July 3, 2024
avesh khan

Avesh Khan Biography in Hindi | अवेश खान का जीवन परिचय

Avesh Khan Biography (अवेश खान का जीवन परिचय, शुरुआती जीवन, शिक्षा, उम्र, अवेश खान की मम्मी क्यूँ उनको मारती थी, घरेलू क्रिकेट करियर, आईपीएल में डेब्यू, वन डे करियर, T20 करियर, अवेश खान vs साउथ अफ्रीका, रेकॉर्ड्स और नेट वर्थ) (Early life and Career, Education. Domestic Cricket career, IPL Debut, ODI Career, T20 Career, Avesh Khan vs South Africa, Records and Net Worth)

 

भारतीय टीम का एक ऐसा गेंदबाज जो बचपन से ही क्रिकेट खेलता था। उसको कई बार उनकी माँ मारती भी थी पर इनके पिताश्री ने इनको बहुत ही सपोर्ट किया। अवेश ने अपनी अच्छी गेंदबाजी के लिए काफी संघर्ष किया है वह दोनों साइड से बोल को स्विंग कर सकते है जो इनकी एक बहुत ही अच्छी कला या फिर भगवान की दी गई गिफ्ट है। आज हम इस आर्टिकल में उनकी शुरू से लेकर आजतक के सब रेकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे।

 

अवेश खान का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) अवेश आशिक खान
उप नाम (Nickname) पता नहीं
जन्म स्थान (Birth place) इंदौर, मध्य प्रदेश
जन्म तारीख (Date of Birth) 13 दिसंबर 1996
आयु (2023) 27
धर्म (Religion) मुस्लिम
गर्लफ्रेंड/ पत्नी दिव्या सिंह
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) कॉमर्श में स्नातक
पेशा (Profession) क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर इंदौर
राशि मेष
भाषा का ज्ञान हिन्दी और अंग्रेजी
बॉलिंग स्टाइल राइट आर्म मीडियम फास्ट
आईपीएल टीम (2023) राजस्थान रॉयल्स
जर्सी नंबर 65 (इंडिया) 65 (आईपीएल)

 

अवेश खान का परिवार (Avesh khan Family)

अगर हम इनके परिवार की बात करें तो इनके परिवार में इनके पिता आशिक खान है जो फाइनैन्शल मेनेजर है। इनकी माता सबिहा खान जो हाउसवाइफ है। इनके अलावा इनके परिवार में इनका भाई भी है जिनका नाम असद खान है। अवेश खान के पिता पढे लिखे इंसान है जिससे जरिए अवेश को उनकी पसंद के करियर में आगे बढ़ ने का मौका मिला। माना की अवेश को पढ़ाई में ध्यान देना पड़ता था पर इनके पिता ने अवेश को क्रिकेट करियर में आगे बढ़ ने के लिए कभी भी रोका नहीं है।

पिता का नाम (Father’s Name) आशिक खान
माता का नाम (Mother’s Name) सबिहा खान
भाई का नाम (Brother's Name) असद खान

 

अवेश कुमार की शिक्षा (Education)

इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा इंदौर की एडवांस एकेडमी से की। उनको बचपन से ही क्रिकेट का शौक था इसलिए वह पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज्यादा फोकस कर रहा था। प्राथमिक शिक्षा के बाद अवेश के पिता आशिक खान के कहने पर उसने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाई और फिर बाद में उनके पिता ने उनको क्रिकेट क्लब जॉइन करवाया।

 

अवेश खान का शुरुआती जीवन और संघर्ष (Early life and Struggle)

अवेश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शोख था। ये पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी ज्यादा फोकस कर रहा था। वो बचपन से ही अच्छी बेटिंग और बॉलिंग करता था। कई बार अवेश पूरा दिन क्रिकेट खेलता रहता था तो उसके लिए उनको उनकी मम्मी के हाथ की मार भी खानी पड़ती थी।

इसके बाद इनके पापा ने उनको इंदौर में ही क्रिकेट क्लब जॉइन करवा दिया। जहां अवेश ने डेब्यू मैच में ही 7 विकेट चटकाई। इतना अच्छा प्रदर्शन के बाद भी अवेश का इंदौर की टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ। बाद में अवेश ने 1 साल तक अच्छी प्रेक्टिस नहीं कर सका और डिमोटिवेट होके फिरता रहा। फिर बाद में उसने अपने क्रिकेट करियर को गंभीरता से लिए और मध्य प्रदेश राज्य के उन्डर 14 और 16 के ट्रायल में इनका सिलेक्शन हुआ।

सिलेक्शन के बाद अवेश के मम्मी पापा को भी लगाने लगा की हमारा बच्चा क्रिकेट में अपना करियर बना सकता है। मध्य प्रदेश की उस अकेडमी में उनको एक अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, फिजियों, ट्रैनर और जिम, रनिंग टेक्निक जैसी कई सारी चीजे उनको मिली जहां से अवेश ने काफी कुछ शिखा और बाद में उसने उन्डर 16 और उन्डर 19 में और रणजी ट्रॉफी जैसे कई सारे मैच में खेलने का मौका मिला।

 

अवेश खान आईपीएल करियर (Avesh Khan IPL Career)

घरेलू क्रिकेट के अच्छे प्रदर्शन के बाद अवेश खान का सिलेक्शन 2017 में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने आईपीएल में किया। उस आईपीएल की सीजन के दौरान अवेश ने 1 मैच खेलकर 1 विकेट ली। उस शॉर्ट टाइम मे अच्छा प्रदर्शन करने के करन साल 2018 में दिल्ली केपिटल्स ने 70 लाख की बीड करके अपनी टीम में शामिल कर लिए। उस टीम में जाकर भी अवेश ने शानदार प्रदर्शन किया।

लगातार 4 साल दिल्ली की टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस प्लेयर को लखनऊ की टीम ने 10 करोड़ की बीड लगाके अपनी टीम मे शामिल किया। साल 2022 के आईपीएल में अवेश ने 13 मैच खेलकर 18 विकेट्स हाँसील किए। बाद में फिर से 2023 में फिरसे लखनऊ की तरफ से खेला और काफी सारा प्रदर्शन किया। अवेश ने सब टीम में जाके सर प्रदर्शन किया है। उसी के करन फिरसे साल 2024 के आईपीएल के लिए राजस्थान की टीम ने इनको 10 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

अवेश खान का आईपीएल करियर के रेकॉर्ड्स (IPL Career Records)-

साल किस टीम से खेला था आईपीएल खेले गए मैच फेंकी गई ओवर दिए गए रन्स ली गई विकेट्स
2017 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 1 4 23 1
2018 दिल्ली कैपिटल्स 6 19 204 4
2019 दिल्ली कैपिटल्स 1 3 30 0
2020 दिल्ली कैपिटल्स 1 4 42 0
2021 दिल्ली कैपिटल्स 16 61 450 24
2022 लखनऊ 13 47.4 416 18
2023 लखनऊ 9 29 283 8

 

अवेश खान का वन डे करियर (ODI Career)

साल 2022 के आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन के बाद अवेश का सिलेक्शन आंतरराष्ट्रीय मैच के लिए की गई। अवेश ने अपना वन डे डेब्यू वेस्ट इंडीज के सामने किया। उस मैच में अवेश ने 6 ओवर में 54 रन दिए पर एक भी विकेट्स नहीं चटकाई। उसके बाद अवेश अभी तक कुल 6 वन डे मैच खेले और 7 जीतने विकेट्स भी लिए।

अवेश खान का वन डे करियर में रेकॉर्ड्स (ODI Career Records)-

अवेश के द्वारा खेले गए वन डे मैच 6
कुल खेली गई इनिंग 6
वन डे मेच मे फेंके गए बॉल्स 261
वन डे मैच में दिए गए रन्स 241
वन डे मैच में ली गई कुल विकेट्स 7

 

अवेश खान का टी20 करियर (Avesh Khan T20 Career)

इन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ की थी। उस मैच के दौरान अवेश ने कोई भी विकेट्स नहीं ली पर दूसरी इनिंग मे 2.2 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट ली। अवेश ने अभी तक कुल 19 जीतने टी20 मैच खेले है 18 जितनी विकेट्स भी हाँसील की है। अवेश ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट्स साउथ अफ्रीका की टीम की ली है। साल 2022 में अवेश ने 15 ओवर में 4 विकेट्स ली थी जो इनका एक बहुत बड़ा रिकार्ड भी है।

अवेश खान का टी20 करियर के रेकॉर्ड्स (T20 Career Records) –

अवेश के द्वारा खेले गए कुल T20 मैच 19
कुल खेली गई इनिंग 18
T20 मैच में फेंके गए बॉल्स 374
T20 मैच में दिए गए रन्स 563
T20 मैच में ली गई कुल विकेट्स 18
इकोनोमी 9.03

 

अवेश खान की पसंदीदा चीजे (Likes and Dislikes)

वैसे अवेश खान पढे लिखे और जॉइन्ट फेमिली से है टी उनके कोई गलत शोख नहीं है। वह अपनी लाइफ एक साधारण आदमी की तरह ही जी रहा है। उनको घूमने का भी बहुत शोख है वह अक्षर इंग्लैंड से आते जाते रहते है। और भी कई सारी पसंदीदा चीजे है जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे।

पसंदीदा हीरोइन(Favourite Actresses ) कटरीना कैफ,दीपिका पादुकोण
पसंदीदा हीरो(Favourite Actors ) सलमान खान, आमिर खान
पसंदीदा खाना (Favourite Food) छोले कुलचे, बटर चिकन और दाल मखनी
पसंदीदा फुटबोलर (Favourite Footballer) रोनाल्डो
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers) महेंद्रसिंह धोनी
पसंदीदा जगह (Favourite Place) इंग्लैंड

 

अवेश खान vs साउथ अफ्रीका 2023 (Avesh khan vs South Africa)

साल 2023 की साउथ अफ्रीका की सीरीज में अवेश खान ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने साउथ अफ्रीका के सामने 17 दिसंबर 2023 वाले मैच में 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट्स हाँसील की और 3.37 की इकोनोमी भी बनाई। उस मैच के दौरान अवेश ने एडन मार्करम, डेविड मिलर,वियान मुल्डर और केशव महाराज जैसे शानदार बल्लेबाजों की विकेट्स लेकर एक अच्छा रिकार्ड बना लिया।

 

FAQs

Q – अवेश खान के पिता क्या करते थे?
Ans – अवेश खान के पिता फाइनैन्शल मेनेजर का काम करते थे।

Q – अवेश खान कितना पढ़ा है?
Ans – टीम इंडिया के अच्छे बॉलर अवेश खान ने कॉमर्स में स्नातक किया हुआ है।

Q – अवेश खान का धर्म क्या है?
Ans – अवेश खान का धर्म मुस्लिम है।

Q – क्या क्रिकेटर अवेश खान विवाहित हैं?
Ans – जी नहीं, क्रिकेटर अवेश खान विवाहित नहीं है।

Q – अवेश खान IPL 2024 में किस टीम की तरफ से खेल रहे है?
Ans – अवेश खान IPL 2024 में राजस्थान टीम की तरफ से खेल रहे है।

 

यहाँ भी पढे :

युजवेन्द्र चहल की जीवनी

अर्शदीपसिंह का जीवन परिचय

रवींद्र जडेजा की जीवनी

One thought on “Avesh Khan Biography in Hindi | अवेश खान का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *