Shubman Gill (शुभमन गिलका धर्म, पढ़ाई, शुभमन गिल आयु, करियर, रिकॉर्ड्स,शुभमन गिलऔर सारा तेंदुलकर, शुभमन गिल सेंचुरी, Shubman Gill Profile,Shubman Gill net worth, Records, Age, Career, Shubman Gill IPL team 2025)
शुभमन गिल एक ऐसा युवा खिलाड़ी है जिसने कम उम्र में कई सारे घरेलू मैच और अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर कई सारे नए रेकॉर्ड्स बनाए है. यह एक ऐसे होनहार खेलाडी है की उसने 19 साल की उम्र से ही आईपीएल के मैच खेलने शुरू कर दिए थे, अभी आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान भी है. क्रिकेट जगत में की गई महेनत से उनको कई सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है.
शुभमन गिल का जीवन परिचय
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज माने जाने वाले शुभमन गिल ने छोटी उम्र में वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही पहचान बनाई है. दरसअल शुबमन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी, उसने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत टीम पंजाब से की थी उसके बाद उसको सफलता मिलने के बाद आईपीएल में भी एंट्री मिली. इस लेख से हम शुबमन के बारें मे विस्तार से जानेंगे तो बने रहिए इस लेख में.
[wpdatatable id=127]
शुभमन गिल की पारिवारिक जानकारी (Shubman Gill Family Information)
फाजिल्का में जन्मे शुभमन गिल के परिवार में इनके पिता लखविंदर गिल है जो कृषि वैज्ञानिक और किसान भी है, इनकी माता किरत गिल जो हाउस वाइफ है. इनकी छोटी बहन भी है जिनका नाम शाहनील गिल है, ये एक सेलिब्रिटी है और इनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स भी है.
शुभमन गिल का शुरुआती जीवन और शिक्षा (Shubman Gill Early Life and Education)
शुभमन गिल का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, लेकिन उनके पिता लखविंदर सिंह ने शुरुआत से ही उनके क्रिकेट के प्रति जुनून को पहचाना. वे खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उनका सपना अधूरा रह गया. इसलिए उन्होंने तय किया कि उनका बेटा अपने सपने को पूरा करेगा. शुभमन जब 8 साल के थे, तभी उनके पिता उन्हें बेहतर क्रिकेट ट्रेनिंग दिलाने के लिए शहर ले गए और वहाँ की एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला करवाया. यहीं से उनके क्रिकेट करियर की नींव मजबूत हुई.
अगर शिक्षा की बात करें, तो शुभमन ने अपनी स्कूली पढ़ाई मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल (Manav Mangal Smart School) से की. हालांकि, जब उनका चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ, तब उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरी तरह से छोड़कर क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला किया. उनके पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया और उन्हें इस सफर में हमेशा प्रोत्साहित किया.
शुभमन गिल का करियर (Shubman Gill Cricket Career)
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल ने अपने बचपन से ही क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर दी थी, शुभमन के पिता का भी सपना था कि उनका बेटा बड़ा होकर एक अच्छा क्रिकेटर बने. दरअसल शुभमन ने 16 साल की उम्र में पुणे पंजाब के अंडर-16 में टीम पंजाब के लिए खेला और 330 रन भी बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद गिल को विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब की टीम से खेला और 200 से ज्यादा रन भी बनाए. इसके बाद 2017 में शुभमन ने रणजी ट्रॉफी के जरिए अंडर-19 में डेब्यू किया, उस ट्रॉफी के दौरान गिल ने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई और दूसरे मैच में 129 रन बनाए.
रणजी ट्रॉफी के शानदार प्रदर्शन के बाद गिल ने साल 2018 में आईपीएल में KKR – कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम से डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन भी किया, आईपीएल डेब्यू के बाद गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के सामने वन डे डेब्यू किया उस दौरान गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन बनाए थे.
वन डे के शानदार डेब्यू के बाद शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया और पहली ही इनिंग में 91 रन भी बनाए, शुभमन के ऐसे अच्छे प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स की वजह से गिल को 2023 में चल रहे टी20 में डेब्यू किया माना कि उस डेब्यू के दौरान गिल अच्छे रन नहीं बना पाए पर श्रीलंका की उस सीरीज के दौरान गिल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया, उन्होंने ये रिकॉर्ड 63 गेंद में 126 रन बनाकर किया था.
शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट करियर (Shubman Gill One day Cricket Career)
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ वन डे के लिए डेब्यू किया था, गिल टीम इंडिया में ओपनर बैट्समैन की भूमिका निभाते है. अबतक गिल ने 55 मैच खेले है और अबतक उनका हाइएस्ट स्कोर 208 रन का है और उसने 15 हॉफ सेंचुरी और 8 सेंचुरी लगाई है. शुभमन गिल ने बंद डे मैच में 313 चौके और 59 छक्के भी लगाए है. गिल ने शानदार प्रदर्शन करके गिल ने 50 पारियां खेलकर 2500 से भी ज्यादा रन बनाकर एक रिकॉर्ड भी बनाया है.
शुभमन गिल का वनडे आंकड़े (Shubman Gill One day Score)
[wpdatatable id=128]
शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट करियर (Shubman Gill Test Cricket Career)
गिल ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. अभितक गिल ने 32 जीतने टेस्ट मैच खेलकर 1800 से भी ज्यादा रन बनाए है. अगर गिल का टेस्ट मैच के अन्य आंकड़े देखे तो उसने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है और उनका हाइएस्ट स्कोर 128 है, और शुभमन की टेस्ट मैच औसत की बात करे तो इनकी औसत 35.05 जितनी है.
शुभमन गिल का टेस्ट आंकड़े (Shubman Gill Test Score)
[wpdatatable id=129]
शुभमन गिल का टी-20 क्रिकेट करियर (Shubman Gill T-20 Cricket Career)
दरसअल गिल के टी-20 करियर की शुरुआत साल साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हुई थी पर अभी हम उसके इंटरनेशनल की बात करेंगे आईपीएल के करियर की बात हम नीचे करेंगे. शुभमन ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल टी-20 में डेब्यू किया था, उस मैच के दौरान गिल ने 5 गेंद में 7 रन बनाए थे, माना की डेब्यू में ये रन बहुत कम है पर अगर इनके पूरे टी-20 करियर को देखा जाए तो उसने अबतक 21 जीतने इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलकर 578 जीतने रन्स बनाए है और अबतक का उनका स्ट्राइक रेट 130 से भी ज्यादा रहा है.
शुभमन गिल के टी-20 आंकड़े (Shubman Gill T-20 Score)
[wpdatatable id=130]
शुभमन गिल का आईपीएल करियर (Shubman Gill IPL Career)
गिल ने साल 2018 से ही आईपीएल में डेब्यू कर लिया था, साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गिल को 1 करोड़ 80 लाख में खरीद कर आईपीएल में करियर बनाने का मौका दिया. उस साल गिल ने 13 जीतने मैच खेले और 203 जीतने रन बनाए, इस शानदार प्रदर्शन की वजह से कोलकाता की टीम ने गिल को 2021 तक अपनी टीम में शामिल किया, उसके बाद 2022 के आईपीएल ऑक्शन में टीम गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ में खरीद लिया, उस समय वह साधारण बैट्समैन ही रहा करते थे पर अभी साल 2025 में वो गुजरात टाइटन्स के कप्तान की भूमिका निभाते है.
शुभमन गिल के आईपीएल आंकड़े (Shubman Gill IPL Score)
[wpdatatable id=131]
शुभमन गिल की पसंद और नापसंद (Shubman Gill Likes and Dislikes)
शुभमन गिल आजके जमाने के होनहार बल्लेबाजों में से एक है, इनके बारें में कहा जाता है की इनको कम उम्र की लड़कियां ज्यादा पसंद करती है, कई लड़कियों का तो क्रश है हमारा शुभमन गिल. कहा जाता है इनको खाने पीने का बहुत ही शोख है पर ये अपनी हेल्थ को लेकर भी ज्यादा सिरियस है. वे हमेशा फिट ही रहते है, इनकी कई सारी पसंद और नापसंद चीजे है जो इस तरह है.
[wpdatatable id=132]
शुभमन गिल ब्रांड अम्बेसिटर लिस्ट (Shubman Gill Brand Ambassador List)
वैसे शुभमन गिल क्रिकेट के साथ कई सारी कंपनीज के ब्रांड अम्बेसेडर भी है जिनका जिक्र हमने नीचे किया हुआ है
• नाइकी
• बीट्स बाय ड्रे
• एमआरएफ
• CEAT
• जिलेट
• JBL
• कैसियो
• बीटएक्सपी फ़िट
शुभमन गिल गर्लफ्रेंड (Shubman Gill Girlfriend)
सोशल मीडिया से सारा अली खान और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को शुभमन गिल की गर्ल फ्रेंड ठहराया गया है तो जानते है रियल में क्या है
सारा तेंदुलकर : सोशल मीडिया और कई सारे फैंस के मुताबिक सारा तेंदुलकर और शुभमन एक दूसरे को डेट कर रहे है और कई सारी पार्टियों में भी एक साथ होते है, पर अभितक शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने इसके बारे में कोई भी बात बताई नहीं है कि वो एकदूसरे को डेट करते है.
सारा अली खान : कई सारे अहेवालों के अनुसार शुभमन गिल और सारा अली तेंदुलकर एक दूसरे से कनेक्टेड है और वो कई बार डेट पे भी जाते है, इस बात का सफाया देते हुए सारा अली खान ने एक टीवी शो में कहा था कि शुभमन सारा तेंदुलकर की बजाय उनको डेट कर रहे है, इस बात से तो यह पता चलता ही की वो दोनों का कोई तो कनेक्शन है, पर दोनों ने अभितक उनकी यह रिलेशनशिप के बारे में खुलके बात नहीं की है.
शुभमन गिल के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Shubman Gill Life)
शुभमन गिल के बारे में कई सारे रोचक तथ्य है जो इस तरह है
• गिल का जन्म एक छोटे से गांव में हुआ था, इनके पिता का सपना था कि उनका बेटा बड़ा बनकर एक बड़ा क्रिकेटर बने, गिल को भी बचपन से क्रिकेट में रुचि थी इसीलिए उनके पिता ने अपना गांव छोड़कर शहर में चले गए और गिल की अच्छी सी क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन करवा के क्रिकेट करियर के लिए आगे बढ़ाया.
• गिल के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनको अंडर 16 में डेब्यू करने को मिला, उस सीरीज के भी अच्छे प्रदर्शन की वजह से उनको अंडर 19 में डेब्यू करने का मौका मिला और साल 2018 में आईपीएल टीम कोलकाला नाइट राइडर्स की टीम से आईपीएल करियर में डेब्यू करने का मौका मिला.
• अगर शुभमन गिल के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने वन डे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
• गिल साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे मैच में 208 रन की पारी खेलकर दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए.
• शुभमन गिल अपनी टाइमिंग की वजह से बहुत ही जाने जाते है क्योंकि वो हर एक शॉट को ताकत कम और टाइमिंग से ज्यादा खेलते है क्योंकि टाइमिंग में उनको ज्यादा ताकत का इस्तेमाल ना करना पड़े इसीलिए.
• शुभमन गिल की लोकप्रियता भी बहुत है इनको युवा लड़कियां ज्यादा पसंद करती है, वो कई लड़कियों के क्रश भी है और उनको इंस्टाग्राम पर कई लाखों फॉलोअर्स भी है.
FAQs
Q : शुभमन गिल कौन है?
Ans : शुभमन गिल एक भारतीय दाएँ हाथ का बल्लेबाज है.
Q : शुभमन गिल के वन डे मैच में टोटल रन कितने हैं?
Ans : 2775
Q : शुभमन गिल की उम्र कितनी है?
Ans : 25 साल
यहाँ भी पढे: