August 21, 2025
Kiara advani

कियारा आडवाणी जीवनी | Kiara Advani Biography in Hindi

Kiara Advani (शुरुआती जीवन, जन्म और परिवार, शिक्षा, बॉलीवुड में करियर, पहली मूवी, हिट मूवीज और कपिल शर्मा शो) (Early life and Career, Family Details, Education Qualification, Debut Movie, Hit movies, workout and diet plan and Net Worth)

 

आलिया आडवाणी (कियारा आडवाणी) जो भारत की बहेतरिन एक्ट्रेस है। ये वही एक्ट्रेस है जिनको बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सलमान खान ने बहुत ही अच्छा सपोर्ट किया। कियारा ने अबतक कई सारी मूवीज में काम किया है और बॉलीवुड के कई सारे महान ऐक्टर के साथ काम करके अच्छी फिल्म बनाई है और अपना नाम भी बनाया है। पिछले साल कियारा का विवाह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हुआ जो बॉलीवुड के बहुत अच्छे ऐक्टर है। इनके बारे में अधिक जानने के लिए कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा पढे।

 

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय (Kiara Advani Biography)

[wpdatatable id=59]

 

आलिया आडवाणी (कियारा आडवाणी परिवार की जानकारी) (Kiara Advani Family Background)

[wpdatatable id=60]

कियारा का जन्म और परवरिश दोनों मुंबई में ही हुआ। इनके पिता एक व्यवसायी है और इनकी माता जेनेविज आडवाणी जो शिक्षिका थी। इनकी एक बहन और भाई भी है जो रेप सॉन्ग बनाता है, और इनका पूरा परिवार को सलमान के साथ काफी अच्छा सबंध है। कियारा का पिछले साल (2023) में ही बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई।

 

कियारा आडवाणी शिक्षा (Kiara Advani Education Qualification)

बचपन से ही एक्टिंग का शोख रखने वाली कियारा पढ़ाई में भी काफी तेज थी उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई की कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से ली। वो बचपन से ही पढ़ाई मे काफी होशियार थी उसने अपनी स्कूल की पढ़ाई के दौरान काफी सारे नंबर भी हाँसील कीये है। प्राथमिक शिक्षा के बाद उसने स्नातक की पढ़ाई मुंबई की जय हिन्द कॉलज में की। उसने मास कम्यूनिकेशन में स्नातक किया हुआ है।

 

कियारा ने अपना नाम क्यों बदला? (Why did Kiara change her name?)

जब कियारा आडवाणी बॉलीवुड में “फूग्ली” नाम की मूवी से डेब्यू कर रही थी तब सलमान खान ने कहा की इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया नाम की एक्ट्रेस पहले से ही है तो शायद आलिया आडवाणी को पहचान बनाने में जल्दी सफलता ना मिले। यही वजह से आलिया ने प्रियंका चोपड़ा की मूवी अंजना अंजानी के कियारा नाम के केरेकटर से “कियारा” नाम रख दिया।

 

कियारा आडवाणी का करियर (Kiara Advani Career)

वैसे कियारा का परिवार सिन्धी हिन्दू है और इनके पिता व्यवसायी है, पर इनके परिवार में बॉलीवुड में कई सारे मशहूर कलाकार से अच्छे सबंध है। कियारा को बचपन से ही एक्टिंग का शोख था। वह अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग की स्पर्धा में भाग लेती थी और अच्छे नंबर भी हाँसील करती थी।

जब साल 2009 में 3 इडियट्स नाम की मूवी आई तब उस मूवी से प्रभावित होके कियारा ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की सोची। इसके बाद उसने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए बहुत ही महेनत की और आखिर में साल 2014 में कबीर सदानंद की “फूग्ली” नाम की मूवी में डैब्यू किया और उस फिल्म के लिए सलमान खान ने बहुत ही अच्छा सपोर्ट किया था।

 

कियारा आडवाणी की डेब्यू मूवी (Kiara Advani debut movie)

दरसअल कियारा ने 2014 में आई फूग्ली नाम की मूवी से डेब्यू किया। ये फिल्म कबीर सदानंद के द्वारा बनाई गई थी। माना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप गई थी पर ये फिल्म में कियारा ने अपना केरेक्टर बहुत ही अच्छे से निभाया था। फूग्ली में कियारा ने “देवी” नाम का केरेक्टर बहुत ही अच्छे से निभाया था। इसी अच्छे प्रदर्शन की वजह से इनको दूसरी बॉलीवुड मूवी में काम करने का मौका मिला।

 

कियारा आडवाणी की मूवी लिस्ट (Kiara Adavni movie list)

आलिया आडवाणी (कियारा आडवाणी) ने अबतक कई सारी मूवीज बनाई है। उसमें से कई सारी मूवी सुपर हिट रही है तो कई सारी मूवीज फ्लॉप भी गई है, जिनके बारे में हम नीचे वूस्टर से बात करेंगे।

[wpdatatable id=61]

 

कियारा आडवाणी की हिट मूवीज (Kiara Advani Hit Movies)

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी – नीरज पांडे के द्वारा निर्देशित की गई इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कियारा ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। ये फिल्म में मुख्य किरदार सुशांत सिंह राजपूत थे। यह फिल्म में किराया के किरदार का नाम “साक्षी” था। यह फिल्म महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक मूवी थी इसीलिए इस फिल्म को और कियार को दर्शकों ने काफी अच्छा प्यार दिया।

कबीर सिंह – सन 2019 में आई यह मूवी ने कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर और किराया आडवाणी मुख्य किरदार थे। इस फिल्म में शाहिद कपूर “कबीर राजधीर सिंह” का किरदार निभाते है और किराया आडवाणी “प्रीति सिक्का” का किरदार निभाती है। यह फिल्म में प्रीति कबीर को बहुत ही प्यार करती थी और कबीर सिंह से व्याह करना चाहती थी। इन दोनों के बीच और परिवार के बीच काफी लड़ाई भी हुई और अंत में दोनों की सच्चे प्यार की जीत हुई और दोनों की शादी भी हो गई।

गुड न्यूज – साल 2019 में आई यह कॉमेडी ड्रामा मूवी में कियारा को बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर “अक्षय कुमार” और एक्ट्रेस “करीना कपूर” के साथ काम करने को मिला। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने “वरुण बत्रा”, करीना कपूर ने “दीपू बत्रा”, दिलजीत दोसांझ ने “हनी बत्रा” और कियारा आडवाणी ने “मोनी बत्रा” का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों को गर्भधारण करने के लिए अस्पताल गए थे तो वहाँ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के स्पर्म अदला बदली हो जाते है। इस परिस्थिति काफी सारे कॉमेडी सीन होते है इसी के कारण यह मूवी बॉलीवुड में सुपरहिट बनी थी।

भूल भुलैया 2 – अनीस बज़्मी द्वारा बनी इस कॉमेडी हॉरर मूवी में कियारा ने बहुत ही अच्छा किरदार निभाया था। यह मूवी में कार्तिक आर्यन का मुख्य किरदार था और कियारा आडवाणी ने “रीत ठाकुर” का किरदार निभाया था। भूल भुलैया 2 को भारत में बहुत ही पसंद की गई थी, और इस फिल्म ने कई सारे अवार्ड्स भी जीते थे।

 

कियारा आडवाणी की आने वाली मूवीज (Kiara Advani Upcoming Movies)

साल 2024 – 25 में कियारा आडवाणी की कुछ फिल्में आनेवाली है जो इस प्रकार है –

गेम चेंजर – यह फिल्म एस. शंकर द्वारा निर्देशित की गई है। इस फिल्म में सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी ने मुख्य किरदार निभाया है। ये फिल्म पॉलिटिक एक्शन फिल्म है और इस फिल्म में काफी सारे एक्शन सीन देखने को मिलेगा। यह फिल्म इस 2024 के साल मे ही रिलीज होने वाली है।

वॉर 2 – यह फिल्म आयन मुकर्जी के द्वारा निर्देश की गई है। यह फिल्म में कियारा के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन, एन. टी. रामा और जॉन अब्राहम दिखने वाले है। यह मूवी एक्शन मूवी है और ये फिल्म साल 2025 के अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है।

 

कियारा आडवाणी को मिले अवार्ड्स (Kiara Advani Awards)

आलिया आडवाणी (कियारा आडवाणी) ने अपने एक्टिंग के दम से कई सारे अवार्ड्स जीते है और इनको कई सारे फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मान भी किया गया है।

[wpdatatable id=62]

 

कियारा आडवाणी का डायट प्लान (Kiara Advani Diet Plan)

कियारा जब सुबह उठती है तब वह लिम्बू के साथ गरम पानी लेती है।

सुबह का नाश्ता : स्प्राउट्स, एपल, स्ट्रॉबेरी और सीजनल फ्रूट्स।

 

दोपहर का खाना : नाचनी रोटी, सब्जी, स्प्राउट्स, भिंडी की सब्जी और पनीर।

कियारा को ज्यादा ऑइली और ज्यादा नामक वाला फूड पसंद नहीं है।

 

शाम का खाना : मछली, नाचनी रोटी और सूशी।

 

पूरे दिन का फेवरिट खाना : प्री वर्कआउट के बाद एपल विथ पिनट बटर।

 

कियारा आडवाणी वर्कआउट (Kiara Advani Workout)

ये हर दिन जिम में जाती है और वहाँ पे वर्कआउट करती है इनको फिसिकल एक्टिविटीस काफी पसंद है। कियारा ने सोशल मीडिया में कई बार वर्कआउट की तस्वीर भी डाली है। बॉक्सिंग कियारा का फेवरीट वर्कआउट है।

 

कियारा आडवाणी का लुक (Kiara Advani Look)

इन्होंने वर्कआउट और अच्छे प्रोटीन लेने से अपनी बॉडी को काफी अच्छा मैन्टैन किया है, कियारा भले ही सिंगगल बॉडी में दिखती है पर वो बॉलीवुड में सबसे सुंदर एक्ट्रेस में से एक है।

[wpdatatable id=64]

 

कियारा आडवाणी के पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी (Likes)

[wpdatatable id=63]

 

FAQs

Q : कियारा आडवाणी कौन है?
Ans : कियारा आडवाणी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

Q : कियारा आडवाणी की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?
Ans : कियारा आडवाणी की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है फूग्ली।

Q : कियारा आडवाणी का पहला बॉयफ्रेंड कौन था?
Ans : कियारा आडवाणी का पहला बॉयफ्रेंड मोहित मारवाह कपूर था।

Q : कियारा आडवाणी की उम्र/एज कितनी है ?
Ans : कियारा आडवाणी 31 साल की है।

Q : कियारा आडवाणी का जन्म कहां हुआ ?
Ans : कियारा आडवाणी का जन्म मुंबई में हुआ था।

 

यहाँ भी पढे :

श्रद्धा कपूर की जीवनी

अनन्या पांडे का जीवन परिचय

जानवी कपूर की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *