलेस मे ऑनलाइन बुकिंग की सिस्टम है।
यहाँ भी पढे :
2 thoughts on “Falaknuma Palace : इंडिया के सबसे खूबसूरत पेलेस फ़लकनुमा पेलेस”