Hardik Pandya एक साधारण लड़का, जिसने IPL में तहलका मचा दिया!

गरीबी से उठकर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने की कहानी.

बचपन और परिवार

11 अक्टूबर 1993 को हार्दिक का जन्म सूरत, गुजरात में हुआ। उनके पिता एक छोटे बिजनेसमैन है।

क्रिकेट की शुरुआत

हार्दिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बड़ौदा क्रिकेट टीम की तफ़त से खेलकर की थी।

IPL में एंट्री

दरसअल हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलकर IPL में डेब्यू किया, तब टीम मुंबई ने हार्दिक को सिर्फ 10 लाख में ही खरीदा था।

मैच विनिंग परफॉर्मेंस

हार्दिक ने हर आईपीएल मैच में शानदार परफोमन्स दिया, उसने आईपीएल के दौरान KKR के खिलाफ 91 रन बना दिए थे.

नेशनल टीम में एंट्री

हार्दिक ने 2016 में टीम इंडिया की नेशनल टीम में वन डे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह फाइनल की।

फैमिली और लाइफस्टाइल

अगर हार्दिक की फॅमिली की बात करें तो उनकी फॅमिली में उनके माता पिता के अलावा इनका भाई है, हार्दिक की शादी साल 2020 में हुई थी उनका एक बैटा भी है पर अभी साल 2025 में हार्दिक और नताशा का डेवोर्स हो गया है।

Hardik Pandya की इंस्पिरेशनल स्टोरी से क्या सीखें?

हार्दिक अक्सर अपने इंटरव्यू में कहते रहते है की हमेशा कड़ी से कड़ी महेनत करो अपने गोल के पीछे पड जाओ पर कभी भी निराश हो कर हार मत मानो।