April 18, 2025

भारत के 10 सबसे सुंदर समुद्र तट – Best Beaches in India

भारतीय समुद्री तट प्राकृतिक सुंदरता, रोमांच और सुकून का अदभुत संगम है. इस लेख के जरिए आप जानेंगे भारत के 10 सबसे सुंदर तटों (Best Beaches in India) के बारें में. इस लेख में बताए गए बीच से आप फैमिली ट्रैवल, हनीमून और एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते है, अंडमान निकोबार के राधानगर बीच से लेकर गोवा के पालोलेम और केरल के वॉर्कला तक, ये सभी बीच भारत में घूमने लायक बेहतरीन जगहों में गिने जाते हैं.अगर आप को स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग या शांत वातावरण में समय बिताना पसंद है तो ये बीच आपके लिए बेस्ट बीच है.

 

1. राधानगर बीच अंडमान और निकोबार

राधानगर बीच को भारत का सबसे सुंदर बीच भी कहा जाता है, यह समुद्र तट अपनी शांति, प्राकृतिक सुंदरता और अविश्वसनीय सूर्यास्त के दृश्यों के लिए बहुत ही फेमस है. यहां की सफेद मखमली रेती, नीला पारदर्शी पानी और चारों तरफ की हरियाली से आपका मन एक दम शांत हो जाएगा. इस बीच को टाइम मैगजीन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बीचों में भी शामिल किया है.

राधानगर बीच की खास बातें :

• ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणन : राधानगर बीच को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यावरणीय मान्यता मिली है, इस मान्यता का मतलब है कि यह बीच संपूर्ण स्वच्छ है और पर्यावरण का ध्यान भी रखता है और यह बीच संपूर्ण साफ सुथरा और प्रदूषण रहित है.

• सनसेट पॉइंट : राधानगर बीच का सूर्यास्त एक दम नारंगी है, यहां सूर्यास्त गुलाबी और बैंगनी रंगों में होता है जो एक दम सुंदर दिखता है और मन भी शांत हो जाता है, राधानगर बीच को ‘सनसेट पॉइंट ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है.

• प्राकृतिक शांति : यहां की सफेद रेत, नीला पारदर्शी और शांत पानी और चारों तरफ की शांति से यहां पे प्राकृतिक शांति और मिलती है यहां पर ज्यादा पब्लिक इस बीच की प्राकृतिक शांति का अहसास करने ही आते है.

• स्नॉर्कलिंग : हालाँकि राधानगर बीच मुख्य रूप से शांति और सूर्यास्त के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके पास के कुछ क्षेत्रों में स्नॉर्कलिंग की सुविधा भी मिलती है जिससे आप समुद्र के अंदर की दुनिया भी देख सके.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो आपको वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पे उतरना होगा और जल मार्ग से आपको पोर्ट ब्लेयर से शिप में स्वराज बीच तक सरकारी फेरी से आ सकते हो और अगर आप हैवलॉक जेटी पे उतरते हो तो आप टैक्सी लेकर राधानगर बीच पर पहुंच सकते हो.

सर्वोत्तम समय : अगर आपको राधानगर बीच का शांत वातावरण और अच्छे मौसम का अनुभव करके आनंद लेना है तो आप अक्टूबर से मै महीने में जा सकते हो और अच्छा समय भी बिता सकते हो.

 

2. वर्कला बीच, केरल

भारत का जादुई समुद्र कहा जाने वाला वर्कला बीच केरल में स्थित है, ये बीच अपनी लाल चट्टानों, साफ पानी और आयुर्वेदिक स्पा के लिए फेमस है, यह भारत का एकमात्र ऐसा समुद्र तट है जहां समुद्र के किनारे प्राकृतिक लाल चट्टानें देखने को मिलती हैं. यहाँ पर बैठकर आप समुद्र की लहरों की आवाज सुनकर और सूर्यास्त देखकर आप अपने मन को शांत महसूस करा सकते हो, वर्कला को आयुर्वेद की भूमि भी कहा जाता है और यहाँ पर एक धार्मिक स्थल भी है जहां पर मान्यता है कि यहां स्नान करने से पाप धूल जाते है, इसलिए इस स्थान को ‘पापनाशम बीच’ भी कहा जाता है.

वर्कला बीच की खास बातें :

• लाल चट्टानें (Red Cliffs) : लाल चट्टानें वॉर्कला बीच की सबसे खास बात है, जो समुद्र के किनारे खड़ी है, इस चट्टानों से समुद्र का द्रश्य एक दम अद्भुत दिखता है. वर्कला बीच भारत का एकमात्र ऐसा समुद्र तट है जहां समुद्र के किनारे प्राकृतिक लाल चट्टानें देखने को मिलती है.

• सनसेट व्यू (Sunset Point) :  वर्कला बीच में दिखता हुआ सूर्यास्त एक दम शानदार दिखता है, और लाल चट्टानें की वजह से ये और भी शानदार दिखता है, जब सूरज  सूरज समुद्र में डूबता है तो पूरा आसमान नारंगी और गुलाबी रंगों से भर जाता है.

• योग और आयुर्वेद (Yoga & Ayurveda) :  वर्कला को चट्टान की भूमि के अलावा  आयुर्वेद और योग की भूमि कहा जाता है, इस बीच में आपको कई सारे आयुर्वेदिक स्पा, मसाज करवाके आप यहाँ से शारीरिक और मानसिक शांति ले सकते हो.

• पापनाशम स्नान (Papanasam Bathing Ghat) : इस बीच में आयुर्वेदिक स्पा और लाल चट्टान के अलावा यहाँ पे एक धार्मिक स्थल भी है, जहां मान्यता  कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं इसलिए यह जगह को ‘पापनाशम बीच’ भी कहा जाता है.

कैसे पहुंचे : वर्कला जाने के लिए आप तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरकर वहाँ से टैक्सी लेकर पहुँच सकते हो और अगर आप ट्रेन से आते हो तो आपको वर्कला शिवगिरि स्टेशन पर उतरना होगा वहाँ से बीच सिर्फ 3 किमी की दूरी पर ही है.

सर्वोत्तम समय : वर्कला बीच पर जाने के लिए आप अक्टूबर से लेकर मार्च तक जाते है, क्यूंकी इस समय के दौरान मौसम एक दम शांत और खुशनुमा रहता है ताकि आप शारीरिक और मानसिक शांति ले सके.

 

3 पालोलेम बीच, गोवा


साउथ गोवा में स्थित पालोलेम बीच बेहद खूबसूरत और शांत समुद्र तट है जो अपने शांत लहरों, प्राकृतिक सौंदर्य, सूर्यास्त की रंग बिरंगी किरणे और अर्धचंद्राकार आकार के लिए जाना जाता है. जिन लोगों को भीड़भाड़ से दूर सुकून और प्राकृतिक सुंदरता का अहसास करना है उन लोगों के लिए ये बीच परफेक्ट है. यहां का माहौल एक दम शांत और आरामदायक है की यहाँ पर लोग बीच पर योग और सूर्यास्त देख कर आत्मिक शांति का अहसास करते है. इस बीच पर पर्यटक साइलेंट नाइट पार्टी करके अद्भुत आनंद लेते है, अगर आप गोवा में पिकनिक प्लान कर रहे हो और एक सुंदर और शांत बीच की तपास कर रहे हो तो आपको पालोलेम बीच पर जाना ही चाहिए.

पालोलेम बीच की खास बातें : 

• अर्धचंद्राकार आकार (Crescent Shape) : पालोलेम बीच का आकार अर्धचंद्राकार है जिससे आप इनको किनारे पे खड़े होकर या फिर ड्रोन व्यू से देख सकते हो, कुदरत की इस खास बनावट इसे फोटोग्राफी और दृश्यों के लिहाज से बेहद आकर्षक बनाती है.

• शांति और योग का केंद्र (Peace & Yoga) : पालोलेम बीच की खास बात यहाँ के शांत वातावरण और मेडिटेशन ही है, यहाँ पे कई सारे योगा सेंटर भी है जिससे जरिए पर्यटक मन और शरीर को शांति की अनुभूति करवा सकते है.

• साइलेंट नाइट पार्टी (Silent Disco Party) : साइलेंट नाइट पार्टी इस बीच की सबसे अनोखी बात है, यहाँ पर हर कोई आकार बीच के किनारे पे हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनते है और कई सारे लोग डांस भी करते है जिससे यहाँ ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होता और बीच का वातावरण भी शांत रहता है.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो आपको पालोलेम पहुँचने के लिए आपको गोवा का डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतर के वहाँ से टैक्सी लेकर पहुँच सकते है जो 60 से 70 किमी का अंतर है. अगर आप ट्रेन से आते हो तो आपको Canacona Railway Station पे उतरना होगा जहां से पालोलेम बीच सिर्फ 2-3 किमी की दूरी पर ही है.

सर्वोत्तम समय : पालोलेम बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी का है, इस  दौरान यहाँ का मौसम एकदम साफ सुथरा, सुकून भरा और शांत रहता है, अगर आप मानसिक और शारीरिक शांति के लिए ट्रिप प्लान बना रहे हो तो आपकी लिस्ट में बीच होना बहुत जरूरी है.

 

4. ओम बीच, गोकर्ण, कर्नाटक

कर्नाटक में आया ओम बीच भारत का सबसे शांत और आध्यात्मिक समुद्र तटों में से एक है, इस बीच का नाम बीच के “ॐ” आकार से रखा गया है. ये बीच ट्रैवलर्स और फैमिली पिकनिक के लिए बेस्ट माना जाता है, यहाँ का महोल एक आध्यात्मिकता से भरा हुआ है इसलिए कई सारे पर्यटक सिर्फ आध्यात्मिक शांति लेने के लिए ही यहाँ आते है. यहाँ की लहरों और सूर्यास्त को देखकर मन एकदम हल्का हो जाता है, अगर आप भी कोई फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हो तो आपको इस बीच की मुलाकात जरूर लेनी चाहिए.

ओम बीच की खास बातें :

• ॐ आकार (Om Shape) :  इस बीच का आकार “ॐ” जैसा है, जो इसे भारत के अनोखे समुद्र तट में से एक है, ये बीच ना ही सिर्फ इसके आकार से प्रसिद्ध है बल्कि ये आकार के साथ साथ आध्यात्मिकता से भी जुड़ता है, इस बीच की चट्टानों से आप बीच का सुंदर नजर देखकर खुद को अच्छा महसूस कर सकते हो.

• योग, मेडिटेशन और स्पिरिचुअल शांति (Yoga & Spiritual Calmness) : ये बीच अपनी सुंदरता के अलावा योग मेडिटेशन के लिए भी फेमस है, इस बीच पर कई सारे योग सेंटर भी है जहां आत्मिक शांति लेने के लिए लोग देश विदेश से आते है.

• सनसेट व्यू (Sunset Views) : ओम बीच का सूर्यास्त बहुत ही फेमस है यहाँ का शांत पानी में डूबते हुए सूरज को देखने से आत्मिक शांति मिलती है.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो आपको गोवा का डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरना होगा  एयरपोर्ट से बीच 140 किमी है वहाँ से आप टेक्सी लेकर बीच पर जा सकते हो अगर आप ट्रेन से आते हो तो आपको गोकर्ण रोड रेलवे स्टेशन पर आना होगा वहाँ से बीच सिर्फ 20 किमी की दूरी पर ही है.

सर्वोत्तम समय : ओम बीच घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च तक का है उन दिनों मौसम शांत राहत है ताकि आप ट्रेकिंग, योग और सूर्यास्त का आनंद ले सकते हो.

 

5 मरारी बीच, केरल

केरल के अल्लेप्पी जिले में स्थित मरारी बीच को Hidden Gem भी कहा जाता है. यह बीच नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है, यहाँ की रेत एक दम सफेद है और समुद्र का पानी भी शांत है, यहाँ पर पर्यटक छुट्टियों के दौरान सुकून और शांति लेने इस बीच पर आते है. यहाँ का वातावरण इतना शांत है की आपको लगेगा की समय की घड़ी रुक गई है यहाँ समुद्र की मीठी लहरे और हरियाली देखकर मन एक दम शांत हो जाता है.

मरारी बीच की खास बातें :

• प्राकृतिक और शांत वातावरण (Natural & Calm Ambience) : मरारी बीच अपने शांत और साफ सुथरे वातावरण के लिए जाना जाता है, यह बीच इतना शांत है की यहाँ पे आपको भीड भाड़ देखने को ही नहीं मिलेगी यहाँ पर सिर्फ समुद्र, समुद्र की लहरे और हरियाली ही देखने को मिलेगी.

• स्लो ट्रैवल अनुभव (Slow Travel Experience) : यहाँ का वातावरण इतना शांत है की आपको ऐसा लगेगा की समय की घड़ी रुक चुकी है, यहाँ सिर्फ शांति और सुकून ही देखने को मिलेगा और लाइफ की सारी थकान भी दूर हो जाएगी.

• स्थानीय संस्कृति और होमस्टे (Local Culture & Homestays) : इस बीच का होमस्टे आपको यहाँ की संस्कृति से जुड़ता हुआ देखने को मिलेगा यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी देखकर आप केरन की जीवनशैली को करीब से देख सकते हो.

कैसे पहुंचे :  मरारी बीच पहुँचने के लिए आप कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर के टैक्सी  लेकर बीच पर पहुँच सकते हो एयरपोर्ट से बीच सिर्फ 75 किमी की दूरी पर ही है. अगर आप ट्रेन से जाते हो तो अल्लेप्पी रेलवे स्टेशन पर उतरें, जो बीच से सिर्फ 15 किमी दूर है.

सर्वोत्तम समय : मरारी बीच पर जाने के लिए नवंबर से फरवरी का समय सबसे बेहतरीन समय माना जाता है, उन दिनों  मौसम सुहावना, नमी रहित और समुद्र किनारे घूमने के लिए एकदम परफेक्ट रहता है.

 

6. कवलम बीच, केरल

 

कवलम बीच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पास स्थित है यह बीच अपने सुनहरे रेत और नारियल के पेड़ों के लिए जाना जाता है, इस बीच की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण की वजह से इनको “गॉड्स ओन बीच” भी कहा जाता है. यहाँ पर पर्यटकों दृश्यात्मक सुंदरता, सूर्यास्त और रिलैक्सेशन के लिए आते है, यहाँ का खुशनुमा वातावरण शरीर पे लागि थकान को दूर कर देता है. अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता और जुके हुए नारियल के पेड़ को देखकर आनंद लेना चाहते हो तो इस बीच पर अवश्य मुलाकात लेना.

कवलम बीच की खास बातें :

• सुनहरी रेत और नारियल के पेड़ (Golden Sand & Coconut Trees) : सुनहरी रेट और जुके हुए नारियल के पेड़ इस बीच के आकर्षण का कारण है. समुद्र किनारे नारियल के पेड़ के नीचे बेठकर आप एक दम शांत महसूस कर सकते हो.

• आयुर्वेदिक स्पा : कवलम बीच आयुर्वेदिक चिकित्सा और स्पा के लिए मशहूर है, यहाँ कई सारे आयुर्वेदिक रिसॉर्ट्स और स्पा हैं जहां पारंपरिक पद्धतियों से मसाज किया जाता है जो शरीर और मन को शुद्ध कर देता है.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो आपको त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना होगा यहां से कवलम बीच 15 किमी ही दूर है, और अगर आप ट्रेन से आते हो तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आना पड़ेगा यहाँ से कवलम बीच थोड़ा ही दूर है.

सर्वोत्तम समय : कवलम बीच घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का है उस समय यहाँ का मौसम खुशनुमा, ठंडा और वातावरण एक दम साफ होता है.

 

7. अगोंडा बीच, साउथ गोवा

अगोंडा बीच साउथ गोवा में स्थित है, यह बीच भीड भाड़ से दूर और शांत वातावरण में जीने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के समान है, इस बीच की सफेद रेत और नीले पानी के साथ मिलकर एक अलग ही वातावरण बनता है. अगोंडा बीच से आपको शांति और आत्मिक सुकून मिलता है इस बीच को गोवा का “सीक्रेट पैराडाइज़” भी कहा जाता है. इस बीच पर ज्यादातर सोलो ट्रैवलर और खास कर कपल्स के लिए परफेक्ट जगह है, अगर आप गोवा आने का प्लान कर रहे तो इस अगोंडा बीच पर अवश्य आना.

अगोंडा बीच की खास बातें :

• शांत और अनछुआ माहौल (Peaceful & Unspoiled Ambience) : इस बीच का कमर्शियल डेवलपमेंट नहीं हुआ है और ये जगह अनछुई भी इसलिए यहां का माहौल एक दम शांत और साफ है, यहाँ सिर्फ और सिर्फ प्राकृतिक सौन्दर्य और समुद्र की लहरों की ही आवाज आती है.

• बीच साइड कैफे और हट्स (Cafes & Beach Huts) : अगोंडा बीच के किनारे कई सारे कैफे है जो एक दम देशी स्टाइल लकड़ी का इस्तेमाल करके बनाए गए है ताकि सभी पर्यटक प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सके.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो आपको गोवा एयरपोर्ट पर ही उतरना होगा वहाँ से अगोंडा बीच 60 किमी की दूरी पर है, और अगर आप ट्रेन से आते हो तो Canacona Railway Station पर आना पड़ेगा वहाँ से बीच 10 से 12 किमी की दूरी पर ही है.

सर्वोत्तम समय : अगोंडा बीच घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय नवंबर से मार्च का है इस समय समुद्र और मौसम दोनों शांत रहते है.

 

8. पुदुचेरी बीच, पांडिचेरी

पुदुचेरी बीच को रॉक बीच या प्रॉमनेड बीच के नाम से भी जाना जाता है, यह बीच फ्रेंच स्टाइल, साफ सुथरी सड़के, चट्टानी किनारे और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. पुदुचेरी बीच युरोपियन टच वाली भारतीय संस्कृति के अनुभव करने के चाहकों के लिए परफेक्ट जगह है, इस बीच पर सूर्यास्त के साथ सूर्य का उदय देखने का अनुभव भी शानदार है, अगर आपको बीच के किनारे पर सुबह सुबह सैर करना और फ्रेंच कैफे की कॉफी पीने का अनुभव करना है तो इस बीच पर अवश्य जाए.

पुदुचेरी बीच की खास बातें :

• रॉक बाउंड्री और वॉकवे (Rocky Shoreline & Promenade Walk) : वॉकवे पुदुचेरी बीच की सबसे बड़ी खास बात है, इस वॉकवे पर लोग सुबह शाम टहलने आते है, समुद्र से टकराती लहरे और खुला नीला आसमान आपके मूड को एक दम फ्रेश कर देता है.

• फ्रेंच आर्किटेक्चर और कैफे (French Vibes & Cafés) : इस बीच के किनारे कई सारे फ्रेंच आर्किटेक्चर और कैफे है, इस बीच पर लोग वॉक के साथ साथ कैफे में बैठकर कॉफी का और शांत वातावरण का लुप्त भी उठाते है.

• सांस्कृतिक संगम (Cultural Fusion)सांस्कृतिक संगम (Cultural Fusion) : पुदुचेरी बीच में शांत वातावरण के अलावा यहाँ पर भारतीय और फ्रेंच संस्कृति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है, यहाँ पर मंदिर और चर्च दोनों पास पास में ही है.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आना होगा यहाँ से बीच 150 किमी की दूरी पर है और अगर आप ट्रेन से आते हो तो आपको पुदुचेरी रेलवे स्टेशन पर आना होगा यहाँ से बीच सिर्फ 2 से 3 किमी की दूरी पर ही है.

सर्वोत्तम समय : अगर आपको पुदुचेरी बीच की असली खूबसूरती और शांत वातावरण का अनुभव करना है तो अक्टूबर से मार्च का समय सबसे बढ़ियाँ रहेगा इस समय के दौरान वातावरण एक दम खुसहुनुमा और शांत होगा.

 

9. शिवराजपुर बीच, गुजरात

शिवराजपुर बीच द्वारका नगरी के पास स्थित है यह बीच नीले पानी वाला समुद्र तट है और यह बीच “ब्लू फ्लैग बीच” के लिस्ट में भी शामिल है. यह बीच शांत वातावरण, स्वच्छता, सफेद रेत और साफ नीले पानी की वजह से बहुत ही लोकप्रिय है.  शिवराजपुर बीच उन पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो शांति के साथ फेमिली फ़्रेंडली वातावरण की खोज में हो, अगर आपको शांत नीले पानी के साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी रस है तो ये बीच आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं है.

शिवराजपुर बीच की खास बातें :

• ब्लू फ्लैग बीच (Blue Flag Certified Beach) : इस बीच को  “ब्लू फ्लैग” सर्टिफिकेशन मिला है जो भारत के एको फ़्रेंडली बीच को ही मिलता है, यहाँ के साफ पानी और हैजिनिक हाइजीनिक सुविधाएं और ग्रीन टूरिज़्म को बढ़ावा दिया गया है.

• क्रिस्टल क्लियर वाटर और व्हाइट सैंड (Clear Water & White Sand) : शिवराजपुर बीच का पानी इतना साफ है की आप इस बीच के ताल को भी देख सकते हो, सफेद रेट और नीले पानी के कॉम्बिनेशन बीच को मालदीव जैसा लुक देता है.

• द्वारकाधीश मंदिर के पास (Near Dwarkadhish Temple) : यह बीच जगतात द्वारकाधीश के मंदिर से 12 किमी दूर ही है अगर आप श्री कृष्ण के दर्शन के लिए द्वारका आते हो तो इस शिवराजपुर बीच पर जरूर जाना.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट के जरिए आते हो तो आपको जामनगर एयरपोर्ट या राजकोट एयरपोर्ट पर उतरना होगा यहाँ से बीच 150 किमी जितना दूर है और अगर आप ट्रेन से आते हो तो आपको द्वारका रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा वह से बीच 12 किमी की दूरी पर ही है.

सर्वोत्तम समय : शिवराजपुर बीच घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी का समय सही माना जाता है उस समय मौसम ठंडा, खुशनुमा और ताजगी भरा राहत है.

 

10 दिवेआगर बीच, मुंबई


दिवेआगर बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित है, ये बीच शांत और अनछुआ प्राकृतिक बीच है, ये बीच उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनको भीड भाड़ से नफरत हो और मेडिटेटिव जगह की तलाश में हो. इस बीच को काली रेत गहने पेड़ और शांत समुद्री लहरे बीच को और ही खास बनती है, इस बीच को अभीतक कमर्शियलाइज़ नहीं किया गया है इसलिए इस बीच की नेचारल ब्यूटी और लोकल टच अभी भी सजीव है.

दिवेआगर बीच की खास बातें :

• अप्राकृतिक शांति (Untouched Serenity) : यह बीच अभी भी भीड से दूर है जिसकी वजह से यहाँ पर पर्यटकों की भीड़ कम रहती है इसलिए यहाँ का वातावरण एक दम शांत और साफ सुथरा रहता है. यहाँ पर आपको सिर्फ लहरों की आवाज और शांत हवा का ही अनुभव होगा.

• ब्लैक सैंड बीच (Black Sand Beach) : ये बीच की काली रेत सभी बीचों से अलग बनाती है, सूर्य की रोशनी से यह काली रेत चमकती है और फोटोग्राफी के लिए एकदम परफेक्ट बैकड्रॉप बनती है.

• सनसेट और पिकनिक वाइब (Sunset & Picnic Spot) : यहाँ का सूर्यास्त एक दम शानदार होता है, कई सारी फॅमिली यहाँ पर सूर्यास्त देखने और पिकनिक मनाने के लिए आते है.

कैसे पहुंचे : अगर आप फ्लाइट से आते हो तो आपको मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना होगा यहाँ से बीच सिर्फ 100 किमी की दूरी पर ही स्थित है.

सर्वोत्तम समय : दिवेआगर बीच जाने का सबसे सही समय नवंबर से फरवरी का है उन दिनों मौसम एक दम बढ़िया और शांत वातावरण होता है.

यहाँ भी पढे:

खजजर

Keoladeo National Park

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *