Ruturaj Gaikwad (शुरुआती जीवन, जन्म और परिवार, शुरुआती क्रिकेट करियर, घरेलू क्रिकेट करियर, आईपीएल क्रिकेट करियर, आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, लुक, शिक्षा, पत्नी का नाम और शादी और आय) (Early life and Career, Birth and Family Details, Look and Education Domestic cricket career, IPL Career, International cricket career, IPL Debut and Networth)
ऋतुराज गायकवाड का जीवन परिचय
[wpdatatable id=23]
ऋतुराज गायकवाड का जन्म और परिवार (Ruturaj Gaikwad Birth Details and Family Details)
इनका जन्म 31 जनवरी 1997 के शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। ये एक शिक्षित परिवार से आते है। इनके पिता का नाम दशरथ गायकवाड है जो एक रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी है और इनकी माता सविता गायकवाड है जो एक शिक्षिका है। ये बचपन से ही संयुक्त परिवार में रहते थे और ये अपने चचेरे भाई बहन केसाथ बड़े हुए। इनके सब चचेरे भी बहन ने पढ़ाई में ध्यान दिया पर ऋतुराज ने पढ़ाई को कम और खेल में ज्यादा रुचि दिखाई। इनके परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनकी पत्नी भी जिनका नाम उत्कर्षा पवार है इनकी हालहिं में शादी हुई है।
[wpdatatable id=24]
ऋतुराज गायकवाड का शुरुआती जीवन (Ruturaj Gaikwad Early Life)
वैसे ऋतुराज ने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी। पर वो अपने क्रिकेट करियर के लिए सिरियस नहीं थे। ये अपने क्रिकेट करियर के लिए तभी सिरियस हुए जब उन्होंने स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को अच्छे शॉट्स मरते हुए देखा। इसके बाद उनको क्रिकेट में रुचि आने लगी और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट करियर की शुरुआत भी की।
ऋतुराज गायकवाड का लुक (Look)
ये एक सिंगल बॉडी के प्लेयर है। इनका शरीर शुबमन गिल की तरह दिखता है। ये दाढ़ी भी रखते है जिससे वह और हेंडसम दिखते है।
[wpdatatable id=25]
ऋतुराज गायकवाड की शिक्षा और निजी जानकारी (Education and Personal Details)
वैसे इनका परिवार एक शिक्षित परिवार है पर इनके परिवार वालों ने ऋतुराज को पढ़ाई में कभी भी ज्यादा फोर्स नहीं किया और उनकी पसंद क्रिकेट क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद की। भले ही ऋतुराज को क्रिकेट को अपना भविष्य बनाया पर उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा हंसिल की है, उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा जोशेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल से की है जो बेंगलोर में स्थित है।
ऋतुराज गायकवाड का करियर (Ruturaj Gaikwad Career)
शुरुआती करियर – जैसे शुबमन गिल एक शानदार बल्लेबाज है उसी तरह ऋतुराज गायकवाड भी बहुत अच्छा बल्लेबाज है। इन्होंने बचपन से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। माना की उनका परिवार शिक्षित है पर इनको पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज्यादा रस था इसीलिए इनकी फेमिली ने संजदारी बर्ती और इनको क्रिकेट क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद की। ऋतुराज ने 2016 में क्रिकेट करियर का डेब्यू किया। उस समय वह महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेला और अच्छा प्रदर्शन भी किया।
डेब्यू मैच के अच्छे प्रदर्शन के बाद इनको 2017 की विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला इस ट्रॉफी के दौरान इसने 7 मैच में 444 जीतने रन्स बनाए थे। और विजय हजारे ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला तीसरा व्यक्ति भी बन गया।
इंटर टेस्ट डेब्यू और विजय हजारे ट्रॉफी 2017 के अच्छे प्रदर्शन के बाद ऋतुराज को 2019 की रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला जिसमे ऋतु ने महाराष्ट्र की टीम से खेला और छत्तीसगढ़ के सामने ओपनिंग में आके 108 रन बनाए और दूसरी इनिंग जो पुणे के खिलाफ खेली गई थी उसमे ऋतु ने 76 जीतने रन बनाए थे।
इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे करियर (Ruturaj Gaikwad IPL career)
इन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020 में की थी इस समय इनको चेन्नई सुपर किंग की टीम ने इनको 20 लाख में खरीदा। आईपीएल 2020 के दौरान ऋतु ने 6 मैच खेले थे और पूरे आईपीएल में 3 अर्धशतक मारी।
आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग ने इनको 20 लाख में खरीदा इस 2021 के आईपीएल के दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक मारे और पूरे आईपीएल में 635 जीतने रन्स बनाए और 23 जीतने छक्के भी मारे।
2021 के आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन की वजह से चेन्नई ने 2022 में फिरसे इनको 6 करोड़ में खरीदा और उस आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
साल 2023 में ऋतु को फिरसे चेन्नई ने 6 करोड़ में खरीदा इस 2023 के आईपीएल में ऋतु ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 30 जीतने छक्के मारे और पूरे आईपीएल में 590 जीतने रन बनाकर सबका दिल जीत लिया।
इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) के रिकॉर्ड –
[wpdatatable id=26]
वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) करियर (One Day career)–
इसने अपने वन डे क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 अक्टूबर 2022 के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी, और बाद में 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच और वन डे मैच के लिए चुना गया था।
वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) का रिकार्ड (ODI Total Runs)–
[wpdatatable id=27]
टी-20 इंटरनेशनलस मे करियर-
इसने अपने T20 करियर की शुरुआत साल 2021 में की गई थी। इनकी पहली T20 डेब्यू श्री लंका के सामने की गई थी जिसमे ऋतु ने 18 बोल में 21 रन बनाए थे। ये समय वो आईपीएल में भी खेल करते थे इसीलिए इनके शानदार प्रदर्शन की वजह से इनको T20 में आगे खेलने का मौका भी मिला।
टी-20 इंटरनेशनलस मे रिकार्ड्स-
[wpdatatable id=28]
ऋतुराज गायकवाड की पसंद और नापसंद (Ruturaj Gaikwad Likes or Dislikes )
ये भारतीय टीम के भविष्य का हितमैन बनने जा रहा है। इनको बाहर का खाना बहुत अच्छा लगता है पर ये अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखते है। ये भारतीय टीम का एक हेंडसम और फिट प्लेयर है जिनकी पसंद और नापसंद इस तरह है।
[wpdatatable id=29]
ऋतुराज गायकवाड को मिले अवॉर्ड (Awards)
ऋतु ने 2021 के आईपीएल के फाइनल मैच में कलकता के खिलाफ 27 बोल में 32 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल का फाइनल मैच जितवाया था। उस आईपीएल में ऋतुराज सबसे जवान और सबसे तेज रन बनाने वाला प्लेयर भी बन गया था। उस आईपीएल में ऋतु ने 16 मैच में 635 रन बनाए थे और इस फाइनल मैच के दौरान इनको ऑरेंज केप भी दी गई थी।
ऋतुराज गायकवाड ऑस्ट्रेलिया 2023 (Ruturaj Gaikwad Australia Run 2023)
इनका आईपीएल का अच्छा प्रदर्शन की वजह से इनको भारत में चल रही आस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने का मौका मिला। ऋतु ने इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले और 223 जीतने रन्स बनाए। ये एक ओपनिंग बेट्समैन है और इस सीरीज में ऋतु ने 1 शतक भी लगाया है और सीरीज के दौरान इनका 123 का सबसे ज्यादा स्कोर भी रहा है।
FAQs
Q : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड का जन्म कब और कहां हुआ?
Ans : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड का जन्म 31 जनवरी 1997 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है।
Q : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड को क्या करना पसंद हैं?
Ans : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड को यात्रा करना और खेलना काफी पसंद है।
Q : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल किस टीम के साथ खेला?
Ans : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ खेला।
Q : क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड विवाहित हैं?
Ans : जी हाँ, वो विवाहित है और इनकी पत्नी का नाम उत्कर्षा पवार है।
यहाँ भी पढे :