July 23, 2025
ananya pandey

Ananya Pandey Biography | चंकी पांडे की बेटी की लाइफ के अनसुने पहलू

Ananya Pandey Biography (अनन्या पांडे का जीवन परिचय, परिवार, शिक्षा, प्रारंभिक जीवन, शुरुआती करियर, पर्सनल लाइफ, प्रेम सबंध एवं अन्य जानकारी, बॉयफ्रेंड, फिल्मोग्राफी, प्रसिद्ध फिल्मे, आय, पसंदीदा चीजे और कुछ रोचक तथ्य) (Family, Education, Early Life and Career, Personal Life, Affairs and Boyfriend, Filmography, Income, Favourite things and Facts about Ananya Pandey)

 

अनन्या पांडे का जीवन परिचय

[wpdatatable id=15]

 

अनन्या पांडे का जन्म और परिवार (Birth Details and Family Details)

[wpdatatable id=16]

इनके जन्म 30 ऑक्टोबर 1998 के दिन मुंबई में हुआ था। इनके परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनकी बहन भी है। अनन्या पांडे के पिता का नाम चंकी पांडे है जो एक बॉलीवुड अभिनेता है और इनकी माता का नाम भावना पांडे है वो भी बॉलीवुड में अभिनेत्री है। इनकी छोटी बहन भी है जिनका नाम रायसा पांडे है वो भी एक मोडेल है।

 

अनन्या पांडे की शिक्षा (Education)

इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने ही गृहनगर के धीरुभाई अंबानी इन्टरनेशनल स्कूल से की है। इन्होंने अपनी कॉलेज स्तर की पढ़ाई कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स से की है।

 

अनन्या पांडे से जुड़ी निजी जानकारी (Personal Details)

अनन्या पांडे को बचपन से ही डांसिंग और मौडलिंग का शोख था इसलिए उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई को खत्म करने के बाद बॉलीवुड मे अपने शोख के मुताबिक काम करने लगी।

हर बॉलीवुड ऐक्टर की तरह अनन्या पांडे अपने हेल्थ और फिटनेस के लिए काफी सिरियस रहती है, वह हर दिन जिम जाती है और वहाँ पे योगा और हार्डवर्किंग करके अपनी सेहद का खयाल रखती है।

अनन्या पांडे को जानवर से बहुत लगाव है वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पे कुत्ते उर बिल्ली के साथ दिखाई देती है।

 

अनन्या पांडे का लुक (Look)

जैसे अनन्या पांडे अपनी अच्छी ऐक्टिंग की वजह से तो फेमस है ही पर वो अपने लुक की वजह से ज्यादा फेमस है।

[wpdatatable id=17]

 

अनन्या पांडे का करियर (Career)

जब अनन्या पांडे 15 साल की थी तब से ही उनको ऐक्टर बनने का शोख था। उसने अपनी स्कूल की पढ़ाई के समय कई सारे डासींग स्पर्धा में भाग लिया और इनको एक बार उनके लिए अवॉर्ड भी मिला था। स्कूल की पढ़ाई के बाद वह अपनी कॉलेज की पढ़ाई को पूरी करने के लिए केलीफॉर्निया गई वहाँ उनकी कॉलेज की पढ़ाई को पूरा करने के बाद भारत में वापस आ कर एकटोर बनने के करियर की शुरुआत की।

 

अनन्या पांडे की ऐक्टिंग करियर की शुरुआत

इन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ ध यर 2 नाम की फिल्म के साथ किया था, और ये हिन्दी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन ने बनाई थी इसलिए इनको अपने डेब्यू मूवी में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध ऐक्टरस् के साथ काम करने का मौका मिला था।

 

अनन्या पांडे द्वारा बनाई गई मूवी के बारे में जानकारी (Ananya Pandey Filmography)

[wpdatatable id=18]

 

अनन्या पांडे को मिले अवार्ड्स (Awards)

इनको अपने बॉलीवुड करियर के अच्छे प्रदर्शन के कारण कई सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।

[wpdatatable id=19]

 

अनन्या पांडे की पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी (Likes)

[wpdatatable id=20]

 

FAQs

Q : अनन्या पांडे की जन्म तारिक क्या है ?
Ans : अनन्या पांडे का जन्म 30 ऑक्टोबर 1998 को हुआ।

Q : अनन्या पांडे का जन्म कहां हुआ ?
Ans : अनन्या पांडे का जन्म मुंबई, भारत में हुआ।

Q : अनन्या पांडे की उम्र/एज कितनी है ?
Ans : अनन्या पांडे 25 वर्ष की है।

Q : अनन्या पांडे की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?
Ans : अनन्या पांडे की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है स्टूडेंट ऑफ ध यर।

Q – अनन्या पांडे किसकी बेटी है?
Ans – अनन्या पांडे बॉलीवुड ऐक्टर चंकी पांडे बेटी है।

 

यहाँ भी पढे :

अर्जुन कपूर की जीवनी

मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *