Tripti Dimri Biography in Hindi परिचय, प्रारंभिक जीवन, फिल्मी करियर की शुरुआत, ब्रेकथ्रू मोमेंट, पर्सनल लाइफ, अवार्ड्स और उपलब्धियाँ, Early Life, Career Beginning, Personal Life, Awards and Achievements, Fitness and Net Worth
तृप्ति डिमरी जन्म एवं परिचय (Tripti Dimri Birth and Introduction)
पूरा नाम (Full Name) | त्रिप्ती डिमरी (Tripti Dimri) |
निक नेम (Nickname) | ट्रिप (Trip) |
पेशा (Occupation) | अभिनेत्री (Actress) |
जन्म (Birth) | 23 फरवरी 1994 |
जन्म स्थान (Birthplace) | रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड, भारत |
उम्र (Age) | 31 साल (2025 में) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
गृहनगर (Hometown) | दिल्ली, भारत |
धर्म (Religion) | हिन्दू (Hindu) |
राशि (Zodiac Sign) | मीन (Pisces) |
शैक्षणिक योग्यता (Education) | श्री अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक; FTII पुणे से अभिनय में प्रशिक्षण |
घर का पता (Address) | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
भाषा का ज्ञान (Language Proficiency) | हिंदी, अंग्रेजी (Hindi, English) |
शौक (Hobbies) | पढ़ना, ट्रैवलिंग, डांसिंग, फिल्में देखना |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित (Unmarried) |
प्रमुख फिल्में (Famous Movies) | लैला मजनू, बुलबुल, कला, एनिमल |
प्रोडक्शन हाउस (Production House) | नहीं (N/A) |
पुरस्कार (Awards) | फिल्मफेयर OTT अवार्ड (Bulbbul), दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड |
तृप्ति डिमरी परिवार की जानकारी (Tripti Dimri Family Details)
पिता का नाम (Father’s Name) | दिनेश डिमरी |
माता का नाम (Mother’s Name) | मीनाक्षी डिमरी |
लाखों दिलों में राज करने वाली तृप्ति डिमरी का जन्म उतराखंड के गढ़वाल में 23 फरवरी 1994 के दिन हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. इनके पिता एयर इंडिया में सर्विस करते है और उनकी माता एक गृहिणी है. इनका भाई भी इंडियन एयर लाइन्स में सर्विस करता है और उनकी बहन एक सॉफ्टवेर एंजिनियर है. तृप्ति के पिता का सपना अभिनेता बनने का था पर वो अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाए पर उसने तृप्ति को अपने करियर के लिए बहुत अच्छे से उछेर किया.
तृप्ति डिमरी शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Tripti Dimri Education and Early Life)
तृप्ति पैदा तो उतराखंड में हुई पर ये दिल्ली में पली बढ़ी, इसीलिए इनकी पढ़ाई भी दिल्ली के श्री अरबिंदो कॉलेज से मनोविज्ञान (Psychology) में स्नातक की पढ़ाई पूरी की माना की वो पढ़ाई में बहुत ही होशियार थी पर उनको अभिनय में ज्यादा रुचि थी इसीलिए उसने पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग की प्रोफेशनल ट्रैनिंग ली और बाद में तृप्ति ने बॉलीवुड में अभिनय करियर की शुरुआत की और अपने दमदार अभिनय से लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच लिया.
तृप्ति डिमरी का फिल्मों में करियर (Tripti Dimri Film Career)
तृप्ति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2017 में बनी फिल्म “पोस्टर बॉयज़” (Poster Boys) से की थी जिसमें तृप्ति ने सनी देओल,बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स के साथ काम किया था माना की उस फिल्म में तृप्ति का किरदार छोटा था पर ये फिल्म उनके बॉलीवुड करियर की पहली सीढ़ी बनी.
उनको असली पहचान 2018 में बनी “लैला मजनूं” (Laila Majnu) से मिली, उस फिल्म में तृप्ति ने लैला का मुख्य किरदार निभाया था जो उनके लिए बहुत ही चुनोतीपूर्ण था पर उसने वो किरदार निभाकर कर दिखाया, माना की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में ज्यादा सफलता नहीं मिली पर तृप्ति ने प्रतिभाशाली के रूप में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया था.
साल 2018 में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद तृप्ति को 2020 में नेटफ्लिक्स फिल्म “बुलबुल” (Bulbbul) में मुख्य रोल मिला इस फिल्म में तृप्ति एक महिला का किरदार निभा रही थी जो बचपन में एक अधेड़ उम्र के आदमी से शादी करती है और समय के साथ उनकी जिंदगी अन्याय और दर्द में बदल जाती है. इस फिल्म में तृप्ति का किरदार एक मजबूत और आत्मनिर्भर स्त्री का मुख्य उदाहरण बन जाती है इनका यह किरदार सारे दर्शकों के दिल को छु गया और सारे दर्शकों ने काफी प्रशंसा भी की और वो सशक्ति अभिनेत्री के रूप में उभरकर बाहर आई.
साल 2023 में बनी “एनिमल” (Animal) से तृप्ति को लोकप्रियता मिली, इस फिल्म में तृप्ति का किरदार बहुत ही प्रभवशाली रहा इसमे तृप्ति ने जिन्सी नामक युवती का किरदार निभाया था, जिनकी मासूमियत और सादगी ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया. एनिमल फिल्म के रिलीज होने के बाद तृप्ति सोशल मीडिया पर छा गई और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स भी बढ़ने लगा और उन्हे लोग “नेशनल क्रश” भी कहने लगने. इस फिल्म की शानदार लोकप्रियता से उनका नाम बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हो गई.
तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म (Tripti Dimri First Film)
तृप्ति ने साल 2017 में बनी फिल्म “पोस्टर बॉयज़” (Poster Boys) से की थी, यह हिन्दी कॉमेडी फिल्म को श्रेयस तलपड़े द्वारा निर्देशित की थी और इसमे सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में तृप्ति ने राइजा नाम की लड़की का किरदार निभाया था जो अर्जुन की प्रेमिका थी. माना की इस फिल्म में तृप्ति का रोल बड़ा नहीं था पर इनके लिए बॉलीवुड में पहला कदम था, इस फिल्म से उनको कैमेरे के सामने अभिनय करने का अनुभव और बड़े अभिनेताओ के साथ काम करने का मौके से उनको आनेवाली फिल्मों में अहम भूमिकाएं मिलने का रास्ता खुला.
तृप्ति डिमरी की अन्य फ़िल्में (Tripti Dimri’s Other Films)
“पोस्टर बॉयज़” (Poster Boys) के अलावा तृप्ति ने 2018 में लैला मजनू नाम की फिल्म में काम किया, इस फिल्म में तृप्ति ने पहली लीड भूमिका निभाई थी और इसमे उन्होंने लैला का किरदार निभाया था. इस फिल्म के शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उनकी बहुत तारीफ हुई और अगली फिल्म में काम करने के दरवाजे भी खुले.
• साल 2020 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल (Bulbbul) जो हॉरर-ड्रामा फिल्म थी, तृप्ति ने इस फिल्म में एक सशक्त महिला का किरदार निभाया था जिन्होंने ने बचपन में एक बूढ़े व्यक्ति से शादी कर दी जाती है और अपनी पूरी लाइफ अन्याय और दर्द में बदल जाती है, इस फिल्म के जरिए तृप्ति को बहुत ही प्रशंशा की.
• साल 2022 में आई कालिंदी (Qala) नाम की नेटफ्लिक्स फिल्म में तृप्ति ने सिंगर की भूमिका निभाई थी ये फिल्म मानसिक स्वास्थ्य और मां-बेटी के संघर्ष को दर्शाती है.
• बहुत संघर्ष के बाद तृप्ति को 2023 में बनी शानदार मूवी एनिमल (Animal) में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में तृप्ति ने रणबीर कपूर के साथ जिन्सी नाम की मासूम लड़की का किरदार निभाया था, इसमें टाइम कम होने के बावजूद भी उसने शानदार प्रदर्शन किया और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स भी पाए और कई लोग इनको नेशनल क्रश के नाम से भी जानने लगे.
तृप्ति डिमरी आने वाली फ़िल्में (Tripti Dimri Upcoming Movies)
साल 2025-26 में तृप्ति की कुछ आने वाली फिल्में है जो इस तरह है.
• धड़क 2 (Dhadak 2) : तृप्ति की आगामी फिल्म धड़क 2 आने वाली है जो एक रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्देशन शाजिया इक़बाल के द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के द्वारा किया जा रहा है, इस फिल्म में तृप्ति ने विदिशा के रूप में मुख्य किरदार निभाया है. यह फिल्म की कहानी सामाजिक मुदे पर आधारित है जिसमे दो प्रेमियों समाज की बाधाओ का सामना करते है, यह फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली थी पर कुछ कारणों से यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.
• अर्जुन उस्तरा (Arjun Ustara) : तृप्ति की यह आनेवाली फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के द्वारा किया जा रहा है, इस फिल्म का मुख्य उदेश्य आजादी के बाद मुंबई के अंडरवर्ल्ड को बाहर लाने का है. इस फिल्म में तृप्ति के अलावा नाना पाटेकर, शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है, सूत्रों के मुताबिक यह मूवी का कलेक्शन बहुत ही बढ़िया होने वाला है.
तृप्ति डिमरी अवार्ड्स एवं उपलब्धियां (Tripti Dimri Awards and Achievements)
इनको अबतक के करियर में कई सारे अवार्ड्स एवं उपलब्धियां प्राप्त हुई है जो इस तरह है.
• तृप्ति को साल 2020 में आई फिल्म बुलबुल में अच्छा प्रदर्शन के लिए और सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्मफेयर ओटीटी का अवॉर्ड मिला जो इनके करियर का पहला अवॉर्ड था.
• साल 2023 में सबसे स्टाइलिश ब्रेकथ्रू टॅलेंटेड महिला और मोस्ट स्टाइलिश होट महिला की श्रेणियों में नामांकित किया गया और पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.
• साल 2024 में आई ऐनमल मूवी में जोया का किरदार निभाने के लिए तृप्ति को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था.
तृप्ति डिमरी का लुक (Tripti Dimri’s Look)
तृप्ति का चहेरा एक दम नेचरल ब्यूटी से उभरता आ रहा है, उनकी मासूम सी मुस्कान और गहरी आंखे उनके लुक को बेहद आकर्षक बनाता है. वो ट्रेडीशनल और वेस्टर्न आउटफिट को बड़ी ही सहजता और आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं, इनके लुक के बारें में कुछ जानकारी यहाँ पर दी गई गई.
ऊंचाई (Height) | 5 फीट 7 इंच (170 सेमी) |
वजन (Weight) | 55 किलोग्राम (121 पाउंड) |
फिगर (Figure) | 32 – 26 – 34 |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | गहरा भूरा |
जूते का साइज़ (Shoe Size) | 6 (यूएस) |
कपड़े का साइज़ (Dress Size) | 4 (यूएस) |
तृप्ति डिमरी पसंद एवं नपसंद (Tripti Dimri Like and Dislike)
इनकी पसंदीदा और नापसंद चीजे इस तरह है-
खाने की आदत (Food Habit) | शाकाहारी, जापानी खाना, खिचड़ी |
शौक (Hobbies) | नाचना और पढ़ना |
पसंदीदा अभिनेता (Actor) | शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, आमिर खान |
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress) | रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित |
पसंदीदा बॉलीवुड फिल्में | जब वी मेट, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, चक दे! इंडिया, दिल से |
पसंदीदा हॉलीवुड फिल्में | The Shawshank Redemption, Life is Beautiful, In the Mood for Love, Fish Tank |
पसंदीदा रंग (Colour) | सफेद, ग्रे, काला, नेवी ब्लू |
पसंदीदा परफ्यूम (Perfume) | Ralph Lauren Blue |
पसंदीदा जगह (Destination) | लंदन, पेरिस, हिमालय, गोवा |
पसंदीदा ब्रांड (Brand) | Burberry, Dolce & Gabbana Light Blue |
पसंदीदा खेल (Sport) | क्रिकेट |
तृप्ति डिमरी का व्यक्तिगत जीवन (Tripti Dimri Personal Life)
वो अभिनय के अलावा कई सारे सामाजिक कार्य में भी अपना योगदान देती है उसने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र के चेरीटेबल संगठनों को समर्थन करती है, हालांकि उनके सामाजिक कार्यों के बारें में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.
तृप्ति डिमरी के बॉयफ्रेंड्स (Tripti Dimri Boyfriends)
सूत्रों के मुताबिक इनके कुछ लोगों के सात अफेयर रहे है जो इस तरह है-
कर्णेश शर्मा : सबसे पहला नाम आता है अनुष्का शर्मा का भाई कर्णेश शर्मा का जो एक फिल्म निर्माता है, कर्णेश की कंपनी ने ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज़’ ने तृप्ति की फिल्म बुलबुल और कला का निर्माण किया था और वहाँ से ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ था. वो लोग एक दूसरे के साथ डेटिंग भी कर रहे थे पर वो बात आजतक सार्वजनिक रूप से बाहर नहीं आई और समय के चलते चलते दोनों के बीच ब्रेकप भी हो गया.
कर्णेश शर्मा के बाद तृप्ति ने सैम मर्चेंट के साथ डेटिंग शुरू की सैम मर्चेंट एक मौडलिंग के व्यवसाय से जुड़े है जिसने गोवा में कई सारे क्लब्स और होटेल्स की स्थापना की है, हालांकि तृप्ति को सैम के साथ कई बार मुंबई में लंच डेट्स, बाइक राइड्स और फिनलैंड में छुटियाँ बिताते हुए देखए है, पर आजतक तृप्ति ने इसके लिए कोई सुजाव नहीं दिया है.
तृप्ति डिमरी विवाद (Tripti Dimri Controversies)
इन्होंने अपने अभिनय करियर में कई सारे विवादों से गुजरना पड़ा है जो इस तरह है-
• सितंबर 2024 में तृप्ति पर जयपुर में आयोजित “नारी शक्ति” के कार्यक्रम में आने के लिए ₹5.5 लाख की राशि ली और कार्यक्रम में शामिल न होने का आरोप लगाया और कार्यक्रम में तृप्ति की अनुपस्थिति के कारण कार्यक्रम को रेड करना पड़ा, इस आरोप की सफाई देते हुए तृप्ति ने कहा की ये कार्यक्रम के लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला था और कोई राशि का स्वीकार भी नहीं किया था.
• साल 2023 में आई फिल्म में तृप्ति ने जोया का किरदार निभाया था और मूवी के एक सीन में तृप्ति को रणबीर कपूर के जूते चाटने को कहा जाता है उस द्रश्य को कई दर्शकों ने अपमानजनक और महिला विरोधी माना और मूवी के इस सीन को डिलीट करने को कहा पर इस पर तृप्ति ने कहा की अभिनेता को अपने किरदार को ईमानदारी से निभाना चाहिए.
तृप्ति डिमरी के बारे में रोचक जानकारी (Tripti Dimri Interesting Facts)
• तृप्ति पढ़ाई में तो बढ़िया थी पर उनका सपना एक अभिनेता बनने का था इसीलिए उन्होंने FTII (Film and Television Institute of India, पुणे) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और अभिनय करियर की शुरुआत की.
• तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में आई पोस्टर बॉय्ज़ नाम की मूवी में साइड रोल निभाने के साथ हुई थी माना की उसमे उनको ज्यादा पब्लिसिटी नहीं मिली पर ये फिल्म उनके फिल्मी करियर की पहली फिल्म थी.
• तृप्ति की असली पहचान लैला मजनू और बुलबुल फिल्म से बनी जिसमे उन्होंने दमदार महिला किरदार निभाया था.
• तृप्ति ने 2023 में आई एनिमल मूवी में शानदार प्रदर्शन करके बहुत सारे दर्शकों के दिल में जगह बना ली तृप्ति ने एनिमल मूवी में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
• एनिमल मूवी के बाद दर्शकों ने उनको नेशनल क्रश की उपमा भी दी है.
• तृप्ति ने अपने अभिनय करियर में कई सारे अवार्ड्स और उपलब्धियां भी हंसिल की है उन्होंने कई बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
• तृप्ति ने अभिनय क्षेत्र में नाम बनाने के लिए बहुत ही संघर्ष और आत्मविश्वास रखा है जो आज कई सारे लोगों की इंसपीरेशन भी माना जाता है.
FAQs
Q : तृप्ति डिमरी कौन हैं?
Ans : तृप्ति डिमरी भारतीय अभिनेत्री है जो हिन्दी फिल्मों में काम करती है और उसने एनिमल जैसी मशहूर फिल्म में काम भी किया है.
Q : तृप्ति डिमरी कहाँ से हैं?
Ans : तृप्ति डिमरी उतराखंड के गढ़वाल से है पर उनकी परवरिश दिल्ली में हुई है.
Q : तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म कौन सी थी?
Ans : तृप्ति डिमरी की पहली मूवी पोस्टर बॉय्ज़ है जो 2017 में रिलीज हुई थी.
Q : तृप्ति डिमरी किस लिए प्रसिद्ध हैं?
Ans : तृप्ति डिमरी अपने शानदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध है.
यहाँ भी पढे:
कृती सनोन की जीवनी
अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय
आलिया भट्ट जीवनी