July 22, 2025
mukesh kumar

Mukesh Kumar Biography | क्रिकेट छोड़ने ही वाले थे, लेकिन किस्मत पलट गई!

Mukesh Kumar Biography (शुरुआती जीवन, शिक्षा, संघर्ष, परिवार, CRPF की तैयारी, घरेलू क्रिकेट करियर, आईपीएल में डेब्यू, शादी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज और शादी, नेट वर्थ और बॉलिंग स्पीड)(Early life, Education, Struggle, Family Details, Cricket Career, IPL Debut, Records in IPL, Net Worth and Bowling Speed)

 

भारतीय क्रिकेट टीम में कई क्रिकेटरों ने बहुत संघर्ष किया है। कई क्रिकेटरों की फॅमिली के अनुमति नहीं मिलने के बावजूत भी उसने क्रिकेट क्षेत्र में बहुत संघर्ष करके अपना क्रिकेट करियर बनाया। उसमे से एक प्लेयर की बात करे तो मुकेश कुमार, इसने अपनी लाइफ में बहुत ही संघर्ष किया है। इसके टेक्सी ड्रायवर पिता ने मना करने के बावजूत भी इसने क्रिकेट के लिए खूब महेनत की और भारतीय टीम में एक अच्छा स्थान भी प्राप्त कर लिया।

 

मुकेश कुमार का जीवन परिचय

[wpdatatable id=38]

 

मुकेश कुमार का परिवार (Mukesh Kumar’s Family)

इनके परिवार की बात करे तो इनके पिताश्री काशीनाथ का निधन हो गया है और इसके अलावा उनकी माता है जिनका नाम मालती देवी है। इनका एक भाई भी है जिनका नाम धनसेट है। इनकी 4 बहने भी है। मुकेश कुमार की हाल हिं में दिव्या सिंह के साथ शादी भी हुई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया मे बहुत ही हो रही है।

[wpdatatable id=39]

 

मुकेश कुमार की शिक्षा (Education Details)

वैसे मुकेश ने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हाँसील की है। मुकेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गोपालगंज के वी. एम. हाईस्कूल से की है और बाद में स्नातक की पढ़ाई भी गोपालगंज की कमला राई कॉलेज से की। माना की उनको बचपन से ही क्रिकेट में इंटेरेस्ट था पर उसने अपनी पढ़ाई में भी फोकस किया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री भी हाँसील की।

 

मुकेश कुमार का संघर्ष (Mukesh Kumar Story)

मुकेश को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शोख था इसलिए वह अक्सर अपनी स्कूल और कॉलेज में क्रिकेट खेलता रहता था और कई सारी स्पर्धा में भाग भी ले रहा था और उसमे अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा था। क्रिकेटर मुकेश कुमार की इच्छा बाद होके क्रिकेटर बनने की थी पर इनके पिता उस समय उनके विरोध में थे।

इनके पिता का सपना था की मुकेश बड़ा होके अच्छी पढ़ाई लिखाई करे और आर्मी मे भर्ती हो जाए। माना की मुकेश ने CRPF के लिए 3 बार ट्राइ भी किया पर हर बार कुछ न कुछ वजह से उनका सिलेक्शन न हुआ और उनके पिता का सपना अधूरा रह गया। बाद में मुकेश को क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना था पर इनके पिता ने उसको मना कर दिया और मुकेश को लेकर कलकता चले गए।

इनके पिता काशीनाथ सिंह (टेक्सी ड्रायवर) के मना करने के बावजूत भी उसने क्रिकेट में दिन रात महेनत करके क्रिकेट क्षेत्र में अपना करियर बनाया और 2015 में घरेलू क्रिकेट करियर में बंगाल की तरफ से मैच खेला और सबसे अच्छा प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी और खींच भी लिया। उसके बाद उनको 6 साल तक कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा फिर बाद में उनको साल 2023 में टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट भी किया गया।

 

मुकेश कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर (Mukesh Kumar Domestic Career)

स्कूल और कॉलेज में क्रिकेट के अच्छे प्रदर्शन की वजह से 2015 में इनका सिलेक्शन भारतीय डोमेस्टिक टीम बंगाल में हुआ उस रणजी ट्रॉफी के दौरान उसने हरियाणा टीम की 4 विकेट्स लेके सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था। मुकेश कुमार ने दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। माना की उस समय उसने विकेट 1 ही ली पर इकोनोमी बहुत ही अच्छी बनाई।

रणजी ट्रॉफी के अच्छे प्रदर्शन के बाद उसने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में रहकर साल 2015 में उत्तर प्रदेश के सामने मैच खेले और पहले मैच में 9 ओवर फेंककर 51 रन दिए और 1 विकेट भी हाँसील की। और बाद में उनका सैयद अली मुस्तक ट्रॉफी में टीम A में सिलेक्शन भी हुआ।

मुकेश कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर के रेकॉर्ड्स (Domestic Career Records)-

[wpdatatable id=40]

 

मुकेश कुमार का टेस्ट करियर (Mukesh Kumar Test Career)

रणजी ट्रॉफी, सैयद मुस्तक अली ट्रॉफी, विजय हजारे जैसे कई सारे घरेलू क्रिकेट मैच के अच्छे प्रदर्शन के कारण मुकेश को वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से साल 2023 में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उस सीरीज में मुकेश ने 18 ओवर में 48 रन देकर 2 विककेट्स भी हाँसील की।

मुकेश कुमार का टेस्ट करियर के रेकॉर्ड्स (Test career Records)–

[wpdatatable id=41]

 

मुकेश कुमार का वन डे (Mukesh Kumar ODI Career)

जब भारत की टीम वेस्ट इंडीज सीरीज में वन डे के लिए गई तब मुकेश का डेब्यू इस वन डे सीरीज से हुई। इन्होंने वन डे करियर की शुरुआत 27 जुलाई 2023 से की। मुकेश ने पहले वन डे मैच में 5 ओवर डाल कर 1 विकेट ली। अभी तक मुकेश ने 3 वन डे मैच खेले है और 69 रन्स देकर 4 विकेट्स भी हाँसील की है।

मुकेश कुमार का वन डे करियर के रेकॉर्ड्स (One day career Records)–

[wpdatatable id=42]

 

FAQs

Q – मुकेश कुमार के पिता क्या करते थे?
Ans – मुकेश कुमार के पिता टेक्सी ड्रायवर थे।

Q – मुकेश कुमार कितना पढ़ा है?
Ans – टीम इंडिया के अच्छे बॉलर मुकेश कुमार ने कॉमर्स में स्नातक किया हुआ है।

Q – मुकेश कुमार का धर्म क्या है?
Ans – मुकेश कुमार का धर्म हिन्दू है।

Q – क्या क्रिकेटर मुकेश कुमार विवाहित हैं?
Ans – जी नहीं, क्रिकेटर अवेश खान विवाहित है।

Q – मुकेश कुमार IPL 2024 में किस टीम की तरफ से खेल रहे है?
Ans – मुकेश कुमार IPL 2024 में दिल्ली टीम की तरफ से खेल रहे है।

 

यहाँ भी पढे :

अवेश खान की जीवनी

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय

जसप्रीत बुमराह की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *