Disha Patani (दिशा पाटनी का शुरुआती जीवन, शिक्षा, करियर, परिवार, बॉयफ्रेंड, आयु, फिल्मे, नेट वर्थ) (Early life and career, Education, Family, Boyfriend, Upcoming Movies, Daily Routine, Age, Height and Net worth)
बॉलीवुड वो जगह है जिसमे काम करने के सपने हर कोई देखता है. इसिकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सारे नए चेहरे देखने को मिलते है और चर्चे में भी रहते है, और इन्ही चहेरो में एक चमकते चेहरे की बात करे तो वो है दिशा पाटनी. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में मौडलिंग से की थी बाद में इनको बॉलीवुड में फिल्म लोफ़र में काम करने का मौका मिला पर सही मायने में इनको “धोनी : एन अनटोल्ड स्टोरी” से काफी सराहना मिली जिनकी हम इस लेख में पूरी जानकारी आपको देंगे.
दिशा पाटनी का जीवन परिचय :
[wpdatatable id=68]
दिशा पाटनी जन्म और परिवार की जानकारी (Disha Patani Birth & Family Details)
दरसअल दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 में उत्तरप्रदेश में हुआ था. इनके परिवार की बात करे तो इनके परिवार में इनके पिता जगदीश सिंह है जो एक पुलिस इंस्पेक्टर है और इनकी माता पद्म पाटनी जो एक हेल्थ इंस्पेक्टर है. इनके अलावा इनके परिवार में इनका भाई और एक बहन भी है, इनकी बहन की बात करें तो इनकी बहन खुश्बू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट है और इनका भाई सूर्यायन्स पाटनी जो अभी पढ़ाई कर रहा है.
दिशा पाटनी की शिक्षा (Education)
यह एक शिक्षित परिवार से है इनके परिवार में इनकी माता और पिता दोनों ही शिक्षित है और अच्छी जॉब भी करते है. वैसे इनके परिवार में इनको पढ़ाने मे काफी महेनत भी की. दिशा ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्यूटर एंजिनीयरिंग क्षेत्र में की है पर इसने यह पढ़ाई पूरी नहीं की है और उसने दूसरे ही साल से कॉलेज से ड्रॉप आउट ले लिया था.
दिशा पाटनी का करियर (Disha Patani Career)
वैसे दिशा का सपना एयरफोर्स में पायलॉट बनना था. पर बढ़ते जमाने में बॉलीवुड और मौडलिंग का क्रेज बढ़ते उसने अपना करियर मोडीलिंग के तौर पे शुरू किया. उसने कई सारी कम्पनीज में मोडीलिंग का काम किया और इसमे डेरी मिल्क कंपनी भी शामिल है. इसी मोडीलिंग की वजह से उसने कई सारे खिताब जिसमे ‘रनर अप का खिताब’ भी शामिल है.
दिशा पाटनी का बॉलीवुड करियर (फिल्मोग्राफी) (Disha Patani Bollywood Career)
मौडलिंग के चलते हुए दिशा को फिल्म इंडस्ट्री में साल 2015 में आई “लोफ़र” नाम की मूवी में डेब्यू करने का मौका मिला. इस फिल्म में वरुण तेज “राजा मुरली” के अभिनय में थे और दिशा पाटनी “पारिजातम” के किरदार में थी. ये फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसमें वरुण तेज और दिशा पाटनी एक दूसरे से प्यार की भूमिका अदा करते हुए नजर आते थे.
माना की लोफ़र मूवी फ्लॉप गई पर दिशा के अच्छे प्रदर्शन की वजह से इनको बॉलीवुड में एक शानदार मूवी जो “महेंद्रसिंह धोनी के जीवन परिचय और रेकॉर्ड्स“ पे बनी फिल्म “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” में धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा का किरदार अच्छे से निभाके सारे दर्शकों ने इनकी एक्टिंग की बहुत ही अच्छी सराहना भी की और ऐसे चलते चलते दिशा को कई सारी अच्छी मूवीज में काम करने के मौके भी मिले.
दिशा पाटनी की मूवी लिस्ट (Disha Patani Movie List)
फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से दिशा को अच्छी सराहना मिलने के बाद उसने कई सारी मूवीज में काम किया है और उनकी कई सारी मूवीज हिट भी रही है जो इस तरह दिए गए टेबल में है.
[wpdatatable id=69]
दिशा पाटनी अवार्ड (Disha Patani Award)
इनकी फेमस मूवी एम.एस. धोनी की सराहना की वजह से इनको बेस्ट फीमैल डेब्यू, स्टार डेब्यू ऑफ धी यर और बेस्ट ऐक्टिंग इन डेब्यू के अवॉर्ड दिए गए है.
दिशा पाटनी से जुड़े विवाद (Disha Patani Controversy)
वैसे बॉलीवुड ऐक्टर अपनी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ की वजह से विवाद में जुड़े रहते है पर दिशा पाटनी अक्सर अपनी आयु के लिए विवाद में बनी रहती है. दिशा ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी जन्मतिथि 13 जून 1992 बताई थी पर कई बार वो अपनी जन्मतिथि 27 जुलाई 1995 बताती है इसकी वजह से वह विवाद में जुड़ी रहती है. हालांकि इनके जन्मतिथि वाले विवाद में कुछ भी पुष्टि नहीं आई है.
दिशा पाटनी पर्सनल लाइफ (Disha Patani Boyfriend)
जैसे हर बॉलीवुड अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर चर्चे में रहते है उसी तरह दिशा भी अपनी पर्सनल लाइफ और बॉयफ्रेंड के मामले में काफी चर्चे में रहती है. पहले पार्थ समंथा को दिशा के बॉयफ्रेंड के रूप में देखा जाता पर अभी हाल ही में सूत्रों के मुताबीत टाइगर श्रॉफ और एलेक्स इलिक इनके बॉयफ्रेंड है पर अभी तक दिशा पाटनी ने इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है.
दिशा पाटनी का डेली रूटीन (What does Disha Patani Eat in a Day)
हर बॉलीवुड ऐक्टर अपनी हेल्थ को लेकर ज्यादा ही सिरीयस होते है उसी तरह दिशा पाटनी भी अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ही सिरियस है. आज हम देखेंगे की दिशा पाटनी अपने पूरे दिन में क्या-क्या खाती है और अपनी सेहद के लिए क्या करती है.
सुबह का खाना : दिशा सुबह जल्दी उठकर हल्दी वाला दूध पीती है और बाद में दो ग्लास पनि भी पीति है, उसके बाद वह जिम जाकर वर्कआउट करती है और उसके बाद वह नाश्ते में अंडे, चावल और ब्रेड लेती है.
दोपहर का खाना : दिशा अक्सर अपने दोपहर के खाने में प्रोटीन्स और अलग अलग सब्जियां लेती है और मसाले वाला खाना पसंद नहीं करती है.
शाम का नाश्ता (Evening Snacks) : दिशा को शाम का नाश्ता पसंद नहीं है इसलिए वह शाम का नाश्ता नहीं करती है.
रात का खाना : दिशा दोपहर के खाने की तरह वह प्रोटीन्स और सब्जियां ही लेती है.
वर्कआउट रूटीन (Work out Routine) : दिशा हर सुबह और शाम के समय जिम में जाके वक आउट करती है और ये हफ्ते में 6 दिन ही जिम जाती है. जिम के समय वेट एक्सरसाइज इनकी फ़ेवरिट एक्सरसाइज में से एक है.
दिशा पाटनी के प्रेरणादायक व्यक्ति (Disha Patani Inspiration)
हर किसीके जीवन में कोई न कोई प्रेरणादायक व्यक्ति होते ही उसी तरह दिशा के जीवन में भी टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ को अपनी प्रेरणादायक व्यक्ति मानती है. दिशा ने एक इंटेरव्यू में बताया था की ये तीनों लोग बहुत ही हार्ड वर्क करते है उसके हार्ड वर्क की वजह से ही वो उनको अपनी प्रेरणादायक व्यक्ति मानती है.
दिशा पाटनी का लुक और व्यक्तिगत जानकारी (Disha Patani Personal Detail)
[wpdatatable id=70]
FAQ
Q : दिशा पाटनी किस लिए प्रसिद्ध है?
Ans : दिशा पाटनी अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स के लिए प्रसिद्ध है.
Q : दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?
Ans : दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम पर 61 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.
Q : दिशा पाटनी का पहला बॉयफ्रेंड कौन है?
Ans : सूत्रों के मुताबिक दिशा पाटनी का पहला बॉयफ्रेंड पार्थ समंथा है.
Q : दिशा पाटनी की उम्र कितनी है?
Ans : अभी दिशा पाटनी की उम्र 31 साल है (जन्मतिथि : 13 जून 1992)
Q : दिशा पाटनी की डेब्यू फिल्म कॉनसी है?
Ans : दिशा पाटनी की डेब्यू फिल्म लोफ़र (2015) है.
– कृपया हमारे दूसरे भी लेख पढे :
श्रद्धा कपूर की जीवनी
अनन्या पांडे का जीवन परिचय
मलाइका अरोड़ा की जीवनी
2 thoughts on “Disha Patani Biography in Hindi | दिशा पाटनी का जीवन परिचय”