July 23, 2025
Vicky Kaushal

Vicky Kaushal Biography | एक साधारण लड़का कैसे बना उरी का हीरो?

Vicky Kaushal Biography (विक्की कौशल का जीवन परिचय, परिवार की जानकारी, शिक्षा, बॉलीवूड करियर की शुरुआत, संघर्ष, पहली मूवी, विक्की कौशल की टॉप मूवीज, मूवीज लिस्ट, पर्सनल लाइफ, अफेयर्स, अवार्ड्स, कौशल से जुड़े विवाद, पसंदीदा चीजे, आय और शादी) (Family Details, Education, Bollywood Career, Struggle, Debut Movie, Movie List, Top Movie, Personal Life, Affairs, Awards, controversy, Favourite things, Income and Marriage with Katrina Kaif)

 

विक्की कौशल जीवन परिचय

[wpdatatable id=2]

 

विक्की कौशल का जन्म एवं परिवार ( Birth and Family Details )

दरअसल विक्की कौशल का जन्म मुंबई की एक चौल में 16 मई 1988 के दिन हुआ था। इसके पिताश्री श्याम कौशल बॉलीवुड में ऐक्शन डायरेक्टर थे और इनकी माता वीणा कौशल एक हाउसवाइफ थी। विक्की का प्राथमिक जीवन एक साधारण परिवार की तरह ही रहा है, और इनका पूरा बचपन एक छोटे से कमरे में गुजरा। इसके अलावा इनके परिवार में उनका छोटा भाई भी जिनका नाम सन्नी कौशल है जो पहले एक्टर थे अभी उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है।

[wpdatatable id=3]

 

विक्की कौशल की शिक्षा ( Vicky Kaushal Education )

बॉलीवुड के फेमस एक्टर विक्की कौशल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने होम टाउन मुंबई से ही हांसिल की है। प्राथमिक शिक्षा के अलावा विक्की ने इंजिनियरिंग क्षेत्र में मुंबई में राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया है और इसके बाद इन्होंने अपना बॉलीवुड के करियर की शुरुआत की।

 

प्रारंभिक जीवन और कैरियर (Early Life and Career)

विक्की कौशल के पिता बॉलीवुड से जुड़े हुए थे फिर भी उनके घर की हालत एक मिडल क्लास की तरह ही गुजरती थी। विक्की की परवरिश एक गरीब बच्चे की तरह ही हुई थी। प्रारंभिक जीवन में विक्की के पिता ने इनको पढ़ाई ही करवाई और इनके पिता शाम कौशल को विक्की को जॉब करते हुए देखना चाहते थे।

शुरुआत मे विक्की ने बहुत पढ़ाई की उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मे अपने स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की उसके बाद एक समय उनको एक इंटरव्यू मे दूसरी ऑफिस जाना था वहाँ काफी सारे लोग एक जगह पर कंप्युटर के साथ काम कर रहे थे तब उस दौरान उनको ये जॉब करने की छोड़ी और बॉलीवुड मे अपना करियर बनाने की सोची।

विक्की कौशल बोलीवूड की शुरुआत मे एक असिस्टन्ट डायरेक्टर हुआ करते थे और इसके बाद इनको धीरे धीरे सफलता मिलती गई और साल 2015 में मसान नाम की मूवी मे इनको मौका मिला और उन्होंने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म बनाई।

 

विक्की कौशल का फ़िल्मी करियर (Vicky Kaushal’s Filmography)

जब विक्की कौशल ने बॉलीवुड मे अपना करियर बनाने की सोची तब वह अपने पिता के साथ कई बार फिल की शूटिंग देखने जाता था। तब साल 2010 में विक्की को गेंग ऑफ वासेपुर में सहायक निर्देशन का काम करने को मिला इस दौरान विक्की ने बॉलीवुड करियर के लिए जी जान से महेनत की और बाद कई सारी फिल्म के लिए सहायक निर्देशन का काम करने का मौका मिला।

इसके लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद विक्की को साल 2015 मे मसान नाम की मूवी मे ऐक्टिंग करने का मौका मिला और इन्होंने ये मौके के दौरान अच्छा प्रदर्शन करके बॉलीवुड मे शानदार एंट्री ली। इस फिल्म की सफलता के बाद विक्की को बेस्ट मेल डिबेट का स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था।

 

विक्की कौशल की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म के बारें में जानकारी (Debut first film)

[wpdatatable id=4]

 

विक्की कौशल की फिल्मों की सूची ( Vicky Kaushal Film List )

इसने अपने करियर के दौरान काफी सारी फिल्मे बनाई है जिनकी सूची नीचे दी गई है।

[wpdatatable id=5]

 

विक्की कौशल की टॉप फिल्मों की सूची (Top Films of Vicky Kaushal)

[wpdatatable id=6]

 

विक्की कौशल की आने वाली फ़िल्में ( Upcoming Movies)

साल 2023 में विक्की कौशल की 2 फिल्मे आने वाली है जिनकी सूची नीचे दी गई है।

[wpdatatable id=7]

 

विक्की कौशल को मिले अवार्ड्स (Vicky kaushal Awards)

[wpdatatable id=8]

 

विक्की कौशल की लव लाइफ ( Love Life )

बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर विक्की कौशल पहले बॉलीवुड की मशहूर ऐक्टर हरलीन सेठी को डेट करते थे। उसके बाद उनको कैटरीना कैफ लाइफ करने लगी जब उन्हे ये बात का पता लगा की कैटरीना कैफ उनको लाइक कर रही है तो उनको ये बात हजम ही नहीं हो पा रही थी और वो बोलते थे की कैटरीना कैफ जैसी लड़की मुजे क्यूँ लाइक कर रही है। फिर वह इस रिश्ते को आगे लाने के थोड़े डीप गए और कैटरीना को समजे फिर वह भी कैटरीना को लाइक करने लगे और बाद मे दोनों ने शादी करली।

 

विक्की कौशल कैटरीना कैफ मेरेज (Vicky kaushal katrina kaif wedding)

जब वह दोनो लोग एक दूसरे को जानने लगे तब विक्की को ऐसा लगा की कैटरीना कैफ ही वह लड़की है जो उनके साथ पूरी लाइफ साथ रहेगी और सपोर्ट करेगी। विक्की कैटरीना कैफ से शादी करने के लिए तैयार था पर कैटरीना कैफ तैयार नहीं थी बाद में कई सारे रीजन्स से कैटरीना कैफ विक्की से शादी करने के लिए तैयार हुई।

शादी पक्की होने के बाद राजस्थान के जयपुर के पास बरवाड़ा होटल में 9 दिसंबर 2021 के दिन शादी हो गई। इस शादी के दौरान ये कपल एक दूसरे से काफी खुश थे और अभी भी है। इस शादी में बॉलीवुड की कई सारी महान हस्तियां आई थी और इन दोनो को खूब बधाईयां और करोड़ों रुपए की कीमत की गिफ्ट्स भी दिए थे।

 

विक्की कौशल की पसंदीदा चीजों के बारे मे जानकारी (Likes)

[wpdatatable id=9]

 

FAQs

Qविक्की कौशल कौन है?
Ans – विक्की कौशल भारतीय बॉलीवुड का मशहूर ऐक्टर है।

Qविक्की कौशल की पत्नी का नाम क्या है?
Ans – विक्की की पत्नी का नाम कटरीना कैफ है।

Qविक्की कौशल किसका ब्रांड एम्बेसेडर है?
Ans – विक्की कौशल पियर्सन का पहला ब्रांड एम्बेसेडर है।

Qविक्की कौशल की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?
Ans – विक्की कौशल की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मसान है।

Qविक्की कौशल की पहली गर्ल फ्रेंड कौन थी?
Ans – विक्की कौशल की पहली गर्ल फ्रेंड हरलीन सेठी थी।

 

यहाँ भी पढे:

जानवी कपूर का जीवन परिचय

अर्जुन कपूर की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *