Alia Bhatt जीवन परिचय (परिवार, आयु, शुरुआती जीवन, शिक्षा, उम्र, बॉलीवुड में करियर, बॉयफ्रेंड, फिल्में, आनेवाली फिल्में, पसंदीदा चीजे, अफ़ैर, डेली रूटीन और नेटवर्थ)(Family, Career, Bollywood career, Boyfriend, Upcoming movies, Favourite things, Daily routine and Net worth)
हिन्दी भाषा की फिल्मों में अपने सर्वश्रेष्ट काम के लिए जानी जाने वाली आलिया भट्ट बेहत ही खूबसूरत एक्ट्रेस है, उसने अभी तक कई सारी फेमस मूवीज में काम करके कई सारे अवार्ड्स भी हाँसील कीये है. आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आलिया भट्ट के जन्म से लेकर उसने अपने जीवन में जो भी हाँसील किया है उन सब चीजों के बारें में जानेंगे.
आलिया भट्ट जीवन परिचय
[wpdatatable id=93]
आलिया भट्ट की फैमिली (Alia Bhatt Family)
ब्रिटिश एक्ट्रेस कहे जाने वाली आलिया भट्ट के परिवार की बात करें तो इनके परिवार में इनके पिता महेश भट्ट जो फिल्म निर्माता है और उनकी माता सोनी रजदान है और वो भी एक अभिनेत्री है. इनका एक भाई और दो बहने है, भाई का नाम राहुल भट्ट और बहन का नाम पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट है. आलिया भट्ट की ये दो बहने भी आलिया भट्ट की तरह बॉलीवुड से सबंध रखती है.
आलिया भट्ट कितनी पढ़ी हुई हैं? (Alia Bhatt Education)
बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेस की तरह आलिया भट्ट भी एक स्कूल ड्रॉप आउट है, आलिया भट्ट ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से ली है. आलिया ने 10वीं पास करके उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी उसने अपनी 10वीं क्लास में 71% मार्क्स भी हाँसील कीये थे.
आलिया भट्ट शुरुआती करियर (Alia Bhatt Career)
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट बताती है की मेरी बचपन की परवरिश एक मध्यम घर के बच्चे की तरह ही हुई है. आलिया भट्ट को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत बाद शोख था वो अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान कई बार उसने एक्टिंग की. आलिया ने अपने बॉलीवुड का करियर संघर्ष मूवी से किया इस मूवी में आलिया ने एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था. उस फिल्म के बाद आलिया को एक्टिंग में बहुत ही इंटेरेस्ट आया और फिर एक लंबे ब्रेक के बाद आलिया को साल 2012 में बनी स्टूडेंट ऑफ धी यर में प्रमुख भूमिका के रूप में काम करने का मौका मिला.
स्टूडेंट ऑफ धी यर में आलिया ने एक किशोर लड़की शनाया सिंघानिया के नाम से अपना किरदार निभाया था, उस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी शामिल थे, यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा मूवी थी. इस मूवी में आलिया को तकरीबन 15 लाख जितनी फीस भी मिली थी, इस फिल्म का बॉलीवुड कलेक्शन की बात करें तो इसने 98 करोड़ जीतने पैसा कमाए थे इस फिल्म की सफलता की वजह से ही आलिया भट्ट को बॉलीवुड में दूसरी फिल्मे बनाने का मौका मिला.
2012 स्टूडेंट्स ऑफ धी यर के बाद आलिया भट्ट को कई सारी फिल्मों में काम करने का मौका मिला आलिया ने रोमांटिक मूवी 2 स्टेटस, हम्पी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई सारी फिल्में बनाई है. उन सब फिल्मों को लेकर आलिया ने बहुत ही संघर्ष किया था. अगर उड़ता पंजाब की फिल्म के बारें में बात करे तो इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने बैन लगा दिया था क्यूंकी इनका कहना था की इस फिल्म की वजह से पंजाब के लिए नकारात्मक मेसेज पँहुच रहा है. फिर इस फिल्म के कई सारे द्रश्यो को मिटा कर फिल्म की रिलीज किया गया.
आलिया भट्ट फिल्म लिस्ट (Alia Bhatt Movie List)
[wpdatatable id=94]
आलिया भट्ट लेटेस्ट फिल्म (Alia Bhatt Latest Movie)
जिगरा : अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है, यह फिल्म को वसन बला के द्वारा निर्देशित की गई है, इस फिल्म में आलिया ने अंकुर की बहन सत्या का किरदार निभाया है. इस फिल्म में बचपन से ही आलिया भट्ट और उनका भाई माता पिता के बिना ही रहते थे, आलिया (सत्या) ने बचपन में बहुत कुछ सहन किया और उनके भाई अंकुर ने भी विदेशी जैल में रह कर बहुत कुछ सहन किया. आलिया (सत्या) ने अपने भाई को विदेशी जैल से छुड़वाने के लिए बहुत ही महनत की और काफी प्रयासों और असफलता के बाद उसने उनके भाई को जैल से छुड़वाया.
आलिया भट्ट को मिले अवार्ड्स (Alia Bhatt – Awards)
• 2013 में आलिया भट्ट को स्टूडेंट ऑफ धी यर फिल्म में बेस्ट फीमैल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
• साल 2015 में आलिया भट्ट को 2 स्टेट्स मूवी में मोस्ट एंटरटैनिंग जोड़ी ऑफ धी यर और मोस्ट एंटरटैनिंग एक्टर इन रोमांटिक फिल्म के लिए बिग स्टार एंटरटैनमैन अवॉर्ड मिला था.
• 2015 के बाद हाइवे, उड़ता पंजाब, डीयर जिंदगी और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
• गंगुबाई कठियावाडी जैसी मशहूर फिल्म के लिए साल 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
• साल 2023 में बनी फिल्म RRR मूवी में आलिया के शानदार प्रदर्शन की वजह से हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसीएशन अवार्ड्स की तरफ से स्पॉटलाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
आलिया भट्ट बॉयफ्रेंड (Alia Bhatt Boyfriend)
आलिया भट्ट के एक इंटरव्यू के मुताबिक रणवीर कपूर के अलावा इनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. उसने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की वो रणवीर को 2018 से डेट करती थी, उसने यह भी बताया की रीलैशनशिप में आने के बाद हमने एक दूसरेने एक लंबा समय लेकर एक दूसरे को समजा और फिर बाद में शादी करने की सोची. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 में मुंबई में शादी भी करी और अभी 2024 में आलिया भट्ट ने एक बेटी का जन्म भी दिया.
आलिया भट्ट पसंदीदा चीजे (Alia Bhatt Favourite things)
[wpdatatable id=95]
आलिया भट्ट लुक (Alia Bhatt Look)
ब्रिटिश एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लुक और अपनी स्लिम बॉडी की वजह से पूरी दुनिया में काफी फेमस है
[wpdatatable id=96]
आलिया भट्ट के पास कितने करोड़ की संपत्ति है? (Alia Bhatt Net worth)
ब्रिटिश एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्मों के अलावा अपने सोशल मीडिया पर कंपनियों के विज्ञापन और कई ब्रांडस के प्रोमोशन से अपनी नेट वर्थ बढ़ती है.
[wpdatatable id=97]
आलिया भट्ट के बारें में कुछ रोचक जानकारी (Facts about Alia Bhatt)
• ब्रिटिश एक्ट्रेस से पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट का जन्म 1993 के दिन मुंबई में हुआ था.
• इनके परिवार की बात करें तो इनके पिता महेश भट्ट है और इनकी माता सोनी रजदान है दोनों अपने पेशे से अभिनेता है.
• आलिया भट्ट को बचपन से ही अभिनय का शोख था वह अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान अभिनय में भाग लेती थी.
• ब्रिटिश एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने केवल 10वीं ही पास की है उसके बाद वह अपने अभिनय क्षेत्र की तैयारी में लग गई थी.
• एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था की उनकी परवरिश एक दम मध्यम वर्ग की तरह ही हुई है.
• आलिया ने अपनी लाइफ में पहली बार संघर्ष नाम की फिल्म में काम किया था, उस फिल्म में आलिया ने एक बच्ची का किरदार निभाया था.
• कई साल के इंतजार के बाद आलिया ने “स्टूडेंट ऑफ धी यर” में अपना डेब्यू किया और यह फिल्म और आलिया का किरदार लोगों को काफी पसंद आया.
• “स्टूडेंट ऑफ धी यर” के बाद आलिया ने कई सारी फिल्मों में काम किया जैसे की हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब और बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी शामिल है.
• साल 2024 में आलिया की एक नई फिल्म “जिगरा” आने वाली है, इस फिल्म में आलिया यक बहन का किरदार निभाती है, और उनके भाई को विदेशी जैल से छुड़वाती है.
• कई सारी अच्छी और हिट फिल्में बनाने की वजह से आलिया भट्ट को कई सारे अवार्ड्स भी मिले है, उनको “स्टूडेंट ऑफ धी यर” में बेस्ट फीमैल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, उसके बाद उनको कई सारे अवार्ड्स जैसे की जी शैं अवॉर्ड, फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड और स्पॉटलाइट अवॉर्ड भी मिले है.
• आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था की रणबीर कपूर के अलावा इनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, वह रणबीर को साल 2018 से डेट करती थी और एक लंबे समय की डेट के बाद उसने साल 2022 में मुंबई मे शादी भी करली.
• 2022 में शादी के 2 साल बाद 2024 में आलिया भट्ट ने एक बच्ची को भी जन्म दिया जिनका नाम राहा कपूर है.
• अगर हम आलिया भट्ट के पसंदीदा चीजों के बारें बात करे तो उनको खाने में फ्रेंच फ्राइस और दही चावल खाना ज्यादा पसंद करती है और इनके अलावा वो एक डाइट प्लान भी फॉलो करती है, उनके अलावा वो अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण को अपनी इंसपिरेशन मानती है और उनको घूमने के लिए लंडन जैसा सिटी काफी पसंद है.
• अगर बात आलिया भट्ट के नेट वर्थ की करें तो आलिया भट्ट की नेटवर्थ तकरीबन 550 करोड़ से भी ज्यादा है.
FAQs
Q : आलिया भट्ट कौन है?
Ans : आलिया भट्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा एक मोडेल भी है.
Q : आलिया भट्ट की पिता का नाम क्या है?
Ans : आलिया भट्ट की पिता का नाम महेश भट्ट है.
Q : आलिया भट्ट की उम्र क्या है?
Ans : आलिया भट्ट की उम्र 31 साल है (2024)
Q : आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स है?
Ans : आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर 85 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है?
यहाँ भी पढे: